[gtranslate]

Colospa Tablet कोलोस्पा टैबलेट: इस्तेमाल फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह दवा डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है। यह दवा आंत की मांसपेशियों को आराम देकर पेट की ऐंठन को ठीक करने में मदद करती है। इसे ऐबट नाम की कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें मेबेवेरीन 135mg का कंपोजीशन किया गया है। पेट के मर्ज के लिए अधिकतम यही दवा उपयोग में लाई जाती है।

  • निर्माता कंपनी – ऐबट कंपनी
  • दवा के घटक – मेबेवेरीन 135mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

कोलोस्पा टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. कोलोस्पा टैबलेट के फायदे (Benefits of Colospa Tablet)
  2. कोलोस्पा टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Colospa Tablet)
  3. कोलोस्पा टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Colospa Tablet?)
  4. कोलोस्पा टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Colospa Tablet?)
  5. कोलोस्पा टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

कोलोस्पा टैबलेट के फायदे (Benefits of Colospa Tablet)

इस दवा का उपयोग इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम बड़ी आंत का एक रोग है। जिसमें लंबे समय के लिए प्रबंध की आवश्यकता होती है। इस रोग में बार-बार दस्त लगना, सूजन, पेट फूलना, ऐंठन और पेट दर्द होने की संभावना लगी रहती है। यह दवा इस सभी रोगों के लक्षणों को आराम देने का काम करता है। ऐसे रोगों में इसका इलाज करने के लिए इस दवा को दूसरी दवा के साथ मिलाकर ही इसका उपयोग किया जाता है। जब तक रोग पूरी तरह से खत्म ना हो जाये तब तक इसका उपयोग करते रहना है। इसका ज्यादा लाभ लेने के लिए डॉक्टर की सलाह की अनुसार ही लेना जरूरी है। इसके लिए भरपूर आहार लें। साथ ही तेल या मसालेदार भोजन से जितना बचा जा सके उतना ही बेहतर है।

कोलोस्पा टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Colospa Tablet)

इस दवा का उपयोग करने पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसके साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पडती है। इस दवा के नियमित रूप से लेने से ही इसके साइड इफेक्ट खुद ही खत्म हो जाते हैं। यदि इससे होने वाले दुष्प्रभाव बने रहते हैं या इसके लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो ऐसे समय में डॉक्टर की सलाह लेनी बेहद जरूरी है। इस दवा के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निम्न है-

कोलोस्पा टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Colospa Tablet?)

इस दवा की खुराक को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें। इस दवा को चबाकर या काटकर नहीं लेना है। ब्लकि इसे साबुत निगलना है। इसे तोड़कर या कुचलकर लेने में तकलीफ हो सकती है। क्योंकि यह कड़वी होती है। दवा का ओवरडोज नहीं लेना है। इससे मरीज में घातक परिणाम आ सकते हैं। उम्र और बीमारी के हिसाब से हर मरीज की स्थिति अलग हो सकते हैं। दवा को भूखे पेट ही लेना चाहिए। भूखे पेट दवाई लेने पर ही यह सही ढंग से असर करती है। इस दवा को नियमानुसार ही लेना डॉक्टरों ने बेहतर बताया है। दवा को खरीदने से पहले ही पैकेट पर लिखी जानकारी को सही ढंग से पढ़ लेना चाहिए और एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए। मरीज को जल्दी स्वस्थ होने के लिए दवा को नियमित से लेना चाहिए। अगर दवा के उपयोग से किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाँए। दवा का सेवन दिन में एक या दो बार ही करना है इससे ज्यादा सेवन ना करें।

कोलोस्पा टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Colospa Tablet?)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखना बेहद जरूरी है। इसे धूप, गीली जगह और पानी से बचाकर रखना चाहिए, जिससे पानी से यह खराब ना हो। इस दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना जरूरी है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। दवा को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, जब तक इसका निर्देश नहीं दिया गया हो। जब इलाज पूरा हो जाता है और दवा बच जाये तो ऐसी परिस्थिति में इस टैबलेट को नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेनी चाहिए। दवा को नाली या इधर-उधर ना फेंके।

कोलोस्पा टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(सुरक्षित)
कोलोस्पा टैबलेट के साथ शराब का सेवन करना सुरक्षित है। इसका सेवन करने से कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पडता है।
गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित है। इस दौरान इसका उपयोग करने पर बच्चे पर हानिकारक प्रभाव होने के साक्ष्य मिले हैं। कुछ जानलेवा परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवा की सलाह तब देते हैं जब इससे होने वाली हानि से कहीं ज्यादा इसके लाभ हों। कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(सुरक्षित)
इस दवा का सेवन करते हुए ड्राइविंग करना सुरक्षित है। इससे गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
किडनी
(सुरक्षित )
किडनी से पीड़ित मरीजों के लिए यह दवा सुरक्षित है। ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध हैं कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक कम या ज्यादा करने की जरूरत पडी हो। कृपया उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
किडनी की गंभीर समस्या वाले रोगियों को इस दवा का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए।
लिवर
(सुरक्षित)
लिवर से पीड़ित मरीजों के लिए यह दवा सुरक्षित है। ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध हैं कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक कम या ज्यादा करने की जरूरत पडी हो। कृपया उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
लिवर की गंभीर समस्या वाले रोगियों को इस दवा का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स