[gtranslate]

Imupeg 6mg Injection इमपेग 6mg इन्जेक्शन: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह इन्जेक्शन डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही प्रयोग किया जाता है। इस इन्जेक्शन का उपयोग कीमोथेरेपी के बाद होने वाले संक्रमण के रोकथाम के लिए किया जाता है। यह एक ग्रोथ फैक्टर है जो बोन मैरो को सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए के लिए प्रेरित करता है। ये कोशिकाएं शरीर को इन्फेक्शन से सुरक्षित रखती हैं। इस दवा का उत्पादन ऐबट कंपनी ने किया है। जिसमें पेग्फिलग्रास्टिम 6mg का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी- ऐबट
  • दवा के घटक- पेग्फिलग्रास्टिम 6mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में स्टोर करें

इमपेग 6mg इन्जेक्शन से जुड़ी जानकारी

  1. इमपेग 6mg इंजेक्शन के फायदे और इस्तेमाल (Uses And Benefits of Imupeg 6mg Injection)
  2. इमपेग 6mg इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Imupeg 6mg Injection)
  3. इमपेग 6mg इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Imupeg 6mg Injection?)
  4. इमपेग 6mg इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Imupeg 6mg Injection?)
  5. इमपेग 6mg इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Imupeg 6mg Injection)

इमपेग 6mg इंजेक्शन के फायदे और इस्तेमाल (Uses And Benefits of Imupeg 6mg Injection)

इमपेग 6mg इंजेक्शन शरीर में इम्यून सिस्टम को संतुलित करके, सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बढ़ाता है। सफेद रक्त कोशिकाएं वे कोशिकाएं हैं जो इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं। यह दवा असरदार है और मेडिकल देखरेख में इसका इस्तेमाल किया जाता है। संक्रमण की रोकथाम के लिए भीड़ में जितना हो सके उतना बचना चाहिए। साथ ही हाथों को बार-बार धोना जरूरी है। इसके उपयोग के साथ-साथ डॉक्टर का निर्देश भी मानना चाहिए। जब तक डॉक्टर के द्वारा सलाह ना दी जाए तब तक बहुत सारे तरल पदार्थ लें।

इमपेग 6mg इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Imupeg 6mg Injection)

इस इंजेक्शन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, नियमित रूप से लेने पर इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते है। यदि इसके उपयोग के बाद लक्षण बिगड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इमपेग 6mg इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Imupeg 6mg Injection?)

इमपेग 6mg इन्जेक्शन को खुद से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे डॉक्टर के निर्देश द्वारा डॉक्टर या नर्स के द्वारा लगाया जायेगा। खुद से उपयोग करने पर यह जोखिम भरा हो सकता है। मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली जानकारी के आधार पर ही यह इमपेग 6mg इंजेक्शन की खुराक दी जाती है। यदि मरीज उस दौरान कोई दूसरी दवा ले रहा हो तो उसे डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। इसका ज्यादा डोज नहीं लेना चाहिए। इसकी ज्यादा डोज लेने से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। दवा लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

इमपेग 6mg इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Imupeg 6mg Injection?)

इमपेग 6mg इंजेक्शन को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। इंजेक्शन को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होती है। इंजेक्शन को डिंकपोज करने के लिए अपने किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

इमपेग 6mg इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Imupeg 6mg Injection)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इमपेग 6mg इन्जेक्शन का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। इंसानों से जुड़े सीमित हैं लेकिन जानवरों पर किए गए शोधों से पता चलता है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। डॉक्टर पहले इससे होने वाले लाभ और संभावित जोखिम की तुलना करेंगे और उसके बाद ही मरीज को इस इन्जेक्शन के उपयोग की सलाह देंगे। इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।
स्तनपान
(सुरक्षित)
स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग संभवतः सुरक्षित हो सकता है। मानव पर किए गए सीमित शोधों से पता चला है कि यह बच्चे पर कोई गंभीर जोखिम नहीं डालती है।
ड्राइविंग
(सुरक्षित)
इमपेग 6mg इन्जेक्शन के सेवन से गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह बिल्कुल सुरक्षित है।
किडनी
(सुरक्षित)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इमपेग 6mg इन्जेक्शन की खुराक को कम या ज्यादा ना करें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स