[gtranslate]

Gatiquin-P Eye Drop गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप आंख में बैक्टीरियल इन्फैक्शन के इलाज में उपयोग की जाने वाली दो दवाओं का मिश्रण है। यह माइक्रोऑर्गिनिज्म को बढ़ने से रोकता है और इंफेक्शन पैदा करने वाले मौजूदा माइक्रोऑर्गिनिज्म को मारता है। यह आंखों में लालिमा, सूजन और खुजली पैदा करने वाले केमिकल मैसेंजर के रिलीज को भी ब्लॉक करता है। इस दवा को सिप्ला लिमिटेड कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें गैटीफ्लॉक्सासिन 0.3%w/v+ प्रेड्नीसोलोन 1%w/v का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी- सिप्ला लिमिटेड
  • दवा के घटक- गैटीफ्लॉक्सासिन 0.3%w/v+प्रेड्नीसोलोन 1%w/v
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

गैटीक्विन आई ड्रॉप से जुड़ी जानकारी

  1. गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Gatiquin-P Eye Drop)
  2. गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Gatiquin-P Eye Drop)
  3. गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Gatiquin-P Eye Drop?)
  4. गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Gatiquin-P Eye Drop?)
  5. गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Gatiquin-P Eye Drop)

इस दवा को मुख्यतौर पर बैक्टीरियल संक्रमण या गुलाबी आंखों के इलाज के लिए किया जाता है। यह इन्फेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया के विकास को रोककर काम करता है। साथ ही यह आंखें में दर्द, सूजन, लालपन, खुजली आदि से राहत देता है। इसका ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें। इस दवा का उपयोग करने के कुछ समय भीतर ही लक्षणों में सुधार दिखने लगेगा। लेकिन इलके इलाज का पूरा कोर्स करें। ताकि यह वापस ना आए। यह निश्चित रूप से ही इन्फेक्शन को पूरी तरह से खत्म कर देगा।

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Gatiquin-P Eye Drop)

इस आई ड्रॉप से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इसे लेते रहने से दुष्प्रभाव अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • सांस फूलना
  • मिचली आना
  • कॉर्निया में सूजन

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Gatiquin-P Eye Drop?)

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए ही उपयोग की जाती है। इसे डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार केवल प्रभावित आंख में ही डाला जाना चाहिए। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी प्रकार से धो लें। इसका उपयोग करने के बाद हाथ को अपने कान, नाक या मुंह के संपर्क में ना आने पाए इस बात का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस ड्रॉप की बूंद को आंख में डालना चाहिए। दवा मरीज के लिंग, आयु और वर्तमान बीमारी के अनुसार ही दी जाती है, इसलिए अपने मन से इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। इस दवा को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा डालना भूल गए हैं, तो कुछ समय बाद इसे डाल सकते हैं।

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Gatiquin-P Eye Drop?)

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप में नहीं रखना चाहिए। इस गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना है। दवा को रूम के ही टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की अनहोनी से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेंकना है। इसके लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह बेहत जरूरी है।

गैटीक्विन-पी आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। जानवरों पर किए गए शोधों से पता चलता है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। डॉक्टर पहले इससे होने वाले लाभ और जोखिमों की तुलना करेंगे और उसके बाद ही इसे लेने की सलाह देंगे।
स्तनपान
(सावधानी)
स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। जब तक मां का इलाज पूरा नहीं हो जाता और दवा उनके शरीर से पूरी तरह बाहर नहीं निकल जाती तब तक स्तनपान ना करांए।
ड्राइविंग
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस दवा का उपयोग करने के तुरंत बाद आंखों की रोशनी थोड़े समय के लिए धुंधली हो सकती है। ऐसे में तब तक गाड़ी ना चलांए जब तक सब कुछ साफ ना नजर आने लगे।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स