[gtranslate]

माइग्रेन

माइग्रेन को अधकपारी भी कहते हैं। क्योंकि ये सिर के केवल आधे भाग में ही होता है। माइग्रेशन का दर्द इतना असहनिय होता है कि ये व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति को भी खत्म कर देता है। अगर आप या आपके घर में कोई इस तरह की समस्या से पीड़ित है तो टेंशन की कोई बात नहीं है। आप इस सेक्शन में माइग्रेन से संबंधित एलोपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार जान सकेंगे। जिसकी सहायता से आप बिना पैसे खर्च किए घर में ही माइग्रेन का बेहतर इलाज कर पाएंगे।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    यहां जाने माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है

    माइग्रेन को अधकपारी भी कहते हैं। हमारे शरीर में ये रोग तब लगता है जब हम किसी चीज़ के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं। अगर आप रोज़ाना किसी चीज़ के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा सोचते हैं तो बहुत ही आसानी से आप भी इस रोग के शिकार हो सकते हैं। माइग्रेन क्या है? माइग्रेन(migraine) का इलाज करने से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि माइग्रेन होता क्या है? तो बता दे…

    क्यों पड़ता है माइग्रेन अटैक? माइग्रेन के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

    आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन और टेंशन के कारण माइग्रेन की समस्या होना आम बात है। पहले आपने देखा होगा की ऐसी कोई भी शिकायत केवल उम्रदराज लोगों में ही सुनने को मिलती थी लेकिन आजकल बच्चों में भी इतनी डिप्रेशन और टेंशन देखी जाती है कि वो भी इस रोग से अछुते नहीं रह पाएं है। माइग्रेशन का दर्द इतना भयानक होता है कि व्यक्ति सोचने समझने की शक्ति खोने लगता है।…