[gtranslate]

Irivisc Eye Drop इरिविस्क आई ड्रॉप: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

इरिविस्क आई ड्रॉप एक कृत्रिम आँसू है जिसका उपयोग आंखों में सूखेपन को राहत देने के लिए किया जाता है। यह आंखों में नमीं बनाए रखने के लिए पर्याप्त आंसू न बन पाने के कारण हो सकता है। यह आंखों में हुई जलन को शांत करने में मदद करता है। इस दवा का निर्माण इंडोको रेमेडीज़ लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस दवा में कार्बोक्सीमिथाइलसेलुलोज 0.5%w/v का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी- इंडोको रेमेडीज़ लिमिटेड
  • दवा के घटक- कार्बोक्सीमिथाइलसेलुलोज 0.5%w/v
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

इरिविस्क आई ड्रॉप से जुड़ी जानकारी

  1. इरिविस्क आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Irivisc Eye Drop)
  2. इरिविस्क आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Irivisc Eye Drop)
  3. इरिविस्क आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Irivisc Eye Drop?)
  4. इरिविस्क आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Irivisc Eye Drop?)
  5. इरिविस्क आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

इरिविस्क आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Irivisc Eye Drop)

आमतौर पर आंखें आसानी से और सुविधाजनक तरीके से घूमने में मदद करने के लिए तथा धूल और अन्य कणों को हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में आंसूओं का उत्पादन करती है। यदि वह पर्याप्त आंसू नहीं बन पाते हैं तो वह सूखी, लाल और दर्द भरी हो सकती है। इरिविस्क आई ड्रॉप आंखों को लुब्रिकेटेड रखता है और उनमें किसी भी प्रकार की ड्राइनेस और दर्द से राहद दे सकता है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए। इस दवा को नियमित रूप से किया जाना चाहिए। नियमित रूप से उपयोग किये जाने पर ही यह दवा असरदार है। यह कम समय में ही अपना काम करना शुरू कर देती है। इस दवा के नियमित प्रयोग से आंखों से सूखापन बहुत जल्द ठीक हो जाता है। यह दवा काफी प्रभावी और असर दार है। आंखों में सूखेपन वाले मरीज को डॉक्ट्रस इसी दवा के उपयोग की सलाह देते हैं।

इरिविस्क आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Irivisc Eye Drop)

इस आई ड्रॉप से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इसे लेते रहने से दुष्प्रभाव अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • आंखों में दर्द
  • आंखों में जलन
  • आंखों में परेशानी
  • आंखों में खुजली

इरिविस्क आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Irivisc Eye Drop?)

इरिविस्क आई ड्रॉप केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए ही उपयोग की जाती है। इसे डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार केवल प्रभावित आंख में ही डाला जाना चाहिए। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी प्रकार से धो लें। इसका उपयोग करने के बाद हाथ को अपने कान, नाक या मुंह के संपर्क में ना आने पाए इस बात का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस ड्रॉप की बूंद को आंख में डालना चाहिए। दवा मरीज के लिंग, आयु और वर्तमान बीमारी के अनुसार ही दी जाती है, इसलिए अपने मन से इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा डालना भूल गए हैं, तो कुछ समय बाद इसे डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ नहीं लेना चाहिए।

इरिविस्क आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Irivisc Eye Drop?)

इरिविस्क आई ड्रॉप को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप में नहीं रखना चाहिए। इस इरिविस्क आई ड्रॉप को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना है। दवा को रूम के ही टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की अनहोनी से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

इरिविस्क आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इरिविस्क आई ड्राप के इस्तेमाल के कुछ देर बाद ही नज़र में धुंधलेपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में तब तक गाड़ी नहीं चलानी चाहिए जब तक कि आंखों से पूरी तरह साफ दिखाई ना दे जाये।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स