[gtranslate]

COREX DX कोरेक्स डीएक्स फायदे, नुकसान और साइड़ इफेक्ट

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

कोरेक्स डीएक्स एक तरह का सीरप है जो सूखी खाँसी से निजात दिलाने के लिए उपयोग किया जाता है। सूखी खाँसी आमतौर पर फ्लू, एलर्जी या ठंड के कारण होता है। और यह गले की खुजली से जुड़ा होता है। कोरेक्स डीएक्स खाँसी को दूर करने व गले की खुजली को खत्म करने में भी राहत देता है। यह सीरप फाइजर लिमिटेड़ कंपनी द्वारा तैयार किया जाता है। जिसमें क्लोरफेनीरामिन मेलेट (4 mg/5ml) व डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाय्ड्रोब्रोमाइड (10 mg/5ml) का संयोजन होता है। यह सीरप आँख से पानी आना, नाक बहना, छींक आना, गले में जलन जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

  • निर्माता कंपनी –Pfizer limited
  • दवा के घटक – क्लोरफेनीरामिन मेलेट (4 mg/5ml)+डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाय्ड्रोब्रोमाइड (10 mg/5ml)
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

कोरेक्स डीएक्स से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी

  1. कोरेक्स डीएक्स के फायदे (Benefits of Corex Dx)
  2. कोरेक्स डीएक्स के साइड इफेक्ट (Side Effects of Corex Dx)
  3. कोरेक्स डीएक्स का प्रयोग कैसे करें? (How to use Corex Dx)
  4. कोरेक्स डीएक्स को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Corex Dx)
  5. कोरेक्स डीएक्स से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

कोरेक्स डीएक्स के फायदे ( Benefits of Corex Dx) –

आमतौर पर ठंड लगने, फ्लू होने या जुकाम होने के कारण गले में रूखापन व खुजली हो जाती है। जिसे सूखी खाँसी कहते हैं। कोरेक्स डीएक्स सूखी खाँसी को खत्म करने व गले की खुजली को भी खत्म करने में काम आता है। यह सीरप एलर्जी के लक्षणों जैसे आँख में पानी आना, नाक बहना, या गले की खराश को आसानी से खत्म करने में सहायता करता है। यह सीरप सुरक्षित और प्रभावी है। इसका अच्छा लाभ यह है कि कोरेक्स डीएक्स कुछ ही मिंटो के भीतर अपना काम शुरू कर देता है। और आपको कम समय में ही एलर्जी के लक्षणों जैसी बीमारियों से राहत देता है। इस सीरप को डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पर्ची के अनुसार ही लें और जब तक आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता इसका इस्तेमाल बंद ना करें।

कोरेक्स डीएक्स के साइड इफेक्ट ( Side Effects Of Corex Dx)

सामान्य तौर पर यह पाया गया है कि इस दवा के साइड इफेक्ट्स अपने आप ही खत्म हो जाते हैं, बस इसे रोजाना की जीवनशैली से जोड़ना होगा। फिर भी अगर दवा से कुछ एलर्जी या अन्य साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची निम्न है।

कोरेक्स डीएक्स का प्रयोग कैसे करें ? (How to use Corex Dx)

इस सीरप की खुराक और मापन के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें। डॉक्टर द्वारा बताये गयी मात्रा में इसे मांपे और फिर पिएँ। पीने से पहले सीरप को अच्छी तरह हिलाएँ ताकि नीचे बैठा सीरप घुलकर एक समान हो जाये। कोरेक्स डीएक्स को खाना खाने के बाद या खाने से पहले कभी भी ले सकते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो इसे रोजाना निश्चित पर लेना ही सेहत के लिए ठीक बताया गया है।
सीरप को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही तरीके से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को चेक कर लें। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। कोरेक्स डीएक्स का उपयोग करते हुए अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

कोरेक्स डीएक्स को स्टोरेज कैसे करें ? (How to Store Corex Dx)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखना चाहिए। दवा को फ्रिज में तब तक नहीं रखें जब तक इसकी सलाह नहीं दी गई हो। इस सीरप को पानी वाली जगह और तेज धूप दोनो से बचाकर रखें। सीरप को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। अगर मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है तो खाली शीशी को खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे वातावरण और जानवरों को हानि हो सकती है।

कोरेक्स डीएक्स से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
कोरेक्स डीएक्स का सेवन करते हुए एल्कोहल का सेवन करना सुरक्षित नहीं है। ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर से इसकी सलाह कर लें।
गर्भावस्था
(असुरक्षितं)
गर्भावस्था की स्थिति में कोरेक्स डीएक्स का इस्तेमाल करना असुरक्षित है। डॉक्टरों और विशषज्ञों की मानें तो यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। ऐसे समय में इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोरेक्स डीएक्स का उपयोग करें।
स्तनपान
(सुरक्षितं)
स्तनपान कराने वाली महिला के लिए यह सीरप बिल्कुल सुरक्षित है। शोधकर्ताओं की मानें तो ऐसे समय में इस सीरप का उपयोग करने पर बच्चे पर कोई गहरा असर नहीं पड़ता है।
ड्राइविंग
(सावधानी)
कोरेक्स डीएक्स के उपयोग से कुछ साइड इफैक्ट्स भी हो सकते हैं। इस सीरप को लेने के बाद गाड़ी चलाने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। जिससे गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
किडनी
(सुरक्षित)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए कोरेक्स डीएक्स का उपयोग सुरक्षित हो सकता है। कम जानकारी के अनुसार इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को सीरप की खुराक को कम या ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस बारे में कृपया एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
लिवर
(असुरक्षित)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरेक्स डीएक्स का उपयोग करने से बचना चाहिए। यह उनके लिए असुरक्षित हो सकती है। उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स