[gtranslate]

क्रैमाफीन सिरप(Cremaffin Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Tassabur B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है क्रेमाफिन-सिरप ? (What is Cremaffin Syrup in Hindi)

क्रेमाफिन दवा पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए उपयोग में लाई जाती है। जैसे- मल को नरम करने, पेट साफ करने के लिए, कब्ज और गैस को दूर करने के लिए डॉक्टर इस दवा के सेवन करने की सलाह देते हैं। मार्केट में क्रेमाफिन (cremaffin) दो प्रकार से मिलती है। एक सिरप के रुप में दूसरा टेबलेट के रुप में।

कीमत – 153.62 रूपए में (225 मि.ली.)
मैन्यूफ्रक्चरर – Abbott India Ltd

क्रेमाफिन-सिरप की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है क्रेमाफिन-सिरप ? (How does Cremaffin Syrup work in Hindi)
  2. क्रेमाफिन-सिरप की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Cremaffin Syrup in Hindi)
  3. क्रेमाफिन-सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Cremaffin Syrup Uses in Hindi)
  4. क्रेमाफिन-सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Cremaffin Syrup Related security warnings in Hindi)
  5. क्रेमाफिन-सिरप की खुराक (Dosage of Cremaffin Syrup in Hindi)
  6. क्रेमाफिन-सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things to Remember while taking Cremaffin Syrup)
  7. क्रेमाफिन-सिरप के फायदे (Benefits of Cremaffin Syrup in Hindi)
  8. क्रेमाफिन-सिरप के नुकसान (Side Effects of Cremaffin Syrup in Hindi)

कैसे काम करती है क्रेमाफिन-सिरप ? (How does Cremaffin Syrup work in Hindi)

क्रेमाफिन सिरप का सेवन करने से वह अंदर जाकर आंतों और मांसपेशियों को उत्तेजित करता है। जिससे पेरिस्टलसिस हो जाता है। इससे मल चिकना और नरम होने लगता है और शरीर से सामग्री को बाहर निकालता है। क्रेमाफिन सिरप (syp cremaffin) में लिक्विड पैराफिन, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड और सोडियम पिकोसल्फेट होते हैं। सिरप में मौजूद पैराफिन मल के पानी और वसा को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है। सोडियम पिकोसल्फेट से आंतो की मांसपेशियां उत्तेजित होती है। जबकि मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड आंतों में पानी को कायम रखता है और मल को नरम करता है। इसी के साथ क्रेमाफिन पेट के एसिड को बेअसर करने का काम करता है।

क्रेमाफिन-सिरप की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Cremaffin Syrup in Hindi)

क्रेमाफिन-सिरप (cremaffin composition) इन दोनों के संयोजन से मिलकर बनी है-

  • Milk of Magnesia
  • Liquid Paraffin

डॉक्टर चेकअप करके ही रोगी को इस सिरप को पीने की सलाह देते हैं। साथ ही वह रोगी की आयु, मानसिक स्थिति, एलर्जी और स्वास्थ्य स्थिति को जानकर ही व्यक्ति को क्रेमाफिन देते हैं।

क्रेमाफिन-सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Cremaffin Syrup Uses in Hindi)

आप क्रेमाफिन-सिरप (syrup cremaffin) का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • कब्ज (Constipation)
  • कोलोनोस्कोपी (Colonoscopy)
  • अनुचित बाउल गतिविधि (Inappropriate Bowl Activity)
  • एसिड न्यूट्रलाइज़र (Acid neutralizer)
  • अपच (Indigestion
  • पेट के अल्सर (Stomach ulcers)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    क्रेमाफिन-सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Cremaffin Syrup Related Security Warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भावस्था के दौरान अक्सर गैस और कब्ज जैसी समस्या हो जाती है। जिसके लिए आप क्रेमाफिन-सिरप (cremaffin in pregnancy) का इस्तेमाल कर तो सकती हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह से लें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान करवाने वाली महिलाएं इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ड्राइविंग से पहले इस सिरप (cremaffin dosage) को बिल्कुल ना पीएं। ऐसा करना आपके लिए असुरक्षित है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    जिन लोगों को लिवर संबंधित समस्या है वो डॉक्टर की सलाह से ही इस सिरप का सेवन करें।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी के रोगी को अक्सर पेट संबंधित समस्या होने लगती है ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह की इस सिरप (cremafin) का सेवन ना करें।

    क्रेमाफिन-सिरप की खुराक (Dosage of Cremaffin Syrup in Hindi)

    • क्रेमाफिन-सिरप (cremaffin syrup dosage) की सामान्य खुराक 3 से 5 साल के बच्चों को 1-1 चम्मच देनी होती है।
    • 5 से 12 साल के बच्चों को 1 से 2 चम्मच सिरप देने होते है।
    • 12 साल से अधिक आयु के बच्चों और वयस्कों को 1 बड़ा चम्मच सिरप लेना चाहिए।
    • बच्चों को क्रेमाफिन-सिरप देने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

    क्रेमाफिन-सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember While Taking Cremaffin Syrup)

    • क्रेमाफिन सिरप का सेवन कुछ खाकर ही करें।
    • क्रेमाफिन सिरप को ठंडी, नमी रहित जगह पर 25 डिग्री से नीचे के तापमान पर रखना चाहिए।
    • बच्चों को इस दवा से दूर रखें।

    क्रेमाफिन-सिरप के फायदे (Benefits of Cremaffin Syrup in Hindi)

    • क्रेमाफिन-सिरप (cremaffin syrup uses) के सेवन के कुछ ही घंटों के पश्चात् आपको दवा का असर देखने को मिलता है।
    • इसकी दोनों खुराकों के बीच कम से कम 4 से 6 घंटों का समय अंतराल होना चाहिए।
    • इससे पेट संबंधित अधिकत्तर परेशानियां दूर होती है। यह कई समस्याओं के लिए उपयोग में लाने वाला सिरप है।

    क्रेमाफिन-सिरप के नुकसान (Side Effects of Cremaffin Syrup in Hindi)

    क्रेमाफिन-सिरप से आपको कई नुकसान पहुंच सकते है। हालांकि इसके दुष्प्रभाव (cremaffin syrup side effects) काफी कम होते है। यह दवा कई प्रकार के सिरपों और टेबलेट के रुप में मार्केट में उपलब्ध है, इसलिए इसके फायदों के साथ नुकसानों की पहचान करना आपके लिए जरूरी है।

    • पेट दर्द
    • चक्कर आना
    • मतली
    • उल्टी
    • अतिसार
    • निर्जलीकरण
    • थकान

    डॉक्टर तस्सबुर ने दिए Cremaffin Syrup से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मेरा बेबी अभी 6 महीने का है क्या मैं इस सिरप का सेवन कर सकती हूं ?

    क्रेमाफिन-सिरप (cremaffin syrup uses in hindi) स्तनपान करने वाली महिलाओं को नहीं करना चाहिए। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

    • शराब के साथ क्रेमाफिन सिरप का सेवन कर सकते हैं ?

    क्रेमाफिन सिरप का सेवन शराब के साथ नहीं किया जा सकता। इससे साइडडिफेक्ट्स का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसके लिए डॉक्टर से बात जरूर करें।

    • क्रेमाफिन सिरप पीने के साथ किसी तरह के खाद्य पदार्थ का परहेज करना चाहिए ?

    नहीं, आप किसी तरह का कोई परहेज ना करें, लेकिन हेवी खान-पान और बाहरी खाने-पीने से बचें।

    • क्रेमाफिन सिरप लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं ?

    हां ड्राइविंग तो कर सकते हैं, क्योंकि क्रेमाफिन सिरप आपकी ड्राइव क्षमताओं को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता। यदि फिर भी आपको उनींदापन या चक्कर आने लगे तो आप ड्राइविंग कतई ना करें।

    • मेरी बीवी अभी गर्भवती है। उसको अक्सर गैस और कब्ज की समस्या अधिकत्तर रहती है ऐसे में उसको इस दवा का सेवन करना सुरक्षित है ?

    नहीं, आप किसी भी प्रकार की दवा या सिरप (cremaffin syrup dzose) अपनी बीवी को देने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। भले ही इस सिरप का दुष्प्रभाव कम होता है, लेकिन आपकी बीवी की कोख में पल रहा बच्चा उससे प्रभावित हो सकता है।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    वासोग्रेन टैबलेट(Vasograin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नूरोकाइंड-एलसी टैबलेट(Nurokind Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    बैंडी-प्लस टैबलेट(Bandy Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मेफटेल-फोर्टे टैबलेट(Meftal Forte Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ऑफ़लाक्स ऑज़ टैबलेट(Oflox Oz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स