[gtranslate]

Gardenal syrup गार्डेनल सीरप – फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह एक डॉक्टर के पर्चे का सीरप है। इसे लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची होनी जरूरी है। आमतौर पर यह सीरप मिर्गी के दौरे का इलाज करने व इसकी रोकथाम के लिए किया जाता है। इस सीरप को ऐबट इंडिया लिमिटेड़ ( Abbott India Ltd.) द्वारा बनाया गया है। जिसमें फेनोबेरबिटोन 20mg का संयोजन होता है। यह मुख्य रूप से नींद लाने का भी कार्य करता है। यह दिमाग की गतिविधियों को धीमी कर देता है जिससे आपको नींद या चक्कर आने की संभावना लगी रहती है।

  • निर्माता कंपनी –ऐबट इंडिया लिमिटेड
  • दवा के घटक – फेनोबेरबिटोन 20mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

गार्डेनल सीरप से जुडे कुछ अहम तथ्य

  1. गार्डेनल सीरप के फायदे (Benefits of Gardenal syrup)
  2. गार्डेनल सीरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Gardenal Syrup)
  3. गार्डेनल सीरप का इस्तेमाल (Uses of Gadenal Syrup)
  4. गार्डनल सीरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Gardenal Syrup?)
  5. गार्डेनल सीरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

गार्डेनल सीरप के फायदे (Benefits of Gardenal syrup)

गार्डेनल सीरप दिमाग की गतिविधियों को कम कर देता है। जो कि दौरे होने का कारण होती हैं। इस सीरप का उपयोग करने पर एक अलग प्रकार की शक्ति शरीर के अंदर आ जाती है। जिसके बाद व्यक्ति वह काम भी कर लेता है जिसे करने से उसे डर लगता हो। यह दवा अपना असर दिखाने में एक हफ्ते का समय ले लेती है। दवा को रोजाना लेते रहना चाहिए भले ही आप खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हों। जब तक डॉक्टर इसे बंद करने की सलाह ना दे तब तक के लिए आपको इसका उपयोग करना है। इसका सबसे मुख्य लाभ मिर्गी के दौरे में मिलता है।

गार्डेनल सीरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Gardenal Syrup)

इस दवा के नियमित रूप से लेने पर आमतौर पर इसके साइड इफैक्ट खुद ही ठीक हो जाते हैं। इसके लिए किसी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसी स्थिति में यदि इसके उपयोग के दौरान कोई साइड इफैक्ट होते हैं और वह लंबे समय तक बने रहते हैं या उनके लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो ऐसे समय में आप डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का उपयोग करें।

गार्डेनल सीरप के सामान्य साइड इफेक्ट की सूची निम्न प्रकार है

गार्डेनल सीरप का इस्तेमाल (Uses of Gadenal Syrup)

इस सीरप की खुराक और मापन के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें। डॉक्टर द्वारा बताये गयी मात्रा में इसे मांपे और फिर पिएँ। पीने से पहले सीरप को अच्छी तरह हिलाएँ ताकि नीचे बैठा सीरप घुलकर एक समान हो जाये। गार्डेनल सीरप को खाना खाने के बाद या खाने से पहले कभी भी ले सकते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो इसे रोजाना निश्चित पर लेना ही सेहत के लिए ठीक बताया गया है।
सीरप को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही तरीके से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को चेक कर लें। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। गार्डेनल सीरप का उपयोग करते हुए अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

गार्डनल सीरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Gardenal Syrup?)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखना चाहिए। दवा को फ्रिज में तब तक नहीं रखें जब तक इसे रखने की सलाह नहीं दी गई हो। इस सीरप को पानी वाली जगह और तेज धूप दोनो से बचाकर रखना है। गार्डेनल सीरप को बच्चों और जानवरों की पहुंच से बिल्कुल दूर रखें। इसके उपचार के बाद यदि मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है तो खाली शीशी को खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे वातावरण और जानवरों को हानि हो सकती है।

गार्डेनल सीरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस सीरप के साथ शराब पीना सुरक्षित नहीं है। इस मामले में मरीज को डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या से बचा जा सके।
गर्भावस्था
(असुरक्षितं)

गर्भावस्था की स्थिति में गार्डेनल सीरप का इस्तेमाल करना असुरक्षित है। डॉक्टरों और विशषज्ञों की मानें तो यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। कुछ जानलेवा परिस्थितियों में डॉक्टर इसके उपयोग की सलाह तब देतें हैं जब इससे होने वाली हानि से कहीं ज्यादा लाभ हो। ऐसी परिस्थिति में इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

गर्भावस्था के दौरान इस दवा का सेवन करना असुरक्षित है। क्योंकि इससे बच्चे पर खतरा होने की पूरी संभावना है। डॉक्टर इसके सेवन की सलाह तब देते हैं जब इससे होने वाली हानि से कहीं ज्यादा इसके लाभ हों।
स्तनपान
(असुरक्षितं)
गार्डेनल 20mg सीरप स्तनपान करने वाली महिला के लिए असुरक्षित है। डॉक्टर्स और विशेषज्ञों की मानें तो यह सीरप माँ के दूध में मिलकर बच्चे को हानि पहुँचा सकता है। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका प्रयोग करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन करना घातक हो सकता है।
किडनी
(सावधानी)
किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को गार्डेनल सीरप का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस सीरप को उपयोग करने में कुछ बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं। यदि किसी मरीज को किडनी की गंभीर समस्या है तो उसे सीरप के इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
लिवर
(सावधानी)
लिवर की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को गार्डेनल सीरप का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस सीरप को उपयोग करने में कुछ बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं। यदि किसी मरीज को किडनी की गंभीर समस्या है तो उसे गार्डेनल सीरप के इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स