[gtranslate]

gestin tablet : जेस्टिन टैबलेट क्या है? जानें उससे जुड़ी सारी जानकारी।

5 मिनट में जानें
Written by Samiksha Mishra

@ Mishra

जेस्टिन टैबलेट का एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल बार बार होने वाले गर्भपात यानी गर्भ का गिर जाना और समय से पहले प्रसव का होना जैसी स्थितियों में किया जाता है। यह दवा एक प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन व्युत्पन्न करने का काम करता है। जिससे गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय को बढ़ने में मदद मिलता है और इसे सिकुड़ने से रोकता है। यदि किसी को प्रारंभिक गर्भावस्था में संकुचन हो रहा है, तो इससे गर्भपात होने है की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। यह गर्भावस्था के 20 सप्ताह से पहले गर्भावस्था का नुकसान है। यह दवा गर्भ में बढ़ते बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए का भी काम करता है। इस दवा के कंपोजिशन की बात की जाए तो इस दवा में एलिलेस्ट्रेनोल नाम का साल्ट पाया जाता है।

  • निर्माता : वाल्टर बशनेल
  • दवा के घटक : एलिलेस्ट्रेनोल ( 5 मि ग्राम)
  • स्टोरेज के निर्देश : 30 डिग्री से कम तापमान पर रखें।

जेस्टिन टैबलेट वॉश से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. जेस्टिन टैबलेट के मुख्य इस्तेमाल और फायदे। Uses And Benefits Of gestin tablet
  2. जेस्टिन टैबलेट के दुष्प्रभाव। Side Effects Of gestin tablet
  3. जेस्टिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use gestin tablet
  4. जेस्टिन टैबलेट किस प्रकार काम करता है। How Does gestin tablet Wash Work?
  5. जेस्टिन टैबलेट से जुडी सुरक्षा सम्बन्धी सलाह। Safety Advise

जेस्टिन टैबलेट के मुख्य इस्तेमाल और फायदे Uses And Benefits Of gestin tablet

यह दवा गर्भाशय की मांसपेशियों को संकुचन से बचाता है और उन्हें रिलैक्स करता है। इस दवा के इस्तेमाल से रक्त वाहिकाएं चौड़ी होती है और गर्भाशय की नरम मांसपेशियों में रक्त प्रवाह और रक्त संचार बढ़ाने का काम करता है। यह दवा समय से पहले होने वाले गर्भपात को रोकता है। इस दवा का अधिकतम लाभ पाने के लिए आपको डॉक्टर द्वारा सुझाए गए अवधि तक दवा लेनी होगी।

इस दवा के मुख्यतः इस्तेमाल नीचे लिखे गए हैं।

समय से पहले प्रसव पीड़ा की समस्या।
समय से पहले प्रसव पीड़ा एक ऐसी समस्या है जिसमें गर्भावस्था के 37 हफ्ते के पहले ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है। जिसके कारण समय से पहले बच्चे का जन्म हो जाता है, और बच्चा स्वास्थ्य नहीं रहता। बच्चे को अनेक शारीरिक बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
बार बार हो रहे गर्भपात का इलाज।
बार बार गर्भपात होना एक ऐसी समस्या है जिसमें गर्भावस्था के 20 हफ्ते में या उससे पहले ही गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था समाप्त हो जाती है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भावस्था का अप्रत्याशित नुकसान होता है। ज्यादातर गर्भपात गर्भावस्था में बहुत जल्दी हो जाते हैं, कभी कभी महिला को यह भी पता नहीं चलता की वह गर्भवती है उसका गर्भपात हो जाता है।

इन स्थितियों में उपयोगी।

  • आवर्ती गर्भावस्था हानि।
  • बार बार गर्भपात का होना।
  • समय से पहले प्रसव पीड़ा।
    जटिलताएं।

जेस्टिन टैबलेट के दुष्प्रभाव। Side Effects Of gestin tablet

इस दवा के इस्तेमाल में अधिकांश तौर पर साइड इफेक्ट्स या दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते हैं। परंतु इस दवा को खाने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर की सलाह लें। आम तौर पर इस दवा से होने वाले दुष्प्रभाव जो अभी तक पाए गए हैं, वह सुस्ती, सिर दर्द, पेट में दर्द, पेट फूलना, डिप्रेशन, अनचाहे बालों का बढ़ना, थकान, जी मिचलाना, उल्टी होना आदि है।
नियमित रूप से और डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए खुराक के अनुसार इस दवा को लेने से इसके साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है।

दुष्प्रभाव की सूची। List Of Side Effects:

  • सुस्ती
  • सिर दर्द
  • पेट में दर्द
  • पेट फूलना
  • अनचाहे बालों का बढ़ना
  • थकान
  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना

जेस्टिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use gestin tablet?

इस दावा का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करें। इस दवा को लेते वक्त सबसे बड़ी जानी चाहिए वह यह की आपको इस दवा को खाना खाने के बाद ही लेना है। खाली पेट में इस दवा के लेने से पेट से जुड़ी अनेक समस्या हो सकती है। दवा की खुराक पूरी किए बिना दवा को बीच में बंद कर देने से आपको लाभ नहीं मिलेगा। अतः दवा की अवधि पूरी होने तक दवा को समय से लेना आवश्यक है नहीं तो आपको अपने अंदर फिर से चक्कर आने जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
इस दवा को लेने से पहले अगर आपकी पहले से कोई दावा चल रही हो, विजइनल ब्लीडिंग हुई हो या अधूरा गर्भपात हुआ हो और उससे संबंधित कोई दवा पहले से चल रही हो तो ऐसी स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से ये सारी बातें बता देनी चाहिए। क्योंकि इस दवा के इस्तेमाल से आपकी पहले से चल रही दवा का असर कम कर सकता है।

जेस्टिन टैबलेट कैसे काम करता है? How Does gestin tablet Work?

जेस्टिन टैबलेट एक प्रोजेस्टिन नाम का स्त्रियों में पाया जाने वाला हार्मोन है. यह प्लेसेंटा में रक्त का प्रवाह बढ़ाकर तथा भ्रूण को गर्भाशय की लाइनिंग पर स्थापित होने में मदद करके गर्भावस्था को बनाए रखने में मदद करता है. यह गर्भाशय के मांसपेशियों को रिलेक्स करता है जिससे समय से पूर्व प्रसव की रोकथाम होती है.

सुरक्षा संबंधी सलाह। Safety Advise

अल्कोहल
(असुरक्षित)
जेस्टिन टैबलेट के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित बताया गया है। शराब के साथ इस दवा के इस्तेमाल से आपको और भी ज्यादा नींद आ सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में इस दवा का उपयोग ना करें।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें। क्योंकि आपको इस दवा को कब और क्यों लेना चाहिए उसका डॉक्टर बेहतर सुझाव देंगे।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कर रही महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि अभी तक किसी शोध में यह नहीं सिद्ध हो पाया है की स्तनपान के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है या नहीं।
ड्राइविंग
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस दवा के इस्‍तेमाल से सजगता में कमी आ सकती है, ऐसा हो सकता है कि आप ड्राइव करते वक्त जोन आउट हो जाएं, आपकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है, और साथ ही आपको नींद और चक्कर आने की शिकायत हो भी हो सकती है। ऐसे लक्षणों के महसूस होने पर ड्राइव करने से बचें।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को सावधानी के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे मरीजों को दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।
लिवर
(सावधानी बरतें)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दावा लें।

जरूरी सूचना: यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स