[gtranslate]

Hepamerz Injection हेपामर्ज इंजेक्शन : इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट की जानकारी

3 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

हेपामर्ज इंजेक्शन 10 ml अमीनो एसिड से मिलकर बना है । जिसका उपयोग खासतौर पर लिवर रोग के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा लिवर को खतरनाक रासायनिक पदार्थों से बचाकर इसके कामकाज में सुधार करता है।
इस दवा को विन-मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें एल-ऑर्नीथिन एल-एस्परटेट 5mg का कंपोजिशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी –विन-मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक – एल-ऑर्नीथिन एल-एस्परटेट 5mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

हेपामर्ज इंजेक्शन से जुडी तमाम जानकारी

  1. हेपामर्ज इंजेक्शन के फायदे और मुख्य इस्तेमाल (Uses And Benefits of Hepamerz Injection)
  2. हेपामर्ज इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Hepamerz Injection)
  3. हेपामर्ज इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Hepamerz Injection)
  4. हेपामर्ज इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Hepamerz Injection)
  5. हेपामर्ज इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Hepamerz Injection)

हेपामर्ज इंजेक्शन के फायदे और मुख्य इस्तेमाल (Uses And Benefits of Hepamerz Injection)

यह दवा रेडिकल्स नामक हानिकारक रसायनों से लिवर को बचाता है। यह लिवर के स्वास्थ्य में भी सुधार करने का काम करता है। साथ ही लिवर के सामान्य काम को करने में भी मदद करता है। इसे डॉक्टर या नर्स द्वारा इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है। दवा का अधिक लाभ लेने के लिए इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए । दवा को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए और सेहत से जुडे सभी फायदों के लिए, धुम्रपान बंद करे दें, अपने वजन को सही तरीके से बनाए रखें और ज्यादा शराब ना पिएँ। इसके नियमित उपयोग से ही जल्दी स्वस्थ हुआ जा सकता है। इसका उपयोग तब तक बंद ना करें जब तक इसे बंद करने के लिए डॉक्टर मना ना कर दे।

हेपामर्ज इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Hepamerz Injection)

इस इंजेक्शन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, नियमित रूप से लेने पर इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते है। यदि इसके उपयोग के बाद लक्षण बिगड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

कुछ साइड इफेक्ट्स प्रभावी क्षेत्र पर निम्न हो सकते हैं-:

हेपामर्ज इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Hepamerz Injection)

इस इंजेक्शन को आपको खुद इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि डॉक्टर के निर्देश पर ही यह डॉक्टर या नर्स द्वारा आपको लगाया जायेगा। मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली जानकारी के आधार पर ही यह हेपामर्ज इंजेक्शन की खुराक दी जाती है। यदि मरीज उस दौरान कोई दूसरी दवा ले रहा हो तो उसे डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। इसका ज्यादा डोज नहीं लेना चाहिए। इसकी ज्यादा डोज लेने से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। दवा लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

हेपामर्ज इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Hepamerz Injection)

हेपामर्ज इंजेक्शन को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। इंजेक्शन को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होती है। इंजेक्शन को डिंकपोज करने के लिए अपने किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स