[gtranslate]

Homarin Eye Drop होमरिन आई ड्रॉप: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

होमरिन आई ड्रॉप डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग आंखों की जांच से पहले और यूवाइटिस नाम की आंखों की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा आंखों की पुतली को बढ़ाकर काम करती है। साथ ही यह दवा मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में लाली और सूजन को कम कर देता है। इस दवा का निर्माण कलार सहन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। जिसमें कंपनी ने होमेट्रोपाइन 2%w/v का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – कलार सहन प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक- होमेट्रोपाइन 2%w/v
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

होमरिन आई ड्रॉप से जुड़ी जानकारी

  1. होमरिन आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Homarin Eye Drop)
  2. होमरिन आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Homarin Eye Drop)
  3. होमरिन आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Homarin Eye Drop?)
  4. होमरिन आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Homarin Eye Drop?)
  5. होमरिन आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

होमरिन आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Homarin Eye Drop)

इस दवा का मुख्यतौर पर आंखों के स्वास्थ्य और दृष्टि को जानने के लिए आंखों की जांच के लिए कई टेस्ट किए जाते हैं। यह आंखों को कार्य का बेहतर विश्लेषण करने और आंखों की दृष्टि के साथ समस्या पैदा कर सकने वाली किसी भी समस्या का पता लगाने में मदद करता है। यह दवा आंखों की पुतली का आकार बढ़ाने में मदद करती है। जिससे आंखों और इससे संबंधित संरचनाओं की जांच में मदद मिलती है। इस दवा का इस्तेमाल आंखों के विशेषज्ञों द्वारा ही किया जाता है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। दवा का इस्तेमाल तब तक करना है जब तक कि डॉक्टर इसे बंद करने के आदेश ना दे।

होमरिन आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Homarin Eye Drop)

इस आई ड्रॉप के इस्तेमाल से आमतौर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। या अगर कोई साइड इफेक्ट होता भी है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इसे लेते रहने से दुष्प्रभाव अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। अगर फिर भी किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। इसके प्रयोग से होने वाले लक्षण को खुद से ठीक करने की कोशिश ना करें। यह आंखों के लिए जानलेवा हो सकता है। इस दवा के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट्स की सूचि निम्न है-

  • आंखों में जलन
  • आंखों में चुभन
  • सूजन

होमरिन आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use of Homarin Eye Drop?)

होमरिन आई ड्रॉप केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए ही उपयोग की जाती है। इसे डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार केवल प्रभावित आंख में ही डाला जाना चाहिए। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी प्रकार से धो लें। इसका उपयोग करने के बाद हाथ को अपने कान, नाक या मुंह के संपर्क में ना आने पाए इस बात का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस ड्रॉप की बूंद को आंख में डालना चाहिए। दवा मरीज के लिंग, आयु और वर्तमान बीमारी के अनुसार ही दी जाती है, इसलिए अपने मन से इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। दवा का ओवरडोज नहीं लेना है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। दवा का उपयोग दिन में एक या दो बार करना है बार बार नहीं।

होमरिन आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करें ?(How to store of Homarin Eye Drop?)

होमरिन आई ड्रॉप को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक इन्जेक्शन को खराब कर सकती है। साथ ही खराब आई ड्रॉप का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस के ताप पर रखना चाहिए। इस आई ड्रॉप को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। दवा को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है। उपयोग के बाद आई ड्रॉप को डिंकपोज करने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है।

होमरिन आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षितं)
गर्भावस्था के दौरान होमरिन आई डॉप का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। इंसानों से जुड़े शोध सीमित हैं लेकिन जानवरों पर किए गए शोधों से पता चलता है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालती है। डॉक्टर इसके उपयोग की सलाह देने से पहले इससे होने वाले लाभ और जोखिमों की तुलना करेंगे उसके बाद ही इसके उपयोग की सलाह देंगे। कृपया डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
स्तनपान
(सुरक्षितं)
स्तनपान के दौरान इस दवा का इस्तेमाल संभवतः सुरक्षित है। मानव पर किए गए सीमित शोधों से पता चलता है कि यह दवा मां के दूध में नहीं मिलती है और इस दवा के उपयोग से बच्चे पर भी कोई जोखिम नहीं पहुँचता है। ब्रेस्टमिल्क में होमरिन आई ड्रॉप की मात्रा को कम करने के लिए आंख के कोने पर एक मिनट या उससे अधिक समय तक दबाव डालें। फिर एबजॉर्बिट टिश्यु से अतिरिक्त सॉल्यूशन को हटा लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स