[gtranslate]

बवासीर दूर करने के घरेलू उपाय क्या है ?

< 1 मिनट में जानें
Written by Juli Kumari

@ Health Expert

बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो बेहद तकलीफदेह होता है। इस रोग के कारण व्यक्ति का उठना-बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को मल त्यागने में कई तरह की दिक्कतों जैसे दर्द, चुभन, मस्से, घाव और जलन आदि का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहां सवाल ये है कि बवासीर का इलाज कैसे किया जाए। ऐसे में आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप बवासीर का इलाज आराम से कर सकते हैं।

  • हींग- हींग बवासीर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को हींग का सेवन ज़रूर करना चाहिए। इसके लिए रोज़ाना एक गिलास पानी में हींग को घोलकर प्रतिदिन इसका सेवन करें।
  • नारियल तेल- नारियल का तेल एक मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। ऐसे में प्रभावित जगह पर नारियल तेल लगाएं इससे जलन और सूजन की समस्या कम हो जाएगी।
  • पानी पीएं- ज़्यादा पाना पीना सेहत के लिए बहुत पायदेमंद है। बवासीर में भी पानी का अधिक सेवन आपको लाभ पहुंचाएगा। अधिक पानी के सेवन से कब्ज़ बवासीर से छुटकारा मिलता है।
  • आइस पैक- आइस पैक पाइल्स की बीमारी में बहुत लाभदायक माना जाता है। प्रभावित हिस्से पर रोज़ाना आइस पैक से सिकाई करें। दर्द और सूजन में आराम मिलेगा।
  • एलो वेरा- पाइल्स के लिए एलो वेरा बहुत फायदेमंद है। इसके लिए फ्रेश एलोवरा जैल को निकालकर पाइल्स वाले हिस्से में बाहर की तरफ लगाएं।

यदि आप भी बवासीर की समस्या से पीड़ित हैं तो ऐसे में ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खों को ज़रूर आज़माएं।

ये भी पढ़ें – जानिए क्या है बवासीर के लक्षण, कारण और पाइल्स से बचने के उपाय