[gtranslate]

एलसीज़ेड सिरप क्या है? जानें इससे जुडी सारी जानकारी.

5 मिनट में जानें
Written by Samiksha Mishra

@ Mishra

एलसीज़ेड सिरप एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग कई तरह की एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह दवा मुख्य तौर पर बुखार, कंजंक्टिवाइटिस, कुछ त्वचा की रिएक्शन जैसे कि एक्जिमा, हाइव और काटने तथा डंक मारने से हुई रिएक्शन के इलाज के लिए किया जाता है. यह दवा नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, आंखो का जलना, आंखों में पानी आना, सांस लेने में परेशानी होना आदि परेशानियों से आराम देता है। यह दवा हिस्टामाइन और ल्यूकोट्रिन को ब्लॉक करने का काम करता है जो शरीर द्वारा एलर्जी की प्रक्रिया के दौरान उत्पान्न होता है। इस दवा का उपयोग संयोजन दवाइयों के रूप में किया जाता है। जिसका अर्थ यह है कि आपको यह दवा किसी और दवा के साथ लेने की सलाह दी जाती है।
इस दवा की खुराक आपकी उम्र, आपकी स्थिति की गंभीरता, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों पर निर्भर करती है। इस दवा के कंपोजिशन की बात करें तो इस दवा में लेवोसेट्रीजीन (2.5mg/5ml) नाम के साल्ट का इस्तेमाल किया गया है।

  • निर्माता : रैप्रोस फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक : लेवोसेट्रीजीन (2.5mg/5ml)
  • स्टोरेज के निर्देश : 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करें

एलसीज़ेड सिरप से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. एलसीज़ेड सिरप के मुख्य इस्तेमाल और फायदे। Uses And Benefits Of LCZ Syrup
  2. एलसीज़ेड सिरप के दुष्प्रभाव। Side Effects Of LCZ Syrup
  3. एलसीज़ेड सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use LCZ Syrup
  4. एलसीज़ेड सिरप किस प्रकार काम करता है। How Does LCZ Syrup Work?
  5. एलसीज़ेड सिरप को किस प्रकार स्ट्रेस करें? How To Store LCZ Syrup Work?

एलसीज़ेड सिरप के मुख्य इस्तेमाल और फायदे Uses And Benefits Of LCZ Syrup

एलसीज़ेड सिरप एक ऐसी दवा है जिसे एंटीहिस्टामाइन और ल्यूकोट्रियन रिसेप्टर एंटागोनिस्ट के नाम से हम जानते हैं जिसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल बुखार, किसी भी कारण से हुई एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है। जैसे ~ सर्दी खांसी, नाक बहना, नाक बंद होना, छींक आना, आंख जलना, आंख से पानी आना,सर दर्द आदि परेशानियों से आराम पाने के लिए किया जाता है। इस दवा को डॉक्टर द्वारा सुझाए गए खुराक और समय अवधि तक लें। दवा को सही ढंग से लेने से आपको हुई एलर्जी जल्द ही ठीक हो जाएगी। कृपया इस दवा को अपने बीमारी के आधे लक्षण ठीक होने पर ना छोड़ें। यदि आप इस दवा को बीच में छोड़ते हैं तो आपके बीमारी के लक्षण फिर से वापस आ सकते हैं। इस दवा के नियमित और निर्देशित इस्तेमाल से आपको जल्द ही फायदा देखने को मिलता है।

Side Effects Of LCZ Syrup एलसीज़ेड सिरप के दुष्प्रभाव।

इस दवा के इस्तेमाल में अधिकांश तौर पर साइड इफेक्ट्स या दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते हैं। परंतु इस दवा को खाने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर की सलाह लें। आम तौर पर इस दवा से होने वाले दुष्प्रभाव जो अभी तक पाए गए हैं, वह सुस्ती, सिर दर्द, मुंह में सूखापन, थकान, नींद आना आदि है। नियमित रूप से और डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए खुराक के अनुसार इस दवा को लेने से इसके साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है।

दुष्प्रभाव की सूची। List Of Side Effects:

  • सुस्ती
  • सिर दर्द
  • मुंह में सूखापन
  • थकान
  • नींद आना आदि है।

एलसीज़ेड सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use LCZ Syrup

इस दावा का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करें। इस दवा को लेते वक्त सबसे बड़ी सावधानी बरती जानी चाहिए वह यह की आपको इस दवा को खाना खाने के बाद ही लेना है। खाली पेट में इस दवा के लेने से पेट से जुड़ी अनेक समस्या हो सकती है। दवा की खुराक पूरी किए बिना दवा को बीच में बंद कर देने से आपको लाभ नहीं मिलेगा। अतः दवा की अवधि पूरी होने तक दवा को समय से लेना आवश्यक है नहीं तो आपको अपने अंदर फिर से बीमारी के लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

एलसीज़ेड सिरप कैसे काम करता है? How Does LCZ Syrup Work?

एलसीज़ेड सिरप एक स्टिमुलेंट है जो कुछ विशेष प्राकृतिक पदार्थों (एडेनोशाइन और फोस्फोडाईस्टेरेज) के एक्शन को रोकता है.साथ यह एक एंटीहिस्टामाइन दवा के जैसे काम करता है. यह शरीर में केमिकल मैसेंजर (हिस्टामाइन) के प्रभाव को ब्लॉक करके एलर्जी के लक्षणों जैसे खुजली, सूजन और चकत्तों का इलाज करता है.

एलसीज़ेड सिरप को किस प्रकार स्ट्रेस करें? How To Store LCZ Syrup Work?

इसे सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि बच्चों के हाथ ना आए। इसे 30 डिग्री यानी रूम टेंपरेचर पर स्टोर करें। अगर मेडिकल स्टोर से टैबलेट खरीदते समय पैकेजिंग में कोई दिक्कत दिखे तो उसे तुरंत वापस कर दें। इसे सूरज की डायरेक्ट रौशनी में ना रखें। नमी से भी बचाकर रखें। टैबलेट की एक्सपायरी डेट को भी चेक कर लें। जब तक आपको डॉक्टर की तरफ से निर्देश ना दी जाए तब तक इसे ना फेकें। टैबलेट एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

सुरक्षा संबंधी सलाह। Safety Advise

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवा के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित बताया गया है। शराब के साथ इस दवा के इस्तेमाल से आपको और भी ज्यादा नींद आ सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में इस दवा का उपयोग ना करें।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का इस्तेमाल असुरक्षित हो सकता है और गर्भ में पल रहे शिशु पर इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें। कुछ परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवा के सेवन की सलाह देते हैं और कभी कभी मना भी करते हैं। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर के सलाह से ही इस दवा को लें।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कर रही महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि अभी तक किसी शोध में यह नहीं सिद्ध हो पाया है की स्तनपान के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है या नहीं।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
एलसीज़ेड सिरप के इस्‍तेमाल से सजगता में कमी आ सकती है, आपकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है या आपको नींद और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है. इन लक्षणों के महसूस होने पर वाहन न चलाएं।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को सावधानी के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे मरीजों को दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।
लिवर
(सावधानी बरतें)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दावा लें।

जरूरी सूचना: यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स