[gtranslate]

Neopeptine Drops in hindi : बच्चों के लिए इस्तेमाल, फायदे और नुकसान से जुड़ी पूरी जानकारी

5 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

न्यूपेप्टिन ड्रॉप्स (Neopeptine Drops) एक लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध दवा है, जो मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। यह एक प्रकार का डायजेस्टिव एंजाइम है। इस दवा को Raptakos Brett and Limited नामक कंपनी ने बनाया है, जिसमें पपायन, डिल तेल, सौंफ का तेल, करावे ऑयल और अल्फा ऐलिमेज का कॉम्बिनेशन है।
न्यूपेप्टिन का इस्तेमाल बच्चों में पेट की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। निओपेप्टिन खाने को तोड़कर पचाने का काम करती है। यह दवा मसल्स को रिलैक्स करके कोलिक पेन को कम करने का काम करती है। इसमें मौजूद करावे ऑयल में माइल्ड एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। यह दवा पाचन क्रिया को ठीक करके भूख को बढ़ाने का काम करती है।

    • निर्माता कंपनी – Raptakos Brett and Limited

दवा में निम्न कंपोजीशन होते हैं

  • पपायन (Papain 10mg)
  • डिल तेल (Dill Oil 2mg)
  • सौंफ का तेल (Anise Oil 2mg)
  • करावे ऑयल (Caraway Oil 2mg)
  • अल्फा एमिलेज (Alpha Amylase)
  • स्टोरेज के निर्देश – 30 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर करें।

निओपेप्टिन ड्रॉप्स से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पढ़ें

  1. निओपेप्टिन ड्रॉप्स दवा का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Neopeptine)
  2. निओपेप्टिन ड्रॉप्स के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Neopeptine)
  3. निओपेप्टिन ड्रॉप्स को इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of Neopeptine)
  4. निओपेप्टिन ड्रॉप्स को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Neopeptine)
  5. निओपेप्टिन ड्रॉप्स से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

निओपेप्टिन ड्रॉप्स का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Neopeptine)

इस दवा को डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। बाजार में निओपेप्टिन कैप्सूल, लिक्विड और ड्रॉप्स के रूप में उपलब्ध है। यह दवा बच्चों में कब्ज, अपच और नाक बहने की समस्या, कोलिक पेन या फिर पेट की अन्य समस्याओं में राहत दिलाती है। बच्चे दूध पीने के बाद कई बार असहज महसूस करते हैं, ऐसा गैस की समस्या की वजह से होता है। कुछ बच्चे तीन से चार दिन तक टॉयलेट नहीं जाते हैं, तब भी डॉक्टर निओपेप्टिन लिक्विड लेने कि सलाह दे सकते हैं। इस दवा में कई प्रकार के एंजाइम पाए जाते हैं, जो पेट की परेशानी से राहत दिलाने में काफी फायदेमंद हैं।

निओपेप्टिन ड्रॉप्स के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Neopeptine)

नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से जो भी सामान्य साइड इफेक्ट्स होते हैं वे अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। यदि फिर भी लक्षणों में कोई सुधार नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं।

  • खुजली
  • स्किन में रैशेज
  • एलर्जी की समस्या
  • फेस और चीभ में स्वेलिंग
  • सांस लेने में परेशानी

निओपेप्टिन ड्रॉप्स को इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of Neopeptine)

मेडिसिन लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि यह मरीज की उम्र, लिंग और बीमारी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, साथ ही दवा के रिएक्शन से भी बचा जा सकता है। दवा को तय मात्रा और समय पर ही लेना चाहिए। जब तक मरीज पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए या जब तक डॉक्टर इसकी सलाह दे। इस का ज्यादा डोज लेने से पेट में ऐंठन, दस्त और मतली की परेशानी हो सकती है।
यह दवा खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती है। यदि मरीज पहले से किसी दवा का सेवन कर रहा है तो इसकी जानकारी डॉक्टर को देनी चाहिए, जिससे दुष्प्रभाव से बचा जा सके। इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है।
इस दवा को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दो वक्त की खुराक एक साथ नहीं लेनी चाहिए, इससे आपको नुकसान हो सकता है। दवा को अचानक बंद नहीं करना चाहिए, डॉक्टर से परामर्श के बाद ही इसे बंद करें।

निओपेप्टिन ड्रॉप्स को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Neopeptine)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस निओपेप्टिन ड्रॉप्स को बाथरूम या ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए, जहां पानी या सीलन हो। दवा को रूम टेंपरेचर पर रखना बेहतर होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान होने से बचाया जा सके। यदि मरीज का ट्रीटमेंट बंद हो जाता है, तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

निओपेप्टिन ड्रॉप्स से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
निओपेप्टिन ड्रॉप्स को लेने वाले मरीजों को अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे मरीज पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। अल्कोहल, दवा के साथ क्रिया होने से मरीज को अधिक नींद आ सकती है। कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा का इस्तेमाल सजगता से करना चाहिए। मरीज को नींद और चक्कर की शिकायत हो सकती है। ड्राइविंग करने वालों के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
इस दौरान निओपेप्टिन दवा का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यह दवा गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह दवा कुछ हद तक सुरक्षित है। यदि कोई समस्या होती है, तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, जो कि बच्चे के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इससे जुड़े आंकडे सीमित हैं, जिससे मरीज को डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवा का सेवन करना चाहिए।
लिवर
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को दवा का सेवन सावधानी से करना चाहिए। पर्याप्त जानकारी नहीं होने के चलते मरीज को दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह-मशविरा करना जरूरी है।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

People Also Viewed :

Mifegest Kit Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Cremagel In Hindi : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Menoreg Syrup : पीरियड्स में इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी
Sneezy Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Lesuride Tablet : इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स