[gtranslate]

Razo 20 tablet : इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

5 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

रैज़ो 20 टैबलेट डॉक्टर के द्वारा मरीज की उम्र और वर्तमान कंडीशन के आधार पर दी जाने वाली दवा है। इसको डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड नामक कंपनी ने बनाया है। इसमें कंपोजीशन के तौर पर रैबेप्राजोल दवा को मिलाया गया है। यह एक ऐसी दवा है, जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है। इसका इस्तेमाल पेट और आंत के एसिड से जुड़ी बीमारियों जैसे एसिड रिफ्लेक्स, पेप्टिक अल्सर डिजीज और बहुत ज्यादा एसिड बनने से जुड़े पेट के कुछ अन्य रोगों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह टैबलेट एक प्रोटोन पंप अवरोधक है, जिससे एसिड की मात्रा कम होकर इसकी वजह से होने वाली अपच और सीने की जलन से जुड़ी परेशानी से राहत मिलती है।

  • निर्माता कंपनी – डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड
  • दवा के घटक – रैबेप्राजोल (20मि.ग्रा.)
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखें

रैजो 20 टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. रैजो 20 टैबलेट के फायदे (Benefits of razo 20 tablet)
  2. रैजो 20 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (Side effects of razo 20 tablet)
  3. रैजो 20 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of razo 20 tablet)
  4. रैजो 20 टैबलेट को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of razo 20 tablet)
  5. रैजो 20 टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

रैजो 20 टैबलेट के फायदे (Benefits of razo 20 tablet)

रैज़ो टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज और पेप्टिक अल्सर डिजीज के इलाज में किया जाता है। गर्ड एक लंबे वक्त तक चलने वाली बीमारी है, जो कभी-कभी होने की बजाय लगातार सीने में जलन के जैसी होती है। ऐसा होने की वजह आपके पेट के ऊपर की मांसपेशियों के बहुत आराम करना है और पेट के सामान को आपके एसोफेगस या मुंह में वापस आने देती है। रैजो 20 टैबलेट प्रोटोन पंप इनहिबिटर्स नामक दवाओं के ग्रुप से संबंधित है। यह आपके पेट द्वारा बनाए जाने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है और हार्टबर्न और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से राहत देता है।
इसके प्रभावी होने के लिए आपको इसे ठीक वैसे लेना चाहिए, जैसा आपको बताया गया हो। लाइफस्टाइल में बदलाव करके भी इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। उन भोजनों के बारे में सोचें जिनसे हार्टबर्न होता है और उनसे बचने की कोशिश करें। भोजन को टुकड़ों में खाएं, आपका वजन है, तो उसे कम करने की कोशिश करें।
रैज़ो 20 टैबलेट प्रोटोन पंप इनहिबिटर्स नामक दवाओं के ग्रुप से संबंधित है। यह पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है, जिससे अल्सर डैमेज नहीं होता है, क्योंकि यह अपने आप ठीक हो जाता है। अल्सर की वजह से क्या परेशानी हुई है, उसके आधार पर ही आपको इस दवा के साथ अन्य दवाएं दी जा सकती हैं।

रैजो 20 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (Side effects of razo 20 tablet)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट नियमित मेडिसिन लेने से अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि आपको फिर भी किसी तरह की परेशानी होती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

  • डायरिया
  • सिर दर्द
  • चक्कर
  • गले में खराश
  • पेट दर्द
  • मिचली
  • उल्टी
  • गैस बनना

रैजो 20 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of razo 20 tablet)

इस दवा को खाली पेट लेना चाहिए। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। टैबलेट को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए। इसे साबुत या डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से लेना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें।
यदि आप समय पर दवा लेना भूल गए हैं तो कुछ समय बाद इसे ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ नहीं लेना चाहिए। खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक दवा का सेवन करना है, बीच में दवा को नहीं छोड़ना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा को लेना बंद करना चाहिए।

रैजो 20 टैबलेट को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of razo 20 tablet)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

रैजो 20 टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवा का इस्तेमाल करने वाले मरीजों को शराब से सावधान रहना चाहिए। यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।
गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को इस टैबलेट का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। इंसानों से जुड़े रिसर्च कम हैं, लेकिन जानवरों पर किए गए रिसर्च से पता चलता है, कि ये विकसित हो रहे शिशु पर नुकसानदायक इफेक्ट डालता है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर की सलाह लें)
स्तनपान के दौरान महिलाओं के लिए इस दवा का यूज करना सही नहीं है। यह बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का सेवन करना चाहिए।
ड्राइविंग
(सावधान)
ड्राइविंग करने वालों के लिए इस दवा के प्रभाव से सजगता में कमी आ सकती है। इससे आंखों की रोशनी, नींद और चक्कर की परेशानी से भी जूझना पड़ सकता है। डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवा का सेवन करना चाहिए।
किडनी
(डॉक्टर की सलाह लें)
किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह दवा सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। खुराक में बदलाव की जरूरत हो सकती है। डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।
लिवर
(डॉक्टर की सलाह लें)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को दवा का इस्तेमाल सावधीनी से करना चाहिए। खुराक में बदलाव की जरूरत हो सकती है। डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

जरूरी सूचना – हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स