[gtranslate]

Rebagen Tabelet: रेबैजेन टैबलेट फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह एक डॉक्टर द्वारा पर्ची पर लिखी गयी मिलने वाली दवाई है। जो कि टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इस दवा का प्रयोग मुँह में छाले अथवा पेट में अल्सर की बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस दवा को मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड़ कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें रेबामिपाइड 100mg का कंपोजीशन किया गया है। आयु, लिंग और मरीज की पिछली स्वास्थय की जानकारी को देखकर ही यह दवा दी जाती है। यह दवा पेट और मुहँ दोनों के घावों को जल्दी भरने या ठीक करने में रोगी की मदद करती है। इसके नियमित उपयोग से रोगी को जल्द फायदा मिलने लगता है।

  • निर्माता कंपनी – मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड़ कंपनी
  • दवा के घटक- रेबामिपाइड 100mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

रेबैजेन टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. रेबैजेन टैबलेट के फायदे (Benefits of Rebagen Tablet)
  2. रेबैजेन टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side Effects of Rebagen Tablet)
  3. रेबैजेन टैबलेट की उपयोग विधि (Uses of Rebagen Tablet)
  4. रेबैजेन टैबलेट का रखरखाव कैसे करें? (How To Store a Rebagen Tablet)
  5. रेबैजेन टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

रेबैजेन टैबलेट के फायदे (Benefits of Rebagen Tablet)

पेप्टिक अल्सर डिजीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंत पर दर्दनाक घाव हो जाते हैं। ये घाव पेट में बने एसिड़ की वजह से होते हैं। रेबैजेन टैबलेट पेट में बनी एसिड़ की मात्रा को कम करके आंतों के घावों को ठीक करने में मदद करता है। पेट की समस्या के साथ ही मुँह के छालों को भी ठीक करता है। मुँह के इन छालों के कारण खाने, पीने और बोलने में भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। यह टैबलेट मुहँ के सभी छालों को सुन्न कर उनके दर्द को कम करता है। साथ ही इसके नियमित उपयोग से सभी छाले जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। इस टैबलेट का ज्यादा लाभ लेने के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गये निर्देशों पर ही इसका उपयोग करें।

रेबैजेन टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side Effects of Rebagen Tablet)

आमतौर पर यह देखा गया है कि इस दवा के साइड इफेक्ट्स अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। इसे नियमित रूप से उपयोग में लाना होगा। अगर दवा से कुछ एलर्जी या अन्य साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची निम्न है।

रेबैजेन टैबलेट की उपयोग विधि (Uses of Rebagen Tablet)

रेबैजेन टैबलेट डॉक्टर की सलाह के बाद सही समय और सही मात्रा के अनुसार ही लेनी चाहिए। जब भी इसे लें तो इसे साबुत ही लें. टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना है। हर मरीज और उसका मामला अलग हो सकता है। इसलिए डॉक्टर ने जैसा निर्देश दिया हो उसी प्रकार से दवा को लेना चाहिए। क्योंकि लिंग, आयु और बीमारी के हिसाब से हर रोगी की हालत समान नहीं हो सकती। यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो दवा लेने से पहले डॉक्टर को इसकी जानकारी वर्तमान दवाओं के बारे में जरूर बताएं, जिससे कि इस दवा का शरीर पर कोई नेगेटिव असर ना हो। दवा को खरीदते समय दवा की पूरी जानकारी ध्यान के साथ पढ़ लें। रोजाना दवा के सेवन से ही आप जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

रेबैजेन टैबलेट का रखरखाव कैसे करें? (How To Store a Rebagen Tablet)

रेबैजेन टैबलेट को 30 डिग्री से कम ताप पर रखना चाहिए। इसे धूप से बचाना चाहिए, साथ ही इसे गीली जगह पर रखने से भी बचना चाहिए। ताकि यह पानी से खराब ना हो। इस दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना बहुत जरूरी है, जिससे उन्हें किसी भी अन्य दूसरी प्रकार की परेशानी से बचाया जा सके। दवा को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, जब तक इसका निर्देश नहीं दिया गया हो। जब इलाज पूरा हो जाता है और दवा बची रहती है तो इस टैबलेट को नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट को अन्य दवाओं के साथ मिक्स ना होने दें।

रेबैजेन टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का उपयोग करना असुरक्षित बताया गया है। हाँलांकि इंसानों के शोध कम हैं लेकिन जानवरों के शोध से पता चलता है कि यह गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर ड़ाल सकता है। इसके लिए डॉक्टक की सलाह लेनी जरूरू है। डॉक्टर इसके लाभ और हानि दोनों की तुलना करने के बाद ही इसका उपयोग करने की सलाह देंगे।
स्तनपान
(असुरक्षित)
स्तनपान कराने वाली महिला के लिए यह दवा असुरक्षित बतायी गयी है। आँकड़ो से पता चला है कि यह बच्चे में टॉक्सिसिटी कर सकती है।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स