[gtranslate]

SUMO COLD TABLET सूमो कॉल्ड टैबलेट – फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट

5 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह एक डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिली जाने वाली दवा है। जो डॉक्टर द्वारा नाक और आँखों में पानी जैसे एलर्जी के लक्षणों में राहत देने के लिए लिखी जाती है। सूमो कॉल्ड टैबलेट में कैफीन 25mg + सेट्रीजिन 5mg + पैरासिटामोल 325mg + फिनाइलेफ्रिन 5 mg का कंपोजन है। इस टैबलेट को ऐल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड़ कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। इसे मुख्य रूप से माइग्रेन, एलर्जी आदि बीमारियों में इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। आयु, लिंग और स्वास्थय की पिछली जानकारी के अनुसार ही सुमो कॉल्ड की खुराक दी जाती है। यह दवा मरीज को कितनी मात्रा में देनी चाहिए यह उस मरीज पर निर्भर करता है कि उसकी मूल समस्या क्या है।

  • निर्माता कंपनी – ऐल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड़
  • दवा के घटक- कैफीन 25mg+सेट्रीजिन 5mg+पैरासिटामोल 325mg+फिनाइलेफ्रिन 5 mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

सूमो कॉल्ड टैबलेट से जुड़ी अहम जानकारी

  1. सूमो कॉल्ड टैबलेट के फायदे (Benefits Of Sumo Cold Tablet)
  2. सूमो कॉल्ड टैबलेट के साइड इफैक्ट (Side Effects Of Sumo Cold Tablet)
  3. सूमो कॉल्ड टैबलेट की उपयोग विधि (Uses Of Sumo Cold Tablet)
  4. सूमो कॉल्ड टैबलेट का रखरखाव कैसे करें? (How To Store a Sumo Cold Tablet?)
  5. सूमो कॉल्ड टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

सूमो कॉल्ड टैबलेट के फायदे (Benefits Of Sumo Cold Tablet)

सूमो कॉल्ड टैबलेट नाक बहने या रूकने, छींक आने, आँखों में पानी आना या आँखों में खुजली होना जैसे लक्षणों से राहत दिलाता है। यह कीटों के काटने के बाद हुई सूजन, जलन और खुजली से भी राहत देने में काम करती है। इसके नियमित प्रयोग से शरीर की त्वचा बेहतर होती है साथ ही आत्मविश्वास में भी सुधार होता है। इस टैबलेट में पैरासिटामोल का भी कंपोजन होता है। जो कि दर्द निवारक है। यह दर्द को कम करने और उसका इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। यह टैबलेट दिमाग के कुछ ऐसे रसायनों को ब्लॉक कर देती है जो दर्द और बुखार को जन्म देते हैं। यह दवा काफी उपयोग में आयी जाने वाली दवा है।

सूमो कॉल्ड टैबलेट के साइड इफैक्ट (Side Effects Of Sumo Cold Tablet)

आमतौर पर यह देखा गया है कि इस दवा के साइड इफेक्ट्स अपने आप ही खत्म हो जाते हैं, इसे नियमित रूप से उपयोग में लाना होगा। अगर दवा से कुछ एलर्जी या अन्य साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची निम्न है।

  • खुजली
  • ज्यादा पेशाब आना
  • थकान
  • हार्ट बीट बढ़ना

सूमो कॉल्ड टैबलेट की उपयोग विधि (Uses Of Sumo Cold Tablet)

यह दवा डॉक्टर की सलाह के बाद सही समय और सही मात्रा के अनुसार ही लेनी चाहिए। जब भी इसे लें तो इसे साबुत ही लें. टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना है। यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली सूमो कॉल्ड टैबलेट है। हर मरीज और उसका मामला अलग हो सकता है। इसलिए डॉक्टर ने जैसा निर्देश दिया हो उसी प्रकार से दवा को लेना चाहिए। क्योंकि लिंग, आयु और बीमारी के हिसाब से हर रोगी की हालत समान नहीं हो सकती। यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो दवा लेने से पहले डॉक्टर को इसकी जानकारी वर्तमान दवाओं के बारे में जरूर बताएं, जिससे कि इस दवा का शरीर पर कोई नेगेटिव असर ना हो। दवा को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही तरीके से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

सूमो कॉल्ड टैबलेट का रखरखाव कैसे करें? (How To Store a Sumo Cold Tablet?)

सूमो कॉल्ड टैबलेट को 30 डिग्री से कम ताप पर रखना चाहिए। इसे सूर्य से पड़ने वाली सीधी रोशनी से बचाना चाहिए, साथ ही इसे गीली जगह पर रखने से भी बचना चाहिए। ताकि यह पानी से खराब ना हो। इस दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना बहुत जरूरी है, जिससे उन्हें किसी भी अन्य दूसरी प्रकार की परेशानी से बचाया जा सके। दवा को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, जब तक इसका निर्देश नहीं दिया गया हो। जब इलाज पूरा हो जाता है और दवा बची रहती है तो इस टैबलेट को नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेनी चाहिए। दवा को नाली या ऐसी जगह पर नहीं फेकें जिससे कि पर्यावरण को नुकसान हो। टैबलेट को अन्य दवाओं के साथ मिक्स ना होने दें।

सूमो कॉल्ड टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षितं)
सूमो कॉल्ड टैबलेट अल्कोहल के साथ लेना असुरक्षित है। यह दवा शराब के साथ प्रतिक्रिया करके मरीज को नुकसान पहुंचा सकती है।
गर्भावस्था
(असुरक्षितं)
गर्भावस्था के दौरान सूमो कॉल्ड टैबलेट का इस्तेमाल असुरक्षित है। इसके कई साक्ष्य भी मिले हैं। ऐसे समय में इसका सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर इसका सीधा असर पड़ता है। डॉक्टर इसके सेवन की सलाह तब देते हैं जब इससे नुकसान कम औऱ लाभ ज्यादा हो। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका बिल्कुल भी सेवन ना करें। डॉक्टर की परामर्श के बाद ही इसका उपयोग करें।
स्तनपान
(सुरक्षित)
स्तनपान कराने वाली महिला को डिक्लोमोल टैबलेट सुरक्षित बताई गयी है। यह बच्चे पर कोई गंभीर जोखिम नहीं डालती है। लेकिन इसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस टैबलेट के उपयोग से दृष्टि प्रभावित होने व नींद और चक्कर आने की संभावना हो सकती है। यदि टैबलेट लेने के बाद आपको ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप भूल कर भी वाहन ना चलाएँ। ऐसा ना करने पर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
किडनी
(सावधानी)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सूमो कॉल्ड टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए। इसकी खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह कर लें।
लिवर
(सुरक्षित)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सूमो कॉल्ड टैबलेट सुरक्षित बताया गया है। इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स