[gtranslate]

Xylocaine Nf Cream जॉयलोकेन एनएफ क्रीम: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग एनल फिशर के कारण होने वाले दर्द, जलन या खुजली से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह दवा ब्लड वेसल को आराम देकर काम करता है। इस दवा को जायडस कैडिला कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें लिडोकन 1.5%w/w + निफेडिपाइन 0.3%w/w का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – जायडस कैडिला
  • दवा के घटक- लिडोकन 1.5%w/w+निफेडिपाइन 0.3%w/w
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम से जुड़ी जानकारी

  1. जॉयलोकेन एनएफ क्रीम के फायदे (Benefits of Xylocaine Nf Cream)
  2. जॉयलोकेन एनएफ क्रीम के साइड इफेक्ट (Side effects of Xylocaine Nf Cream)
  3. जॉयलोकेन एनएफ क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Xylocaine Nf Cream?)
  4. जॉयलोकेन एनएफ क्रीम को स्टोर कैसे करें? (How to store Xylocaine Nf Cream?)
  5. जॉयलोकेन एनएफ क्रीम से जुड़ी सुरक्षा ( Safety Advise)

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम के फायदे (Benefits of Xylocaine Nf Cream)

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम का मुख्यतौर पर गुदा की त्वचा में दरार के कारण होने वाले दर्द, जलन या खुजली को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। बिना डॉकटर की सलाह के इसका उपयोग करना सुरक्षित नहीं है। इसका नियमति उपयोग जलन को पूरी तरह से खत्म कर देता है। साथ ही कम समय में ही रोगी को इस दवा के उपयोग से राहत मिलती है। इस दवा का उपयोग तब तक करना है जबतक कि डॉक्टर इसे बंद करने के लिए ना कह दे। उपयोग के दौरान बंद करने पर रोग के लक्षण वापस आ सकते हैं। जिनका उपचार करना मुश्किल हो जाता है।

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम के साइड इफेक्ट (Side effects of Xylocaine Nf Cream)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर दुष्प्रभाव में डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं होती है। दवा को नियम के अनुसार लेने से जो भी परेशानी है, वह खुद ही ठीक हो जाती है। यदि इसके नियमित उपयोग से ऐसा नहीं होता है और फिर भी लक्षण बने रहते हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है-

  • गुदा में जलन

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Xylocaine Nf Cream?)

यह दवा केवल बाहरी उपयोग के लिए ही है। इसे डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए। उपयोग से पहले लेवल की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए। प्रभावित वाले हिस्से को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। दवा लगाने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी प्रकार साबुन से साफ करके धोएँ। दवा लगाने के बाद उस जगह को बिल्कुल ना छुएँ। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। सही मात्रा और सही समय के अनुसार ही इसका उपयोग करें। अधिक मात्रा में क्रीम का इस्तेमाल करना बेकार है। खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक दवा का उपयोग करना है।

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम को स्टोर कैसे करें? (How to store Xylocaine Nf Cream?)

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप और पानी दोनों से बचाकर रखना है। दवा को रखने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज का उपचार पूरा हो जाता है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेंकना चाहिए। उपचार खत्म होने के बाद इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

जॉयलोकेन एनएफ क्रीम से जुड़ी सुरक्षा ( Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान जॉयलोकेन एनएफ क्रीम का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। जानवरों पर किए गए शोधों से पता चला है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। इसका उपयोग के लिए डॉकटर से सलाह जरूर लें। डॉक्टर इससे होने वाले लाभ और हानि की तुलना करने के बाद ही इसके उपयोग की सलाह देंगे।
स्तनपान
(सुरक्षित
स्तनपान के दौरान इस दवा का इस्तेमाल सुरक्षित हो सकता है। मानवों पर किए गए शोधों से पता चला है कि यह बच्चे पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं डालता है।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स