[gtranslate]

Deca-Durabolin 25 Injection डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

3 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

यह डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है। इसका उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस के कारण पतली और नाजुक हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह इंजेक्शन आमतौर पर हेल्थकेयर प्रोफेशनल द्वारा दिया जाता है। इस दवा को ऑर्गेनोन (इंडिया) लिमिटेड कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें नैनड्रोलोन डेकैनोट 25mg का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी- ऑर्गेनोन (इंडिया) लिमिटेड
  • दवा के घटक- नैनड्रोलोन डेकैनोट 25mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन से जुड़ी जानकारी

  1. डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन के उपयोग और फायदे (Benefits of Deca-Durabolin 25 Injection)
  2. डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Deca-Durabolin 25 Injection)
  3. डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Deca-Durabolin 25 Injection?)
  4. डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें? (How to Store of Deca-Durabolin 25 Injection?)
  5. डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन के उपयोग और फायदे (Benefits of Deca-Durabolin 25 Injection)

इस दवा का मुख्यतौर पर मेनोपॉज के बाद होने वाले ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में किया जाता है। ऑस्टियोपोरोसिस एक सामान्य स्थिति है जो हड्डियों को कमजोर बनाती है, जिससे वह सभी नरम हो जाती हैं और उनके टूटने की संभावना बढ़ जाती हैं। यह अक्सर महिलाओं में मेनोपॉज के बाद होता है। डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता है। और साथ ही ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है। इसके साथ ही यह हड्डियों के टूटने के जोखिम को भी कम करता है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा का तब तक उपयोग करना है जब तक डॉक्टर इसे बंद करने का निर्देश ना दे।

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Deca-Durabolin 25 Injection)

इस इंजेक्शन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का नियमित रूप से सेवन करने पर इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि इसके उपयोग के बाद इसके लक्षण बने रहते हैं या फिर लक्षण बिगड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

  • सूजन
  • मुहांसे
  • स्तनों का साइज बढ़ना
  • मिचली आना

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Deca-Durabolin 25 Injection?)

इस डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन को मरीज को खुद से इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि डॉक्टर के निर्देश पर ही यह डॉक्टर या नर्स द्वारा आपको लगाया जायेगा। रोगी के खुद से इस्तेमाल करने पर यह रोगी को समस्या पैदा कर सकता है। वहीं मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली जानकारी के आधार पर ही इस डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन की खुराक दी जाती है। यदि मरीज उस दौरान कोई दूसरी दवा ले रहा हो तो उस विषय में अपने डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। ताकि अन्य किसी परेशानी से बचा जा सके। इस दवा को सही मात्रा और सही समय के साथ साथ लेना है। इसका ओवरडोज बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। क्योंकि यह रोगी के लिए घातक हो सकता है। दवा लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें? (How to Store of Deca-Durabolin 25 Injection?)

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। इंजेक्शन को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इंजेक्शन को डिंकपोज करने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का इस्तेमाल बेहद असुरक्षित है। क्योंकि जानवरों और गर्भवती महिलाओं पर किए गए शोधों से पता चलता है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। कृपया डॉक्टर की सालह लें।
ड्राइविंग
(सुरक्षित)
डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का उपयोग करने से गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह बिल्कुल सुरक्षित है।
लिवर
(सावधानी)
लिवर की बीमारियों से पीड़त मरीजों को इस डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृपया डॉक्टर की सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स