[gtranslate]

Enzolon Tablet इंजोलोन टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

इंजोलोन टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है। इस दवा का इस्तेमाल रूमेटॉइड आर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल बुखार, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द , दांत दर्द या कान और गले में दर्द से राहत देने के लिए किया जा सकता है। इस दवा का उत्पादन एपिल्लोन बायोटेक कंपनी ने किया है। इस दवा में ट्रिपसिन48mg +ब्रोमेलेन90mg +रूटेसाइड100mg + डिक्लोफेनक50mg का संयोजन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी- एपिल्लोन बायोटेक
  • दवा के घटक- ट्रिपसिन48mg+ब्रोमेलेन90mg+रूटेसाइड100mg+डिक्लोफेनक50mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

इंजोलोन टैबलेट से जुड़ी जानकारी

  1. इंजोलोन टैबलेट के फायदे (Benefits of Enzolon Tablet)
  2. इंजोलोन टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Enzolon Tablet)
  3. इंजोलोन टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Enzolon Tablet?)
  4. इंजोलोन टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Enzolon Tablet?)
  5. इंजोलोन टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

इंजोलोन टैबलेट के फायदे (Benefits of Enzolon Tablet)

इंजोलोन टैबलेट रूमेटॉइड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस और एंकाइलोजिंग स्पोंडिलाइटिस जैसी स्थितियों में सूजन को कम करता और दर्द तथा इन्फ्लेमेशन में राहत देता है। यह मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द या कान और गले में दर्द से भी राहत दिलाता है। यह शरीर से उन पदार्थों को कम करके काम करता है जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा को नियमित रूप से उपयोग करने पर ही यह बहुत कम समय में ही असरदार हो जाती है। डॉक्टर के निर्देश के अनुसार इस दवा का तब तक उपयोग करना चाहिए। जबतक कि रोग पूरी तरह से खत्म ना हो जाये।

इंजोलोन टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Enzolon Tablet)

इंजोलोन टैबलेट का उपयोग करने से वैसे तो बहुत कम ही साइड इफेक्ट देखे गये हैं। इससे होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। इस दवा के नियमित रूप से उपयोग करने पर इससे होने वाले साइड इफेक्ट खुद ही खत्म हो जाते हैं। यदि उपयोग के दौरान साइड इफेक्ट बने रहते हैं या फिर लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखांए। इससे होने वाले साइड इफेक्ट की सूची निम्न है-

  • उल्टी
  • डायरिया
  • अपच

इंजोलोन टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Enzolon Tablet?)

इंजोलोन टैबलेट को डॉक्टर की परामर्श के बाद सही समय और ठीक मात्रा के अनुसार ही लेना चाहिए। इस दवा का उपयोग तोड़कर, कुचलकर और चबाकर नहीं करना है। बल्कि साबुत ही निगलना है या डॉक्टर ने जैसा निर्देश किया हो वैसे लेना चाहिए। दवा का ओवरडोज नहीं लेना चाहिए। इससे मरीज में घातक परिणाम आ सकते हैं। लिंग, उम्र और रोग के हिसाब से हर मरीज की हालत अलग-अलग हो सकती है। लेकिन इस दवा को नियमानुसार लिया जाये तो बेहतर है। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए। रोगी को दवा का पूरा कोर्स करना चाहिए, बीच में दवा का उपयोग छोड़ने पर इन बीमारियों के लक्षण वापस आ सकते हैं। इन बीमारियों के लक्षण वापस आने पर इनका इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

इंजोलोन टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Enzolon Tablet?)

इंजोलोन टैबलेट को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक टैबलेट को खराब कर सकती है। साथ ही खराब टैबलेट का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर ही रखा जाना चाहिए। इस टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। टैबलेट को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है। उपयोग के बाद टैबलेट को डिंकपोज करने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है।

इंजोलोन टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। क्योंकि इससे बच्चे को खतरा होने के पूर्ण रूप से साक्ष्य मिले हैं। कुछ जानलेवा परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवा की सलाह तब देते हैं जब इससे होने वाले लाभ जोखिम की तुलना में अधिक हों। कृपया डॉक्टर की सलाह लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा के इस्तेमाल से ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिससे आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इंजोलोन टैबलेट के इस्तेमाल से कुछ मरीजों में सिरदर्द, धुंधला दिखाई देना या बेहोशी की समस्या हो सकती है। यह ड्राइव करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।
किडनी
(सुरक्षित)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित हो सकता है। ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
लिवर
(सुरक्षित)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करना संभवः सुरक्षित हो सकता है। ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स