[gtranslate]

Glencoff LS Junior Syrup ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप: इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप का इस्तेमाल बलगम वाली खांसी के इलाज में किया जाता है। यह नाक, श्वासनली और फेफड़ों में बलगम को पतला करता है। जिससे कफ आसानी से बाहर निकला जाता है। यह नाक बहने, छींकने, खुजली और आंखों से पानी निकलने की समस्या से भी राहत देता है। इस दवा का उत्पादन ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस दवा में लेवोसेलबुटामोल 1mg/5m.l.+ एम्ब्रोक्सोल 30mg/5m.l. + गुआइफेनसिन 50mg/5m.l. का संयोजन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
  • दवा के घटक- लेवोसेलबुटामोल 1mg/5m.l.+एम्ब्रोक्सोल 30mg/5m.l.+गुआइफेनसिन 50mg/5m.l.
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप से जुड़ी जानकारी

  1. ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप के फायदे (Benefits of Glencoff LS Junior syrup)
  2. ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Glencoff LS Junior Syrup)
  3. ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Glencoff LS Junior Syrup?)
  4. ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Glencoff LS Junior Syrup?)
  5. ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप के फायदे (Benefits of Glencoff LS Junior syrup)

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप से गाढ़े बलगम को पतला करने में मदद मिलती है, जिससे खांसी से छुटकारा आसानी से मिल जाता है। इस दवा के उपयोग से हवा अंदर लेना और बाहर निकालना आसान हो जाता है। इससे छाती में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ, घरघराहट और खांसी जैसे लक्षणों से राहत भी मिलती है। साथ ही इस दवा के नियमित उपयोग से रोजमर्रा के कामों को करने में भी आसानी मिल जाती है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा के नियमति रूप से उपयोग किये जाने पर ही यह असरदार होती है। दवा का बीच में कोर्स नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसी स्थिति में बीमारी के लक्षण वापस आने की संभावना लगी रहती है। लक्षण वापस आने पर इनका इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Glencoff LS Junior Syrup)

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप के नियमित रूप से लेने पर आमतौर पर इसके साइड इफेक्ट खुद ही ठीक हो जाते हैं। इसके लिए किसी भी डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसी स्थिति में यदि इसके उपयोग के दौरान कोई साइड इफेक्ट होते हैं और वह लंबे समय तक बने रहते हैं या उनके लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो आप इसे डॉक्टर को जरूर दिखाएँ। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का उपयोग करें। सिरप के सामान्य साइड इफेक्ट की सूची निम्न प्रकार है-

  • चक्कर आना
  • दमा
  • उल्टी
  • दर्द

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Glencoff LS Junior Syrup?)

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप की खुराक और मापन के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें। डॉक्टर द्वारा बताये गयी मात्रा में इसे मांपे और फिर पिएँ। पीने से पहले सिरप को अच्छी तरह हिलाएँ ताकि नीचे बैठा सिरप घुलकर एक समान हो जाये। सिरप को खाना खाने के बाद या खाने से पहले कभी भी ले सकते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो इसे रोजाना निश्चित पर लेना ही सेहत के लिए ठीक बताया गया है। सिरप को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही तरीके से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को चेक कर लें। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। हिकोल्ड सिरप का उपयोग करते हुए अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Glencoff LS Junior Syrup?)

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक सिरप को खराब कर सकती है। साथ ही खराब सिरप का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। सिरप को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखना बेहद जरूरी है। इस सिरप को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। सिरप को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है।

ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवा के साथ शराब का सेवन करना सुरक्षित नहीं है। इससे ज्यादा उंघाई आने की संभावना लगी रहती है।
गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। जानवरों पर किए गए शोधों से पता चला है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालता है। डॉक्टर पहले इससे होने वाले लाभ और जोखिमों की तुलना करेंगे और उसके बाद ही इस दवा को लेने की सलाह देंगे। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
ड्राइविंग
(डॉक्टर की सलाह लें)
इस सिरप के उपयोग से ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिससे गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
किडनी
(सावधान)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
लिवर
(सावधान)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। ग्लेन्कोफ एलएस जूनियर सिरप की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स