[gtranslate]

Glenfine M Tablet ग्लेनफाइन एम टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ग्लेनफाइन एम टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवा है। जिसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे बहती नाक, बंद नाक, छींकने आदि बीमारियों के इलाज में किया जाता है। यह दवा डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उत्पादन ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस दवा को बनाने में मोंटेलुकास्ट10mg + फेक्सोफेनाडाइन 180mg का संयोजन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
  • दवा के घटक- मोंटेलुकास्ट10mg+फेक्सोफेनाडाइन 180mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

ग्लेनफाइन एम टैबलेट से जुड़ी जानकारी

  1. ग्लेनफाइन एम टैबलेट के फायदे (Benefits of Glenfine M Tablet)
  2. ग्लेनफाइन एम टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Glenfine M Tablet)
  3. ग्लेनफाइन एम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Glenfine M Tablet?)
  4. ग्लेनफाइन एम टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Glenfine M Tablet?)
  5. ग्लेनफाइन एम टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

ग्लेनफाइन एम टैबलेट के फायदे (Benefits of Glenfine M Tablet)

ग्लेनफान एम टैबलेट दवाओं से मिलकर बना है जो बंद या बहती नाक, छींक और खुजली या पानी जैसे लक्षणों से राहत प्रदान करता है। इस दवा के उपयोग से रोजाना के कामों को करने में भी आसानी हो जाती है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा को नियमित रूप से उपयोग करने पर ही यह बहुत कम समय में ही असरदार हो जाती है। डॉक्टर के निर्देश के अनुसार इस दवा का तब तक उपयोग करना चाहिए। जबतक कि रोग पूरी तरह से खत्म ना हो जाये।

ग्लेनफाइन एम टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Glenfine M Tablet)

ग्लेनफाइन एम टैबलेट का उपयोग करने से वैसे तो बहुत कम ही साइड इफेक्ट देखे गये हैं। इससे होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। इस दवा के नियमित रूप से उपयोग करने पर इससे होने वाले साइड इफेक्ट खुद ही खत्म हो जाते हैं। यदि उपयोग के दौरान साइड इफेक्ट बने रहते हैं या फिर लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखांए। इससे होने वाले साइड इफेक्ट की सूची निम्न है-

ग्लेनफाइन एम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Glenfine M Tablet?)

ग्लेनफाइन एम टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बाद ही सही समय और सही मात्रा के अनुसार ही लेना चाहिए। इस दवा का उपयोग तोड़कर, कुचलकर और चबाकर नहीं करना है। बल्कि साबुत ही निगलना है या डॉक्टर ने जैसा निर्देश किया हो वैसे लेना चाहिए। दवा का ओवरडोज नहीं लेना चाहिए। इससे मरीज में घातक परिणाम आ सकते हैं। लिंग, उम्र और रोग के हिसाब से हर मरीज की हालत अलग-अलग हो सकती है। लेकिन इस दवा को नियमानुसार लिया जाये तो बेहतर है। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए। रोगी को दवा का पूरा कोर्स करना चाहिए, बीच में दवा का उपयोग छोड़ने पर इन बीमारियों के लक्षण वापस आ सकते हैं। इन बीमारियों के लक्षण वापस आने पर इनका इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

ग्लेनफाइन एम टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Glenfine M Tablet?)

ग्लेनफाइन एम टैबलेट को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक टैबलेट को खराब कर सकती है। साथ ही खराब टैबलेट का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर ही रखा जाना चाहिए। इस टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। टैबलेट को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है।

ग्लेनफाइन एम टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(सावधान)
इस दवा के उपयोग के साथ शराब का सेवन करते समय सावधानी बर्तने की सलाह दी जाती है। कृपया डॉक्टर से सालह लें।
गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना असुरक्षित है। जानवरों और गर्भवती महिलाओं पर किए गए अध्ययनों में देखा गया है कि इस दवा के उपयोग से विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। डॉक्टर पहले इससे होने वाले लाभ और हानि की तुलना करेंगे। उसके बाद ही इस दवा के उपयोग की सलाह देंगे। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
स्तनपान
(सुरक्षित)
स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित है। मानवों पर किए गए शोधों से पता चला है कि यह दवा बच्चे पर कोई गंभीर जोखिम नहीं पहुँचाता है।
ड्राइविंग
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस दवा के इस्तेमाल से सजगता में कमी आ सकती है। जिससे दृष्टि प्रभावित हो सकती है या फिर नींद और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है। ऐसे लक्षणों के महसूस होने पर वाहन ना चलाएं।
किडनी
(सावधान)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें। किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा के उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है।
लिवर
(सुरक्षित)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित है। ऐसी कम ही जानकारी है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक कम या ज्यादा करने की जररूत नहीं है। कृपया डॉक्टर की सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स