[gtranslate]

Glucofer M Tablet ग्लुकोफेर एम टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ग्लुकोफेर एम टैबलेट दो दवाओं से मिलकर बना है। यह डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का इस्तेमाल ऑस्टियोआर्थराइटि के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। यह इन्फ्लेमेशन को कम करके दर्द और सूजन को कम करता है। यह जोड़ो में घर्षण को भी कम करता है और फिजिकल मूवमेंट को अधिक आरामदायक और दर्द मुक्त बनाता है। इस दवा का उत्पादन जेनफर बायोसांइजेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। दवा में डायसेरीन 50mg+ग्लूकोसेमाइन 750mg का मिश्रण किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – जेनफर बायोसांइजेस प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक- डायसेरीन 50mg+ग्लूकोसेमाइन 750mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

ग्लुकोफेर एम टैबलेट से जुड़ी जानकारी

  1. ग्लुकोफेर एम टैबलेट के फायदे (Benefits of Glucofer M Tablet)
  2. ग्लुकोफेर एम टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Glucofer M Tablet)
  3. ग्लुकोफेर एम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Glucofer M Tablet?)
  4. ग्लुकोफेर एम टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Glucofer M Tablet?)
  5. ग्लुकोफेर एम टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

ग्लुकोफेर एम टैबलेट के फायदे (Benefits of Glucofer M Tablet)

ऑस्टियोआर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण हाथ, घुटने, कूल्हे और रीढ़ के जोड़ो में दर्द, सूजन और जकड़न होता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस के हल्के लक्षणों को कभी-कभी हल्की एक्सरसइज, वजन कम करके और उपयुक्त जूते पहनकर कंट्रोल किया जा सकता है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा को नियमित रूप से उपयोग करने पर ही यह बहुत कम समय में ही असरदार हो जाती है। डॉक्टर के निर्देश के अनुसार इस दवा का तब तक उपयोग करना चाहिए। जबतक कि रोग पूरी तरह से खत्म ना हो जाये।

ग्लुकोफेर एम टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effect of Glucofer M Tablet)

ग्लुकोफेर एम टैबलेट के उपयोग से बहुत कम ही साइड इफेक्ट ही देखे गये हैं। इस दवा के सेवन से ज्यादातर होने वाले साइड इफेक्टों में डॉक्टर के सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। टैबलेट का नियमित रूप से उपयोग करने पर इससे होने वाले साइड इफेक्ट स्वतः ही खत्म हो जाते हैं। दवा का उपयोग करते हुए यदि इससे होने वाले साइड इफेक्ट नहीं खत्म होते हैं तो इसकी जानकारी तुरंत डॉक्टर को दें। साथ ही इस दवा का इस्तेमाल भी बंद कर दें। इस दवा के इस्तेमाल से कुछ ये साइड इफेक्ट हो सकते हैं-

  • कब्ज
  • मिचली आना
  • डायरिया

ग्लुकोफेर एम टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Glucofer M Tablet?)

ग्लुकोफेर एम टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। इस दवा का उपयोग सही समय के अनुसार करना चाहिए। टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना है। बल्कि डॉक्टर के निर्देशअनुसार इसे साबुत ही निगल लें। टैबलेट को दिन में एक या दो बार ही उपयोग में लाना है दवा का ओवरडोज नहीं लेना है। दवा के ओवर डोज से घातक परिणाम हो सकते हैं। लिंग, उम्र और रोग के हिसाब से प्रत्येक मरीज की हालत अलग-अलग हो सकती है। डॉक्टर उसे उसी की उम्र के हिसाब से दवा को उपयोग करने की विधि बताएंगें। जल्दी स्वस्थ होने के लिए टैबलेट का नियमित रूप से उपयोग करना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की परेशानी को डॉक्टर को तुरंत बताएं। रोगी को इस दवा का उपयोग तब तक करना चाहिए जब तक कि रोग पूरी तरह से ठीक ना हो जाये। इस दवा से कुछ दिनों में ही असर दिखना शुरू हो जाता है लेकिन दवा का इस्तेमाल तब तक करना है जब तक कि डॉक्टर इस दवा के उपयोग को बंद करने के लिए ना कह दें। दवा को बीच में अधूरा छोड़ने पर बीमारी के लक्षण वापस आ सकते हैं। लक्षणों के वापस आने पर इनका इलाज करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

ग्लुकोफेर एम टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें ? (How to store Glucofer M Tablet?)

ग्लुकोफेर एम टैबलेट को मरीज के स्वास्थ्य को देखते हुए सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। अन्यथा टैबलेट खराब हो सकती है। टैबलेट के खराब होने पर उसका उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह मरीज के स्वास्थ्य पर असर करता है। ध्यान रहे इस दवा को धूप और पानी दोनों से बचाकर रखना है। क्योंकि यह दोनों ही टैबलटे को खराब कर सकती हैं। टैबलेट को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर ही स्टोर करना चाहिए। जब तक डॉक्टर इसका निर्देश ना दे तब तक इसे फ्रिज में भी नहीं रखना है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि टैबलेट को जिस भी स्थान पर रखें यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर होना चाहिए।

ग्लुकोफेर एम टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(सावधान)
ग्लूकोफेर एम टैबलेट के साथ शराब का सेवन करते समय सावधानी बर्तनी चाहिए। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
स्तनपान
(सुरक्षित)
स्तनपान के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित है। मानव पर किए गए शोधों से यह पता चला है कि दवा से बच्चे को कोई गंभीर जोखिम नहीं पहुँचता है।
किडनी
(सुरक्षित)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग करना सुरक्षित हो सकता है। इससे जुड़े आँकड़े सीमित हैं जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए इस दवा की खुराक को कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। कृपया डॉकटर से सलाह लें।
लिवर
(असुरक्षित)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल करना संभवतः असुरक्षित है। ऐसे मरीजों को इस दवा से परहेज करना चाहिए। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स