[gtranslate]

Histaover Syrup हिस्टावेर सिरप: फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

हिस्टावेर सिरप का इस्तेमाल एंग्जायटी के इलाज में किया जाता है। यह सिरप सर्जरी से पहले या बाद में आराम पाने में मदद करता है। इस सिरप का इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों के इलाज में किया जाता है। यह सिरप खुजली, सूजन और एक्जिमा, डर्मेटाइटिस और सोरायसिस जैसी स्थितियों में चकत्ते के इलाज के लिए भी किया जाता है। इस दवा का उत्पादन ब्रिनटॉन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस दवा में हाइड्रॉक्सीज़ाइन 10mg/5ml का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – ब्रिनटॉन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक- हाइड्रॉक्सीज़ाइन 10mg/5ml
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

हिस्टावेर सिरप से जुड़ी जानकारी

  1. हिस्टावेर सिरप के फायदे (Benefits of Histaover syrup)
  2. हिस्टावेर सिरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Histaover Syrup)
  3. हिस्टावेर सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Histaover Syrup?)
  4. हिस्टावेर सिरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Histaover Syrup?)
  5. हिस्टावेर सिरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

हिस्टावेर सिरप के फायदे (Benefits of Histaover syrup)

हिस्टावेर सिरप का उपयोग चिंता के उपचार में भी किया जाता है। इस दवा को अत्यधिक चिंता और चिंता के लक्षण को कम करता है जो केवल तनावपूर्ण स्थितियों के समय ट्रिगर होते हैं। यह सिरप दैनिक गतिविधियों को अधिक आसानी से करने और अधिक उत्पादक बनने में मदद करेगा। साथ ही इस सिरप को सूजन और खुजली के साथ त्वचा की स्थिति के उपचार में भी असरदार है। यह शरीर में उन रसायनों के कार्यों को कम करके काम करता है जो त्वचा की सूजन का कारण बनते हैं। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह केट अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा का नियमित रूप से ही इस्तेमाल किया जाये तो ही यह बेहतर है।

हिस्टावेर सिरप के साइड इफेक्ट ( Side Effects of Histaover Syrup)

इस दवा के नियमित रूप से लेने पर आमतौर पर इसके साइड इफेक्ट खुद ही ठीक हो जाते हैं। इसके लिए किसी भी डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसी स्थिति में यदि इसके उपयोग के दौरान कोई साइड इफेक्ट होते हैं और वह लंबे समय तक बने रहते हैं या उनके लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो आप इसे डॉक्टर को जरूर दिखाएँ। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का उपयोग करें। हिस्टावेर सिरप के सामान्य साइड इफेक्ट की सूची निम्न प्रकार है-

  • पेट की खराबी
  • कब्ज
  • जी मिचलाना

हिस्टावेर सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use of Histaover Syrup?)

हिस्टावेर सिरप की खुराक और मापन के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें। डॉक्टर द्वारा बताये गयी मात्रा में इसे मांपे और फिर पिएँ। पीने से पहले सिरप को अच्छी तरह हिलाएँ ताकि नीचे बैठा सिरप घुलकर एक समान हो जाये। हिस्टावेर सिरप को खाना खाने के बाद या खाने से पहले कभी भी ले सकते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो इसे रोजाना निश्चित पर लेना ही सेहत के लिए ठीक बताया गया है। सिरप को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही तरीके से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को चेक कर लें। जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए दवा का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। हिस्टावेर सिरप का उपयोग करते हुए अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं करना चाहिए।

हिस्टावेर सिरप को स्टोरेज कैसे करें? (How to Store Histaover Syrup?)

हिस्टावेर सिरप को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक इन्जेक्शन को खराब कर सकती है। साथ ही खराब सिरप का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। सिरप को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है। उपयोग के बाद सिरप को नष्ट करने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है।

हिस्टावेर सिरप से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षितं)
इस दवा के उपयोग के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित है। इससे ज्यादा नींद आ सकती है।
स्तनपान
(सुरक्षितं)
स्तनपान के दौरान इस दवा का उपयोग करना सुरक्षित है। इस दवा के उपयोग से बच्चे पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। हिस्टावेर सिरप का लंबे समय तक सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में सुस्ती के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
ड्राइविंग
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस दवा के उपयोग से सजगता में कमी आ सकती है। जिससे दृष्टि प्रभावित हो सकती है। ऐसी स्थिति में नींद आना और चक्कर आने की संभावना लगी रहती है. ऐसे लक्षणों के महसूस होने पर वाहन ना चलाएं।
किडनी
(सावधानी)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक को कम या ज्यादा करना पड़ सकता है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
लिवर
(सावधानीं)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक को कम या ज्यादा करना पड़ सकता है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स