[gtranslate]

किडनी की पथरी (stone) का होम्योपैथिक इलाज और दवा

3 मिनट में जानें
Written by Juli Kumari

@ Health Expert

आजकल पथरी की समस्या होना आम है। आमतौर पर ये रोग गलत खानपान के कारण हो जाता है। पथरी (stone) शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता हैं, जैसे किडनी में, मूत्राशय में, गोल ब्लाडर में, पित्ताशय में, पेशाब के नली, पेट आदि मे। ये पीड़ित व्यक्ति को काफी परेशान करते हैं। पथरी का शिकार होने पर व्यक्ति के पेट में तेज़ दर्द होता है जो लगभग असहनिय होता है।

किडनी में पथरी क्यों होते हैं

जैसा की हमने ऊपर बताया पथरी शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। लेकिन आजकल किडनी में पथरी के रोग अधिक पाए जा रहे हैं। और इसका एकमात्र कारण गलत खानपान व कम पानी पीना है। इसके अलावा भी पथरी होने के कई कारण हैं जैसे-

किडनी में पथरी क्यों होते हैं

  • यदि आप अधिक प्रोटीन वाला आहार और कम फाइबर वाला भोजन खाते हैं तो ये आपके शरीर के लिए हानिकारक है। ऐसा करने से पथरी की समस्या हो जाती है।
  • जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो इसके कारण किडनी में पथरी बनने लगते हैं।
  • अधिक दवाइयों का सेवन करने से पथरी की शिकायत हो जाती है
  • अगर आप अधिक तेल-मसालों का सेवन करते हैं। या बाज़ार की फ्राइड चीज़े खाने के शौकिन हैं तो इस स्थिति में आपको पथरी हो सकता है।
  • अनुवांशिकता पथरी होने का सबसे बड़ा कारण है। यदि आपके परिवार में किसी को पथरी की शिकायत है तो आपको भी इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- किडनी स्टोन निकालने के घरेलू उपाय

किडनी स्टोन की होम्योपैथिक दवाइयां

जैसा की हमने ऊपर बताया कि पथरी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। लेकिन किडनी में होने वाले स्टोन ज़्यादा खतरनाक होते हैं। वैसे तो किडनी स्टोन के लिए कई एलोपैथी दवाइयां उपलब्ध हैं। लेकिन अब पथरी की होम्योपैथिक दवाइयां भी मिलने लगी हैं। इनके सेवन से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। और ये पथरी की समस्या को जड़ से भी खत्म कर देती हैं। तो आज हम आपको किडनी स्टोन की कुछ होम्योपैथी दवाइयां बताने जा रहे हैं। जिसके नियमित सेवन से आप किडनी की पथरी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

किडनी स्टोन की होम्योपैथिक दवाइयां

  • ओसिमम कैनम (Ocimum Canum)- इस दवाई को तुलसी पत्ते से बनाया गया है। जो शरीर में यूरिक एसिड बनने से रोकती है। जो पथरी यूरिक एसिड के बढ़ने के कारण बनी होती है उसमें ये दवा बहुत लाभकारी है। इसके अलावा ये दवाई पथरी के कारण होने वाले दर्द को भी रोकती है।
  • सारसापेरिला (Sarsaparilla)- कई बार पथरी के कारण बैठकर पेशाब करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में सारसापेरिला बहुत लाभकारी है।
  • लाइकोपोडियम (Lycopodium)- इस दवाई का इस्तेमाल तब किया जाता है जब पथरी हो, मूत्रमार्ग में दर्द, बार-बार पेशाब होना, पेशाब धीरे-धीरे होना आदि जैसी समस्या हो।
  • ऑलिन नोस्टोन टॉनिक (Allen Nostone Tonic)-इस दवाई को खासतौर पर किडनी स्टोन की समस्या के लिए बनाया गया है। इस दवाई के इस्तेमाल से पथरी टूट कर पेशाब के रास्ते बाहर निकल आता है। लेकिन ध्यान रहे अगर आप गर्भवती हैं तो इस दवाई का सेवन बिल्कुल ना करें।
  • कैल्केरिया कार्ब (Calcarea Carb)-इस दवाई के इस्तेमाल से पथरी में होने वाले दर्द में आराम मिलता है। खासकर किडनी के पथरी में इस दवा को दिया जाता है।

पथरी एक बहुत ही दर्दनाक रोग है। आजकल ये समस्या इतनी आम हो गई है कि हर तीसरा व्यक्ति पथरी की समस्या से झूझ रहा है। यदि आप भी पथरी की समस्या से परेशान हैं तो घबराइए नहीं अब आप पथरी का होम्योपैथी इलाज भी बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं।

इस लेख में किडनी स्टोन की कई असरदार दवाइयों के बारे में बताया गया है। लेकिन ध्यान रहे सभी व्यक्ति को उसके शरीर के हिसाब से ही दवाइयों का चयन करना होता है। ऊपर बताई गई दवाइयां केवल जानकारी के लिए हैं। इन दवाइयों का सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

ये भी पढ़ें- अश्वगंधा से करें किडनी स्टोन का फ्री इलाज

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स