[gtranslate]

Huminsulin 50/50 Injection ह्यूमिनसुलिन 50/50 इन्जेक्शन: फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट की जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन दो दवाओं इंटरमीडिएट और छोटी अवधि तक काम करने वाले इंसुलिन में मिलकर बना है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल वयस्कों और बच्चों में डायबिटीज मेलिटस के इलाज में ब्लड शुगर के स्तर को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। इस दवा का उत्पादन एली लिली एंड कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस दवा में इन्सुलिन इसोफेन/नफ 50% + ह्यूमन इन्सुलिन/सॉल्युबल इन्सुलिन 50% का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – एली लिली एंड कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक- इन्सुलिन इसोफेन/नफ 50% + ह्यूमन इन्सुलिन/सॉल्युबल इन्सुलिन 50%
  • स्टोरेज के निर्देश- 2–8 डिग्री सेल्सियस में स्टोर करें

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इन्जेक्शन से जुड़ी जानकारी

  1. ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन के फायदे (Uses of Huminsulin 50/50 Injection)
  2. ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Huminsulin 50/50 Injection)
  3. ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Huminsulin 50/50 Injection?)
  4. ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Huminsulin 50/50 Injection?)
  5. ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Of Huminsulin 50/50 Injection)

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन के फायदे (Uses of Huminsulin 50/50 Injection)

इस दवा में एक इंटरमीडिएट-एक्टिंग और एक शार्ट एक्टिंग प्रकार का इंसुलिन होता है। ये दोनों एक साथ तेजी से और लगातार शुगर पर नियंत्रण सुनिश्चित करते हैं जिससे दिनभर ब्लड शुगर लेवल के कंट्रोल में रहने में मदद मिलती है। ब्लड शुगर के स्तर का प्रबंधन डायबिटीज के प्रबंधन का एक अनिवार्य हिस्सा है। इस दवा का ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा का नियमित रूप से उपयोग ही रोगी को जल्द राहत देने में काम करता है।

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Huminsulin 50/50 Injection)

इस इंजेक्शन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस दवा के नियमित रूप से उपयोग करने पर इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते है। यदि इसके लगातार उपयोग के बाद भी लक्षण बिगड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखांए। कुछ साइड इफेक्ट्स प्रभावी क्षेत्र पर निम्न हो सकते हैं

  • जलन
  • लालिमा
  • सूजन

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Huminsulin 50/50 Injection?)

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन को आपको खुद इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि डॉक्टर के निर्देश पर ही यह डॉक्टर या नर्स द्वारा मरीज को लगाया जायेगा। मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली जानकारी के आधार पर ही यह ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन की खुराक दी जाती है। यदि मरीज इसके उपयोग के दौरान कोई दूसरी दवा ले रहा हो तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएँ। इस इन्जेक्शन का ज्यादा डोज नहीं लेना चाहिए। इसकी ज्यादा डोज लेने से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। दवा का उपयोग डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लेना है। सही समय और सही मात्रा में इस दवा का उपयोग करने पर ही यह ज्यादा लाभदायक होती है।

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Huminsulin 50/50 Injection?)

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन को बहुत ही सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। इसके रखरखाव में हल्की सी भी चूक इन्जेक्शन को खराब कर सकती है। साथ ही खराब इन्जेक्शन का उपयोग करना स्वास्थ्य को हानि पहुँचा सकता है। इस दवा को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। इंजेक्शन को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होने की संभावना रहती है। उपयोग के बाद इंजेक्शन को डिंकपोज करने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है।

ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Of Huminsulin 50/50 Injection)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन के उपयोग के दौरान शराब का सेवन करना असुरक्षित है। इस दौरान शराब का सेवन करने पर रोगी को हानि पहुँच सकती है।
गर्भावस्था
(सुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन का उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है। मानवों पर किए गए अध्ययन सीमित हैं लेकिन जानवरों पर किए गए अध्ययनों से पता चला है कि विकसित हो रहे बच्चे पर इसका कम या फिर कोई असर नहीं पड़ता है। इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
स्तनपान
(सुरक्षितं)
स्तनपान के दौरान इस दवा का उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है। किए गए अध्ययनों से पता चला है कि यह मां के दूध में नहीं मिलती है। और इस दवा के उपयोग से बच्चे पर भी कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है।
ड्राइविंग
(सावधानी)
इस दवा के दौरान यदि रोगी का शर्करा बहुत कम या बहुत अधिक है तो यह दवा ड्राइव करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। ऐसे लक्षणों के महसूस होने पर वाहन ना चालाँए। साथ ही इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए.
किडनी
(सावधानी)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
लिवर
(सावधानी)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को ह्यूमिनसुलिन 50/50 इंजेक्शन का उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स