[gtranslate]

लैम-प्लस टैबलेट क्या है? जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी.

4 मिनट में जानें
Written by Samiksha Mishra

@ Mishra

लैम-प्लस टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल एंग्जायटी डिसऑर्डर्स जैसे ओसीडी,पैनिक अटैक आदि जैसी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके साथ साथ यह सोशल फोबिया को ठीक करने में भी असरदार तरीके से काम करती है। इस दवा के कम्पोज़िशन की बात करें तो इसमें ऐल्प्राजोलैम (0.25मि.ग्रा) + प्रोप्रेनेलोल (20मि.ग्रा), सॉल्ट मौजूद है जो एंग्जायटी के लक्षणों से टेम्पररी समय के लिए राहत दिलाती है। इस दवा का इस्तेमाल नियमित तौर पर किये जाने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के नियमानुसार इस दवा का सेवन करना आवश्यक और सुरक्षित है अन्यथा दवा आपकी बॉडी पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती है।

  • निर्माता कंपनी – तास मेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक – ऐल्प्राजोलैम (0.25मि.ग्रा) + प्रोप्रेनेलोल (20मि.ग्रा)
  • स्टोरेज के निर्देश- रूम टेम्परेचर पर स्टोर करें

ऐल्प्राजोलैम (0.25मि.ग्रा) + प्रोप्रेनेलोल (20मि.ग्रा) से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. लैम-प्लस टैबलेट के इस्तेमाल और फायदे। (Benefits And Uses of Lam-Plus Tablet)
  2. लैम-प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स। (Side effects of Lam-Plus Tablet)
  3. लैम-प्लस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use Lam-Plus Tablet)
  4. लैम-प्लस टैबलेट किस तरीके से काम करती है। (How Lam-Plus Tablet Works)
  5. लैम-प्लस टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह। (Safety advise)

लैम-प्लस टैबलेट के इस्तेमाल और फायदे। Uses And Benefits Of Lam-Plus Tablet

लैम-प्लस टैबलेट दिमाग में नर्व एक्शन का संतुलन को बनाने में मदद करती है। यह आपके मूड स्विंग्स को कंट्रोल करने में भी सहायक होती है और आपके दिमाग को शांत रखती है। यह दवा गाबा नामक केमिकल के लेवल को बढाकर एंग्जायटी के लक्षणों से आराम दिलाने में असरदार तरीके से काम करती है। यह आपके दिमाग को टेम्पररी समय के लिए रिलैक्स करने में मदद करती है। इलाज के बिच में दवाई का सेवन करना आधा अधूरा ना छोड़ें। एंग्जायटी में आराम पड़ने पर भी दवाई का प्रयोग डॉक्टर द्वारा दी गई अवधि तक पूरा करें।

लैम-प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स । Side Efects Of Lam-Plus Tablet

आमतौर पर इस दवाई के कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं और अगर लक्षण होते भी हैं तो वो दवाई का नियमित तौर से इस्तेमाल करने पर अपने आप ही कुछ दिनों में समाप्त हो जाते हैं। लेकिन अगर आपको इस दवाई के उपयोग करने के बाद किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से सलाह लें। चक्कर आना, मिचली आना जैसे लक्षण लोपेज़ एमडी टैबलेट के सेवन के दौरान बिल्कुल सामान्य हैं ,इससे घबराने वाली कोई बात नहीं है।

लैम-प्लस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स:

  • सिर दर्द
  • कमजोरी
  • चक्कर आना
  • उल्टी
  • मिचली आना
  • नींद आना
  • बैलेंस डिसऑर्डर

लैम-प्लस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें ? How To Use Lam-Plus Tablet

इस दवाई का उपयोग नियमित तौर पर किया जाना आवश्यक है। सेल्फ-मेडिकेशन का समर्थन बिलकुल भी ना करें। अपने डॉक्टर की सलाह और उनके निर्देशानुसार ही दवाई का इस्तेमाल करें। इस दवा को तोड़े या कुचले नहीं ,इसको पानी के साथ साबुत निगल लें। आप इस दवा का सेवन भूखे पेट भी कर सकते है। दवा की अवधि पूरी करें। दवा का इस्तेमाल आधा-अधूरा छोड़ने पर आपकी समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा और बीमारी के लक्षण शरीर में वापस लौट कर आ सकते हैं इसलिए डॉक्टर द्वारा दी गई डोज़ का सही से सेवन करें। अगर आप निर्धारित समय पर दवाई लेने किसी कारणवश भूल जाते हैं तो उस समय की दवाई को छोड़ दें। समय होने पर ही दवाई की अगली डोज़ लें,दवाई का ओवरडोज़ ना करें।

लैम-प्लस टैबलेट किस तरीके से काम करती है। How Lam-Plus Tablet Works .

लैम-प्लस टैबलेट गाबा नामक केमिकल के लेवल को बढाकर एंग्जायटी के लक्षणों से आराम दिलाने में असरदार तरीके से काम करती है। यह आपके दिमाग को टेम्पररी समय के लिए रिलैक्स करने में मदद करती है। यह दवा आपके दिमाग में नर्व एक्शन का सतुलन को बनाने में मदद करती है। यह आपके मूड स्विंग्स को कंट्रोल करने में भी सहायक होती है और आपके दिमाग को शांत रखती है।

लैम-प्लस टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवाई के साथ शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक बताया गया है। ऐसा करने से आपको नींद और चक्कर जैसी परेशानी हो सकती हैं साथ साथ इस दवाई के साथ शराब का सेवन करने से आपके शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
गर्भावस्था
(डॉक्टर की सलाह लें)
गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का सेवन करना असुरक्षित माना गया है। ये आपके गर्भ में विकसित होने वाले बच्चे पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। जानवरों पर शोध से मालुम हुआ कि ये विकसित हो रहे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
स्तनपान
(डॉक्टर की सलाह लें)
स्तनपान करवा रही महिलाएँ को बेहद सावधानीपूर्वक टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए। जब तक फीड करा रही माँ की दवाई लेने की अवधि पूरी नहीं हो जाती और दवाई उनकी बॉडी से पूरी तरह बाहर निकल नहीं जाती तब तक स्तनपान ना कराएं। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा का सेवन करते समय ड्राइविंग करना सुरक्षित नहीं है। इससे आपको नींद के साथ साथ चक्कर भी आ सकते हैं। ये दवाई आपकी दृष्टि को भी प्रभावित कर सकती है इसलिए इस दवाई का सेवन करते समय ड्राइविंग से जितना बचा जा सके उतना बचे।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को सावधानी के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे मरीजों को दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।
लिवर
(डॉक्टर की सलाह लें)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।

जरूरी सूचना – हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स