[gtranslate]

Ovacare Tablet ओवाकेयर टैबलेट: लाभ, हानि और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ओवाकेयर टैबलेट का उपयोग स्तन के कैंसर आदि रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवा को मेयर ऑर्गिनिक्स लिमिटेड़ कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें लेट्रोजोल 2.5mg का कंपोजन किया गया है। इस दवा का उपयोग सर्जरी या अकेले किया जा सकता है। इसका मुख्य इलाज कैंसर को रोकने के लिए किया जाता है। एडवांस स्तन कैंसर वाले मरीजों में इसका इस्तेमाल करने से उनमें कैंसर को शरीर के अन्य भागों में फैलने से रोका जा सकता है। यह टैबलेट इन्फर्टिलिटी के इलाज के लिए भी उपयोग की जाती है।

  • निर्माता कंपनी – मेयर ऑर्गिनिक्स लिमिटेड़ कंपनी
  • दवा के घटक –लेट्रोजोल 2.5mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

ओवाकेयर टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. ओवाकेयर टैबलेट लेने के फायदे (Benefits if Ovacare Tablet)
  2. ओवाकेयर टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side Effects of Ovacare Tablet)
  3. ओवाकेयर टैबलेट का उपयोग कैसे करें ? (How to Use Ovacare Tablet)
  4. ओवाकेयर टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें? (Hoe to Store of Ovacare Tablet)
  5. ओवाकेयर टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

ओवाकेयर टैबलेट लेने के फायदे (Benefits if Ovacare Tablet)

यह दवा स्तन के कैंसर में काफी मददगार है। यह स्तन में गांठ, निप्पल में खून आना या स्तन के आकार जैसे स्तन कैंसर को खत्म करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह शरीर में उन हार्मोन्स को बदलकर काम करता है जो विकास के लिए जरूरी हैं। और स्तन कैंसर का फैलाव करते हैं। यह स्तन कैंसर को रोकने के लिए उस पर सीधा प्रभाव डालता है। इस दवा को महिलाओं के बांझपन को दूर करने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा के नियमित उपयोग से गर्भधारण की ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस दवा का अधिक लाभ लेने के लिए डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्देशानुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए।

ओवाकेयर टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side Effects of Ovacare Tablet)

इस टैबलेट के सेवन से बहुत कम ही साइड इफैक्ट की समस्या आती है। यदि इसके खाने से कोई परेशानी होती भी है तो उसमें किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि इसके लगातार सेवन से ही साइड़ इफैक्ट वाली परेशानी खुद ही खत्म हो जाती है। ओवाकेयर टैबलेट को डॉक्टर द्वारा दी गयी सलाह पर ही लेनी चाहिए। इसका मात्रा से अधिक सेवन घातक हो सकता है। इसके अधिक मात्रा में सेवन करने कसे फेफड़ों में गंभीर समस्या, दिल का दौरा या स्ट्रोक होने की संभावना लगी रहती है।

डिक्लोमोल के सेवन से आने वाले साइड इफेक्ट –

  • पेट में दर्द
  • सिरदर्द
  • दमा
  • हाई कोलेस्ट्रोल

ओवाकेयर टैबलेट का उपयोग कैसे करें ? (How to Use Ovacare Tablet)

इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा बतायी गयी मात्रा और समयानुसार ही लेनी चाहिए। इसे चबाकर, काटकर या चाटकर नहीं लेना है। ब्लकि इसे निगलना है। इस टैबलेट को यदि खाने के साथ लिया जाए तो वह इसे लेने का सबसे बढ़िया समय है। यह टैबलेट कई बीमारियों को राहत देने में काम आती है। यदि आप पहले से ही किसी दूसरी समस्या से जूझ रहे हैं तो इसकी जानकारी भी डॉक्टर को जरूर दें। जिससे कि दवा का कोई रिएक्शन ना होने पाए। टैबलेट को खरीदते वक्त पैकेट पर लिखी जानकारी को सही ढंग से पढ़ लें और एक्सपायरी डेट को अवश्य पढ़ लें। यदि उपचार के दौरान कोई समस्या होती है तो तुरंत इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें।

ओवाकेयर टैबलेट को स्टोरेज कैसे करें? (Hoe to Store of Ovacare Tablet)

ओवाकेयर टैबलेट को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखना चाहिए। इसे धूप से बचाना चाहिए। साथ ही इसे गीली जगह पर रखने से बचना चाहिए। जिससे यह पानी से खराब ना हो। इस दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना जरूरी है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाया जा सके। दवा को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, जब तक इसका निर्देश नहीं दिया गया हो। जब इलाज पूरा हो जाता है और दवा बची रहती है तो इस टैबलेट को नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट को अन्य दवाओं के साथ मिक्स ना होने दें।

ओवाकेयर टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(सुरक्षितं)
ओवाकेयर टैबलेट का उपयोग करते हुए शराब का सेवन करने से कोई हानिकारक साइड इफैक्ट नहीं होता है। यह शराब के सेवन के साथ बिल्कुल सुरक्षित है।
गर्भावस्था
(असुरक्षितं)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित है। जानवरों और गर्भवती महिलाओँ पर अध्ययन से पता चला है कि इस दवा के उपयोग से गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका हानिकारक प्रभाव देखा गया है। इस विषय में डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का उपयोग करें।
स्तनपान
(असुरक्षितं)
स्तनपान कराने वाली महिला के लिए यह असुरक्षित है। आँकड़ो से पता चला है कि यह दवा बच्चे में टॉक्सिसिटी कर सकती है।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
ओवाकेयर टैबलेट के इस्तेमाल से सजगता, नींद और चक्कर आने की संभावना लगी रहती है। इसलिए ऐसे समय में गाड़ी चलाना असुरक्षित है। यदि इनमें से ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो गाड़ी ना चलाएँ।
किडनी
(सुरक्षित)
किडनी से बीमार मरीजों के लिए इस दवा का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है। उपयोग करते समय खुराक को कम या ज्यादा ना करें। किडनी की बीमारी के अंतिम समय में मरीजों में इस दवा के उपयोग के बारे में सीमित जानकारी है। इस विषय में कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
लिवर
(सावधानी)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इसका उपयोग करते समय खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृप्या अपने डॉक्टर की सलाह लें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स