[gtranslate]

RANTAC INJECTION: रैनटैक इंजेक्शन के फायदे, उपयोग और नुकसान

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

रैनटैक इंजेक्शन 2 ml की एक दवा है। जो मरीज को पेट में बनने वाली एसिड और आंत में बनने वाले अंदर के घावों को ठीक करने के लिए दिया जाता है। इस इंजेक्शन में रेनिटिडिन 25 mg का संयोजन किया गया है। इस इंजेक्शन को जे बी केमिक्लस एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड़ कंपनी बनाकर तैयार करती है। इस इंजेक्शन को हर तरह से लाभकारी बताया गया है। इस इंजेक्शन को लेने के बाद मरीजों की कई बींमारियां अपने आप ही ठीक हो जाती हैं। इसे लेने वाले मरीज अपने आप को एकदम एनर्जेटिक फील करते हैं। यह डॉक्टर के पर्चे की दवा है, जो मरीज की उम्र, लिंग और उसकी वर्तमान हालत को देखकर लिखता है।

  • निर्माता कंपनी – जो बी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड़
  • दवा के घटक- रेनिटिडिन 25 mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

रैनटैक इंजेक्शन से जुड़ी अन्य जानकारी

  1. रैनटैक इंजेक्शन के फायदे और मुख्य इस्तेमाल (Uses And Benefits of Rantac Injection)
  2. रैनटैक इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Rantac Injection)
  3. रैनटैक इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Rantac Injection?)
  4. रैनटैक इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Rantac Injection?)
  5. रैनटैक इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Rantac Injection)

रैनटैक इंजेक्शन के फायदे और मुख्य इस्तेमाल (Uses And Benefits of Rantac Injection)

यह रैनटैक इंजेक्शन मरीज के पेट के द्वारा बनाए गये एसिड़ की मात्रा को कम करता है। साथ ही हार्टबर्न और एसिड़ रिफल्कस से होने वाले दर्द में भी राहत देता है। इसका अधिक लाभ लेने के लिए इसे ठीक वैसे ही उपयोग करना चाहिए जैसा कि मरीज को डॉक्टर ने बताया हो। यह इंजेक्शन मरीज को देते ही कुछ ही समय में अपना काम करना शुरू कर देता है। और एसिड़ जैसी परेशानी से मरीज को तुरंत राहत मिल जाती है। एसिड़ के साथ साथ यह पेट में बन रही कई दूसरी बीमारियों को भी खुद ही खत्म कर देता है। हार्टबर्न को रोकने या कम करने को लेकर आप अपनी दिनचर्या में भी कुछ आसान से बदलाव कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ऐसे भोजन को कम खाया जाये या बिल्कुल भी ना खाया जाये जो हार्टबर्न को जन्म देतें हैं। ऐसे सभी भोजनों से बचने की पूरी पूरी कोशिश करें। जब भी भोजन खाएँ कम मात्रा में खाएँ।

रैनटैक इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Rantac Injection)

इस इंजेक्शन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, नियमित रूप से लेने पर इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते है। यदि इसके उपयोग के बाद लक्षण बिगड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स निम्न हैं-:

रैनटैक इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use of Rantac Injection?)

इस इंजेक्शन को आपको खुद इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि डॉक्टर के निर्देश पर ही यह डॉक्टर या नर्स द्वारा आपको लगाया जायेगा। मरीज की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली जानकारी के आधार पर ही यह रैनटैक इंजेक्शन की खुराक दी जाती है। यदि मरीज उस दौरान कोई दूसरी दवा ले रहा हो तो उसे डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। इसका ज्यादा डोज नहीं लेना चाहिए। इसकी ज्यादा डोज लेने से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। दवा लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

रैनटैक इंजेक्शन का रखरखाव कैसे करें ? (How to Store of Rantac Injection?)

रैनटैक इंजेक्शन को धूप से बचाकर रखना है। इसे सही ढ़ंग से रखने के लिए कमरे का तापमान सही रहता है। इस इंजेक्शन को डॉक्टर की सलाह के बिना फ्रिज में भी नहीं रखना चाहिए। इंजेक्शन को जहाँ भी रखा जाये ध्यान रहे यह बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रहे। दवा का उपयोग खत्म होने के बाद इसे कहीं भी या घर के आस पास ना फेंकें। इससे वातावरण को हानि होती है। इंजेक्शन को डिंकपोज करने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

रैनटैक इंजेक्शन से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Rantac Injection)

अल्कोहल
(असुरक्षितं)
इस दवा के उपयोग के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित है।
गर्भावस्था
(सुरक्षितं)
रैनटैक इंजेक्शन को गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने पर सुरक्षित माना जाता है। जानवरों पर किये गये अध्य्यन से पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान इस इंजेक्शन का प्रयोग करने पर गर्भ में पल रहे बच्चे पर कम या फिर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
स्तनपान
(डॉक्टर की सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा से कोई नुकसान नहीं है। अध्ययन से पता चला है कि इससे बच्चे पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। इस दौरान इस विषय में डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
ड्राइविंग
(सुरक्षित)
इस इंजेक्शन के प्रयोग से गाड़ी चलाने पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
किडनी
(सावधानी)
किड़नी से पीडित मरीजों को इस इंजेक्शन का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इसकी खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। फिर भी एक बार डॉक्टर की सलाह लेकर ही रैनटैक इंजेक्शन का इस्तेमाल करें।
लिवर
(सावधानी)
लिवर से पीडित मरीजों को इस इंजेक्शन का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इसकी खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। फिर भी एक बार डॉक्टर की सलाह लेकर ही रैनटैक इंजेक्शन का इस्तेमाल करें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स