[gtranslate]

Vitazyme Syrup in hindi: इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

Vitazyme Syrup का इस्तेमाल पाचन को ठीक करने के इलाज के रूप में किया जाता है। यह दवा ईस्ट इंडिया फार्मास्युटिकल्स वर्क्स लिमिटेड के द्वारा तैयार की गई है। यह दवा खासतौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों, कैंसर पेट फूलना, भूख न लगने की समस्या को दूर करने के लिए फायदेमंद है। इसमें कंपोजीशन के रूप में दालचीनी, विटामिन बी6, फोलिक एसिड और मसालों का मिश्रण है, जो सिरप को मीठा बनाता है। यह सिरप मरीजों में ऊर्जा के लेवल को बढ़ाता है, जिससे इंसान को अच्छा जीवन जीने में मदद मिलती है।

  • निर्माता कंपनी – ईस्ट इंडिया फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड
  • दवा के घटक – दालचीनी का तेल + इलायची का तेल + कैरवे का तेल
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखें

विटाजाइम सिरप से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. विटाजाइम सिरप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and benefits of Vitazyme Syrup)
  2. विटाजाइम सिरप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Vitazyme Syrup)
  3. विटाजाइम सिरप का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of Vitazyme Syrup)
  4. विटाजाइम सिरप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Vitazyme Syrup)
  5. विटाजाइम सिरप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

विटाजाइम सिरप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and benefits of Vitazyme Syrup)

यह सिरप संतुलित तरीके से पाचन प्रक्रिया को तेज करके उचित पाचन को बढ़ावा देता है। विटाजाइम में फंगल डायस्टेस, इलायची का तेल, कैरावे का तेल और दालचीनी का तेल होता है। फंगल डायस्टेस एक पाचन एंजाइम है जो कार्बोहाइड्रेट पाचन में मदद करता है। यह स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन के पाचन में सहायक है। क्रोनिक बीमारी और अपच की वजह से भूख नहीं लगना आदि के मामले में फंगल डायस्टेस को पाचन सहायता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
इलायची के तेल में एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जिनका उपयोग पेट खराब करने वाले उपचार के लिए किया जाता है। कैरवे ऑयल में हल्के जीवाणुरोधी गुण होते हैं। यह पाचन को मजबूत कर भूख को बढ़ाता है। दालचीनी का तेल पाचन के लिए आदर्श है। यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में पाचक एंजाइम छोड़ता है, जो पाचन में मदद करते हैं।
यह दवा पेट और आंत में सामान्य पाचन को बैलेंस करती है साथ ही प्रोटीन के टूटने में मदद करती है। इसके अलावा इस दवा से अपच, सूजन, गैस या पेट की परेशानी में भी राहत मिलती है।

विटाजाइम सिरप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Vitazyme Syrup)

इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार तय समय और मात्रा में लेते रहने से जो भी साइड इफेक्ट्स होते हैं, वे अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। यदि मरीज को फिर भी किसी तरह की समस्या होती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • पेट दर्द
  • दस्त
  • खट्टी डकार
  • उल्टी
  • बुखार
  • पेट में सूजन

विटाजाइम सिरप का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of Vitazyme Syrup)

इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। विटाजाइम सिरप को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए।
इसे साबुत या डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से लेना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा लेना भूल गए हैं तो कुछ समय बाद इसे ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ नहीं लेना चाहिए। खानपान का विशेष ध्यान रखें।

विटाजाइम सिरप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Vitazyme Syrup)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रखने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

विटाजाइम सिरप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
अल्कोहल लेने वाले लोगों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इससे मरीज को नींद और चक्कर की समस्या पैदा हो सकती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करें।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने मन से इस दवा को नहीं लेना चाहिए। दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा को लेने से बचना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा को लेना सुरक्षित है।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
ड्राइविंग करने वालों को इस दवा का इस्तेमाल करने से नींद, चक्कर या बेहोशी की समस्या से गुजरना पड़ सकता है। डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी से पीड़ित मरीजों के लिए यह दवा संभवत: सुरक्षित है। यदि किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर सलाह लें।
लिवर
(सावधानी बरतें)
लिवर से पीड़ित मरीजों को दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स