[gtranslate]

Zaptra Ls 12.5 Capsule ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल: इस्तेमाल, फायदे और कीमत की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है। इस दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन के इलाज में किया जाता है। यह एक मिश्रित दवा है जो दिमाग में केमिकल मैसेंजर के स्तर को बढ़ाकर काम करता है साथ ही यह मूड को ठीक करने में भी मदद करता है। इस दवा को इंटास फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें पैराक्सीटाइन 12.5mg + क्लोनाजेपैम 0.25mg का कंपोजिशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – इंटास फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
  • दवा के घटक- पैराक्सीटाइन 12.5mg+क्लोनाजेपैम 0.25mg
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर रखें

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल से जुड़ी जानकारी

  1. ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल के फायदे (Benefits of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)
  2. ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)
  3. ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)
  4. ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल को स्टोर कैसे करें? (How to store of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)
  5. ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल से संबंधित सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल के फायदे (Benefits of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)

इस दवा को मुख्यतौर पर डिप्रेशन के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा अच्छा महसूस करने, तनाव और चिंता दूर करने और उर्जा के स्तरों में बढ़ोत्तरी करने में भी मदद करता है। यह एक असरदार दवा है जो सुस्ती का कारण बन सकती है। इसका ज्यादा लाभ लेने के लिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह द्वारा करना चाहिए। इसका नियमित उपयोग सबसे अधिक असरदार होता है। इसका उपयोग करते हुए इसे अचानक बंद नहीं करना चाहिए। अचानक बंद करने पर इसके लक्षण वापस आ सकते हैं। जिनका इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)

इस दवा का उपयोग करने पर इससे होने वाले साइड इफेक्ट में ज्यादातर डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका लगातार सेवन करते रहने से इससे होने वाले साइड इफेक्ट खुद ही खत्म हो जाते हैं। यदि इसके साइड इफेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगडने लगते हैं तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इससे होने वाले साइड इफेक्टों की सूचि नीचे दी गई है-

  • उलझन
  • याददाश्त बिगड़ना
  • सुस्ती

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)

इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए। इसे साबुत या डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से लेना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करना है। इस दवा को यदि खाने के साथ लिया जाये तो इसका असर बेहतर होता है। खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक दवा का सेवन करना है, बीच में दवा को नहीं छोड़ना चाहिए।

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल को स्टोर कैसे करें? (How to store of Zaptra Ls 12.5 Capsule Capsule)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम टेम्प्रेचर पर स्टोर करना बेहद जरूरी है। इसे धूप में नहीं रखना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रूम टेंपरेचर पर रखा जाये तो यह बेहतर होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है और दवाई बच जाती है तो ऐसे में बची हुई दवाई को कहीं भी नहीं फेंकना है। इस दवाई को खत्म करने या नष्ट करने के लिए किसी सलाहकार डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इसकी सलाह जरूर लें।

ज़ैप्ट्रा एलएस 12.5 कैप्सूल से संबंधित सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवा के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित है।
गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना बिल्कुल असुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं पर किए गए अध्ययनों में इससे विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव देखा गया है। इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
स्तनपान
(सुरक्षित
स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित है। यह मां के दूध में मिलकर बच्चे को हानि पहुँचा सकती है।
ड्राइविंग
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस दवा के इस्तेमाल से ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिनसे गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
किडनी
(डॉक्टर से सलाह लें)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग सुरक्षित हो सकता है। इस दवा की खुराक को कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। कृपया इसमें डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
लिवर
(सावधान)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इसकी खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसमें डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता है।

जरूरी सूचना- दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना हमारा काम है। हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं मानना चाहिए। दवाइयों की दी गई जानकारियों में से किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसका विशेष ध्यान रखें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स