[gtranslate]

ऐस्थैलिन एक्स्पेक्टोरान्ट प्लस(Asthalin Expectorant Plus) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Poonam Hooda B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप? (What is Asthalin Expectorant Plus in Hindi)

Asthalin Expectorant Plus का इस्तेमाल मुख्य रूप से अस्थमा, छाती की भीड़ और गले में होने वाली खराश को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके (asthalin) अधिक सेवन से दिल की धडकन बढ़ना और ट्रेमोर्स जैसी समस्या हो जाती है।

कीमत – 65.00 रुपये (100 मि.ली. की बोतल)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd.

एस्थालिन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है एस्थालिन? (How does Asthalin work in Hindi)
  2. एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप की सामाग्री (Composition of Asthalin Expectorant Plus in Hindi)
  3. एस्थालिन का सेवन/इस्तेमाल (Asthalin uses in Hindi)
  4. एस्थालिन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Asthalin Related security warnings in Hindi)
  5. एस्थालिन की खुराक (Dosage of Asthalin in Hindi)
  6. एस्थालिन का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Asthalin)
  7. एस्थालिन टैबलेट के फायदे (Benefits of Asthalin Syrup in Hindi)
  8. एस्थालिन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Asthalin Syrup in Hindi)

कैसे काम करती है एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप? (How does Asthalin Expectorant Plus work in Hindi)

एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप (syrup asthalin) बलगम के म्यूकोपॉलीसेकेराइड तंतुओं को तोड़कर बलगम को पतला बनाने का काम करता है जिससे खांसी की समस्या दूर होती है। एस्थालिन में में गुआफेनेसिन एक एक्स्पेक्टोरेंट पाया जाता है जो ब्रोन्कियल स्राव को बढ़ाने में मदद करता है| साथ ही ये सांस की समस्या में भी आराम देता है।

एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप की सामाग्री (Composition of Asthalin Expectorant Plus in Hindi)

एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप (asthalin plus composition) निम्न तत्वों से मिलकर बना है-

  • लेवोसलबूटामोल 0.5 मि.ग्रा.
  • गुआफेनेसिन 50 मि.ग्रा.
  • एम्ब्रोक्सोल 15 मि.ग्रा.

एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Asthalin Expectorant Plus uses in Hindi)

एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट (asthalin expectorant plus) सिरप का उपयोग बलगम की समस्या को दूर करने के अलावा नीचे दिए गए बीमारियों में भी किया जाता है।

  • सामान्य जुखाम (common cold)
  • ब्रोंकाइटिस (bronchitis)
  • अस्थमा (Asthma)
  • छाती में खून इकठ्ठा होना (chest congestion)
  • एलर्जी (Allergies)
  • खांसी (cough)
  • धूम्रपान (smoking)
  • रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट का इन्फेक्शन ( Respiratory tract infection)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एस्थालिन सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Asthalin Expectorant Plus Related security warnings in Hindi)

    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एस्थालिन सिरप (asthalin expectorant plus syrup) का सेवन नहीं करना चाहिए।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर से संबंधीत बीमारी होने पर मारीजों की दवा आम दवाईयों से अलग होती हैं। इसलिए लिवर के रोगियों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    आमतौर पर डॉक्टर ड्राइविंग के दौरान किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करने से मना करते हैं। क्योंकि दवाइयों के सेवन के बाद कुछ देर तक नींद व चक्कर आने का खतरा रहता है।
    गर्भावस्था
    (असुरक्षित)
    गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की दवाईयों का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि यदि किसी दवा का साइड इफेक्ट (side effects of asthalin) होता है तो आपको बच्चा भी इसका शिकार हो सकता है।
    अस्थमा
    (सुरक्षित)
    एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप अस्थमा के रोगियों के लिए सुरक्षित है।

    एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप की खुराक (Asthalin Expectorant Plus Dosage in Hindi)

    • डॉक्टर रोगी की आयु, वज़न, मानसिक स्थिति और एलर्जी को देखते हुए ही दवा की खुराक तय करते हैं।
    • अगर आप दवा की 2 खुराक (asthalin syrup uses) ले रहे हैं तो प्रत्येक खुराक के बीच समान समय का अंतर रखें।
    • डॉक्टर की सलाह के बाद ही खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।

    एस्थालिन सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Asthalin Expectorant Plus Syrup)

    • सिरप (asthalin expectorant) लेने से पहले पैकेट पर दी गई सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ें।
    • दवा लेने से पहले बोटल को अच्छी तरह हिलाएं और मापने वाले ढ़क्क्न से ही दवा लें।
    • निर्धारित खुराक से ज़्यादा सिरप लेने की कोशिश ना करें।
    • किसी भी तरह की साइड इफेक्ट के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें।

    एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप के फायदे (Benefits of Asthalin Expectorant Plus in Hindi)

    एस्थालीन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप (asthalin expectorant syrup) का उपयोग अस्थमा के लक्षणों को रोकने व इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग अकस्मात श्रम से होने वाली महिलाओं में प्रसव के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा ये दवा एलर्जी, खांसी व धुम्रपान से होने वाली बीमारियों के लिए भी किया जाता है।

    एस्थालिन सिरप के दुष्प्रभाव (Side Effects of Asthalin Expectorant Plus in Hindi)

    एस्थालिन सिरप के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे-

    • मतली।
    • मुंह सूखना।
    • उल्टी।
    • चक्कर आना।
    • प्रकाशहीनता।
    • त्वचा पर चकत्ते।
    • भूख में कमी।
    • उनींदापन।
    • ट्रेमोर्स।
    • पेट में दर्द।
    • हृदय गति का बढना।

    डॉक्टर पूनम हूडा ने दिए एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या एस्थालिन एक्स्पेक्टोरेंट सिरप लेने के बाद किसी तरह के विशेष खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए?

    नहीं, एस्थालिन (asthaline) सिरप का सेवन करते समय किसी भी प्रकार के विशेष खाद्य पदार्थ से बचने की ज़रूरत नहीं है।

    • क्या एक गर्भवती महिला भी एस्थालिन सिरप का उपयोग कर सकती है?

    गर्भावस्था के दौरान ये दवा सुरक्षित नहीं है। अगर आपको ज़्यादा ज़रूरत है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही इस दवा का सेवन करें।

    • इस सिरप को लेते समय धूम्रपान से परहेज करना की ज़रूरत है?

    नहीं, इस दवा के साथ आप धूम्रपान व शराब आदि का सेवन ना करें ये आपके सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।

    • क्या एस्थलीन सिरप का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कर सकती हैं?

    जी नहीं, यदि आप स्तनपान कराने वाली महिला है और इस दवा का सेवन करती हैं तो हो सकता है कि ये आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर ही किसी भी तरह की दवा का सेवन करें।

    • एस्थलीन सिरप कब लेनी चाहिए?

    वैसे तो इस सीरप (asthalin expectorant plus in hindi) का उपयोग खाना खाने के बाद करना होता है लेकिन अगर आप खाली पेट इसका सेवन करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।

    इस लेख में आपने Asthalin plus के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप किसी और बीमारी के बार में जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    अल्ट्राडे कैप्सूल(Altraday Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    सैपोडेम 200 एमजी टैबलेट(Cepodem 200 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    आईएमओएल टैबलेट(Imol Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डैरोलेक कैप्सूल(Darolac Capsules) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स