[gtranslate]

कोरेक्स सिरप जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी

5 मिनट में जानें
Written by Aiman khan Health Expert

@ khan

कोरेक्स सिरप क्या है आज के दौर में सब ही जानते हैं। कोरेक्स के इस्तेमाल से भी हम सब परिचित हैं लेकिन आज हम आपको कोरेक्स सिरप की डीटेल जानकारी देंगे, हम जानेंगे कि इस सिरप का इस्तेमाल कब क्यों और किन किन बीमारियों में किया जा सकता है। कोरेक्स सिरप एक संयोजन दवा है। ये दवाई क्लोरफेनिरामाइन और कोडीन से मिल कर बनी है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से सूखी खांसी के इलाज के लिए किया जाता है । ये बहती नाक, छींकने, भरी हुई नाक, कंजेस्शन, रेसिपरेटरी इंफेक्शन से होने वाले जुखाम आदि सहित एलर्जी के लक्षणों को भी कम करता है। क्लोरफेनीरामिन मालेट दिमाग में बनने वाले प्राकृतिक कैमिकल हिस्टामाइन के प्रभाव को कम कर देती है।

  • क्लोरफेनिरामाइन मालियेट और कोडीन फॉस्फेट

Corex Syrup से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. कोरेक्स सिरप के मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of corex syrup)
  2. कोरेक्स सिरप के साइड इफेक्ट्स( Side Effect of Corex syrup)
  3. कोरेक्स सिरप को लेने की सही खुराक क्या है? (correct dosage of Corex Syrup?)
  4. कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? ( How to use Corex Syrup)
  5. कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल कब ना करें? (When not to use Corex Syrup?)

कोरेक्स सिरप के मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of corex syrup)

सूखी खांसी के इलाज में कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल किया जाता है। सूखी खांसी जिसे नॉन प्रोडक्टिव कफ भी कहा जाता है, ये ऐसी खांसी होती है जिसमें कोई कफ या बलगम नहीं बनता है। इससे परेशानी होती है आमतौर पर अपने गले में खरखरेपन को महसूस करते होंगें, ये जुखाम फ्लू एलर्जी और गले के इरिटेंट के कारण हो सकता है। कोरेक्स सिरप सुखी और खुश्ख खांसी को दबाता है। यह दवा एलर्जी के लक्षण हों जैसे आंखों से पानी आना, छींक आना, नाक बहना, गले में खराश से राहत देगी और आपकी रोजाना की गतिविधियों को आसानी से पूरा करने में मदद करेगी। यह दवा सुरक्षित और प्रभावी है और एक सिर्फ आम तौर पर कुछ मिनटों के भीतर ही काम करना शुरू कर देता है और इसका प्रभाव कई घंटों तक बना रहता है।इसे डॉक्टर द्वारा पर्ची में लिखे गए अनुसार लेना है। जब तक आपका डॉक्टर नहीं कहता तब तक इसका इस्तेमाल बंद ना करें।

इन स्थितियों में सिरप करें इस्तेमाल

  • सूखी खांसी
  • गले में खरखरापन
  • आंखों से पानी आना
  • छींक आना
  • नाक बहना

कोरेक्स सिरप के साइड इफेक्ट्स( Side Effect of Corex syrup)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अगर साइड इफेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। सबसे सामान्य साइड इफेक्ट उल्टी, पेट खराब होना और चकत्ते हैं। इसमें से अधिकांश अस्थाई होते हैं और आमतौर पर समय के साथ सही हो जाते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी साइड इफेक्ट को लेकर चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर से जरूर बात करें इस दवा से चक्कर और नींद आ सकती है। इसलिए जब तक आप यह ना जान ले कि यह दवा आपको कैसे प्रभावित करती है तब तक ड्राइव या कोई ऐसा काम ना करें जिसके लिए दिमागी रूप से फोकस की जरूरत हो। यह दवा लेने के दौरान शराब पीने से बचें क्योंकि इससे और अधिक चक्कर आ सकते हैं।

साइड इफेक्ट्स की सूची

  • अनिद्रा
  • चक्कर आना
  • थकान
  • कब्ज
  • घबराहट
  • सिर दर्द
  • पसीना आना
  • भूख में बदलाव
  • पेट में दर्द
  • पेट में ऐंठन
  • खुजली

कोरेक्स सिरप को लेने की सही खुराक क्या है? (correct dosage of Corex Syrup?)

डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोरेक्स सिरप का सेवन भोजन या खाली पेट किया जाता सकता है। हर मरीज के मामले में कोरेक्स सिरप का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाईयों का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। कोरेक्स के डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें। बताए गए खुराक से ज्यादा सिरप का सेवन ना करें।

कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? ( How to use Corex Syrup)

इस दवा की खुराक और अनुमान की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच कर लें। इसे मापने वाले कप से माप लें। दवा को इस्तेमाल करने के पहले अच्छी तरह से इसे हिलाएं।कोरेक्स सिरप को खाने के साथ या बिना खाए भी लिया जा सकता है लेकिन इसे रोजाना एक निश्चित समय पर लेना अच्छा होगा। डोज आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपकी रिस्पॉन्स पर निर्भर करेगी। डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक जारी रखे हैं। दवाई लेने के दौरान बहुत सारे फ्ल्यूड लेना फायदेमंद है। इसे लेने से पहले अगर आपको या लीवर से कोई संबंधित बीमारी है तो आप अपने डॉक्टर को इस बारे में बताना चाहिए ताकि वह आपको एक उचित डोज बता सकें। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल कब ना करें? (When not to use Corex Syrup?)

  • 1.कोडीन प्रति अति असंवेदनशीलता
  • 2. गंभीर दम या सांस की बीमारी
  • 3. खून में असामान्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड का उच्च स्तर
  • 4. लकवाग्रस्त
  • 5. टॉन्सिल्लेक्टोमी या एडेनोइडेक्टोमी से ग्रस्त

कोरेक्स सिरप (Corex Syrup) को कैसे स्टोर करूं? ( How to Store Corex Syrup?)

  • कोरेक्स सिरप को रूम टेंपरेचर पर स्टोर करें।
  • कोरेक्स सिरप को फ्रिज में ना रखें।
  • इसे सीधी धूप से दूर रखें।
  • इसे बच्चों और पालतू जानवर से दूर रखें।

कोरेक्स सिरप (Corex Syrup) से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह ( Safety advice)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
अल्कोहल का सेवन करने वालों के लिए कोरेक्स सिरप लेना सुरक्षित नहीं हैं। शराब पीने वालों को इस दवा को लेने की सावधानी की सलाह दी जाती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लें
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था के समय इस सिरप का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। अपने डॉक्टर से सलाह लें।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
जब कोई औरत स्तनपान कराती है तो उस समय इस सिरप का उपयोग करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। जिससे बच्चे पर होने वाले असर से आसानी से निपटा जा सके। कृपया डॉक्टर की सलाह लें
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
कोरेक्स सिरप के इस्तेमाल के बाद आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। नींद आना या चक्कर जैसी समस्या हो सकती है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से जुड़े लोगों को डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत हो सकती है। इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
लिवर
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से जुड़े लोगों को डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत हो सकती है। इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।

जरूरी सूचना- यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा का सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

People Also Viewed :

Melabest Cream : जानें उपयोग, साइड इफैक्ट और सावधानी
M2 Tone Syrup उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Dynapar Injection: जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Fucibet Cream :जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Mucolite Syrup: उपयोग, दुष्प्रभाव और कंपोजिशन

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स