[gtranslate]

फ्लूका 150 एमजी टैबलेट(Fluka 150 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

फ्लूका 150 एमजी टैबलेट क्या है ? (What is Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

फ्लूका (fluka), यह कवक के विकास को रोकने का काम करता है और इसका उपयोग मुंह, गले, योनि और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे नाखूनों और के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह कवक कोशिका की झिल्ली को नष्ट करके कवक को मारता है।
फ्लूका 150 एमजी (fluka 150 uses) इस्तेमाल आमतौर पर पेट में दर्द, सिरदर्द आदि में किया जाता है। आप इन प्रभावों को रोकने या कम करने के लिए अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी या शारीरिक रूप से कोई नाकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है तो इसे लेना तुरंत बंद करे दें। इसके संकेतों में दाने, होंठ सूखना , गले या चेहरे पर सूजन, निगलने या सांस लेने में तकलीफ, चक्कर या बेहोशी और मतली महसूस होना शामिल हैं।

कीमत – 19.5 रूपय (1 स्ट्रिप में 1 टैबलेट्स )
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd

फ्लूका 150 एमजी दवा की पूरी जानकारी

  1. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट कैसे काम करती है? (How does Fluka 150 MG work in Hindi)
  2. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट की सामाग्री (Composition of Fluka 150 MG in Hindi)
  3. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Fluka 150 MG uses in Hindi)
  4. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Fluka 150 MG Related security warnings in Hindi)
  5. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट की खुराक (Dosage of Fluka 150 MG in Hindi)
  6. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट का सेवन लेते समय किन-किन बातों का रखें ध्यान ? (Things to Remember while taking Fluka 150 MG)
  7. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के फायदे (Benefits of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)
  8. फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

फ्लूका 150 एमजी टैबलेट कैसे काम करती है ? (How does Fluka 150 MG Tablet work in Hindi)

यह अपने सेल झिल्ली को नष्ट करके कवक के विकास (fluka 150 tablet used for) को मारता है और रोकता है। जिससे आपकी त्वचा संक्रमण का इलाज करती है।

फ्लूका 150 एमजी टैबलेट की सामाग्री (Composition/Ingredients of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

  • Fluconazole (150mg)

फ्लूका 150 एमजी टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Fluka 150 MG Tablet Uses in Hindi)

  • इस दवा (fluka 150 tablet uses) को डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार उपयोग करें।
  • अगर आप बेहतर महसूस करना शुरू कर देते हैं तो भी इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना छोड़ें।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    फ्लूका 150 एमजी टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Fluka 150 MG Tablet Related security warnings in Hindi)

    हृदय रोग
    (असुरक्षित)
    दिल से जुड़ी समस्या से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति को इस दवा (fluka tablet) का सेवन नहीं करना चाहिए। ये आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    अगर आप फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद ड्राइव करते हैं तो इससे आपको कोई हानि नहीं होगी।
    शराब
    (असुरक्षित)
    किसी भी दवा का सेवन शराब के साथ ना करें नहीं तो इसका आपके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह)
    लिवर संबंधित समस्याओं के लिए आप इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भवती, वैसे तो इस दवा का ऐसा कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी आप अपने डॉक्टर से ज़रूर लें।

    फ्लूका 150 एमजी टैबलेट की खुराक (Dosage of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

    • अगर आप फ्लूका 150 टैबलेट डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर लेना भूल जाते हैं तो याद आते ही तुरंत दवा लेलें।
    • खुराक (fluka 150 dosage) को डबल न करें।

    फ्लूका 150 एमजी टैबलेट का सेवन लेते समय किन-किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember While Taking Fluka 150 MG)

    • फ्लूका 150 टैबलेट (fluka 150 tablet) भोजन के साथ या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है।
    • इसे चबाएं या तोड़े नहीं सीधा निगल जाएं।

    फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के फायदे (Benefits of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

    • फंगल इंफैक्शन को दूर करने में सहायक है।
    • इस दवा (fluka 150) का प्रयोग सिरदर्द और पेट दर्द जैसी समस्याओं में भी इस्तेमाल किया जाता है।

    फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Fluka 150 MG Tablet in Hindi)

    हर बार ऐसा नहीं होता लेकिन कुछ मामलों में इस दवा के शरीर पर कुछ साइड इफैक्ट होते हैं जैसे-

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए फ्लूका 150 एमजी टैबलेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या Fluka का उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है ?

    गर्भवती स्त्रियों (fluka 150 for female dosage) पर फ्लूका के कई खतरनाक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। बेहतर होगा इस दवा के सेवन से पहले आप डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    • क्या Fluka का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है ?

    स्तनपान कराने वाली महिलाएं फ्लूका का सेवन कर सकती है।

    • Fluka का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है ?

    फ्लूका से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यदि आपके शरीर पर भी दवा से कोई भी दुष्प्रभाव हो तो आप इसको लेना बंद कर दें और डॉक्टर से पूछ लेने के बाद ही इसका सेवन करें।

    • Fluka का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है ?

    फ्लूका (fluka 150 mg uses in hindi) का सेवन करना आपके शरीर पर बहुत ही कम प्रभाव डालता है।

    हमने इस आर्टिकल में आपको फ्लूका 150 एमजी टैबलेट के बारे में बताया है और अगर इसके अलावा इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप फॉर्म भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    हीफेनक 100 एमजी टैबलेट(Hifenac 100 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओलैक्स टैबलेट(Olax Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अपराइज़ डी3 कैप्सूल(Uprise-D3 Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    जीरोडॉल एसपी टैबलेट(Zerodol Sp Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    यूनिएंजाइम टैबलेट(Unienzyme Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स