[gtranslate]

अपराइज़ डी3 कैप्सूल(Uprise-D3 Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है अपराइज डी3 कैप्सूल? (What is Uprise D3 in Hindi)

अपराइज डी3 कैप्सूल (uprise d3) का इस्तेमाल आमतौर पर पोषण की और विटामिन-d की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार इसके ज़्यादा सेवन से साइड इफेक्ट हो जाते हैं।

कीमत – 41.7 रूपए में (uprise d3 60k price)(10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Alkem Laboratories Ltd.

अपराइज डी3 दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करता है अपराइज डी3? (How does Uprise D3 work in Hindi)
  2. अपराइज डी3 की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Uprise D3 in Hindi)
  3. अपराइज डी3 का सेवन/इस्तेमाल (Uprise D3 Uses in Hindi)
  4. अपराइज डी3 की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Uprise D3 Related security warnings in Hindi)
  5. अपराइज डी3 की खुराक (Dosage of Uprise D3 in Hindi)
  6. अपराइज डी3 का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Uprise D3)
  7. अपराइज डी3 के फायदे (Benefits of Uprise D3 in Hindi)
  8. अपराइज डी3 टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Uprise D3 in Hindi)

कैसे काम करता है अपराइज डी3? (How does Uprise D3 work in Hindi)

यह शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस को अवशोषित करने का काम करता है जिससे हड्डियां और दांत के स्वास्थ्य बने रहते हैं।

अपराइज डी3 की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Uprise D3 in Hindi)

अपराइज डी3 (uprise d3 tablet) नीचे दिए गए तत्वों से मिलकर बना है-

  • Vitamin D3

अपराइज डी3 का सेवन/इस्तेमाल (Uprise D3 Uses in Hindi)

  • रिकेट्स (Rickets)
  • पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए (To overcome nutrient deficiency)
  • अस्थिमृदुता (osteomalacia)
  • विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए (To overcome vitamin D deficiency)
  • संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा करना (Immunity against infection)
  • हड्डियों और दांतों को मजबूत और बनाए रखना (Strengthen and maintain bones and teeth)
  • थकान (fatigue)
  • तनाव (Tension)
  • मांसपेशियों में दर्द (muscle pain)
  • कमज़ोरी (Weakness)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    अपराइज डी3 की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Uprise D3 Related security warnings in Hindi)

    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    इस दवा के साथ शराब व धुम्रपान करने से बचें। क्योंकि इससे जिगर को हानी हो सकता है।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    यदि आप गर्भवती हैं या इसकी योजना बना रही हैं तो इस दवा (uprise d3 60k) का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सालह लें।
    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    अपराइज डी3 स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। लेकिन इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    अपराइज डी3 (uprise tablet) लेने के बाद नींद चक्कर आने की संभावना रहती है। इसलिए इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ देर तक ड्राइव करने से बचें।

    अपराइज डी3 की खुराक (Dosage of Uprise D3 in Hindi)

    • इस दवा की खुराक (uprise d3 60k dosage) डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर दवा की खुराक व्यक्ति की उम्र, वज़न और ज़रूरत के हिसाब से तय करते हैं।
    • यदि आप अपराइज-डी3 का 3 खुराक ले रहे हैं तो तीनों खुराकों के बीच समान समय का अंतर रखें।
    • कैप्सूल को तोड़ने, कुचलने या चबाने की कोशिश ना करें।
    • इस दवा को आप भोजन के साथ या भोजन के बाद भी ले सकते हैं।

    अपराइज डी3 का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Uprise D3)

    • यदि कोई व्यक्ति किडनी की पथरी से पीड़ित है तो उसे इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
    • दवा के बारे में पूरी जानकारी के लिए पैकेट पर दी गई जानकारी को ज़रूर पढ़ें।
    • दवा खरीदने से पहले कैप्सूल की एक्सपायरी डेट की जांच कर लें।
    • यदि आपको अपराइज डी3 के साइड इफेक्ट दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
    • डॉक्टर की सलाह से खुराक (uprise d3 dosage) में किसी भी तरह का फेरबदल करें।

    अपराइज डी3 के फायदे (Benefits of Uprise D3 in Hindi)

    अपराइज-डी3 (uprise d3 60k benefits) हड्डियों की कमज़ोरी को दूर करने में मदद करता है। क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-डी3 हड्डियों व मांपेशियों की मजबूती के लिए बहुत फायदेमंद है।

    अपराइज डी3 टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Uprise D3 in Hindi)

    वैसे तो अपराइज डी3 (uprise d3 uses) बहुत सारी बीमारियों के लिए फायदेमंद है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे-

    • मतली और उल्टी।
    • मानसिक भ्रम की स्थिति।
    • दस्त
    • चक्कर आना।
    • सर-दर्द
    • एलर्जी।
    • मूत्र में कैल्शियम को बढ़ावा।
    • छाती में दर्द और असुविधा।
    • कब्ज़।
    • भूख में कमी।
    • पथरी।
    • शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ाये।

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए अपराइज डी3 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • यदि अपराइज-डी3 कैप्सूल को अधिक मात्रा में ले तो क्या होगा?

    यदि आप इस दवा (uprise d3 60k uses) को ज़्यादा मात्रा में लेते हैं तो इससे गुर्दे को नुकसान पहुंच सकता है।

    • मैं अपराइज-डी3 की खुराक लेना भूल गया अब मुझे क्या करना चाहिए?

    यदि दवा की खुराक लेनी भूल गए हैं तो याद आने पर तुरंत लें। लेकिन दूसरी खुराक का समय हो गया है तो पहले वाली खुराक को नज़रअंदज़ करें।

    • क्या गर्भावस्था में इस दवा का सेवन किया जा सकता है?

    यदि आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की योजना बना रही हैं तो इस स्थिति में इस दवा को लेने से बचें।

    • अपराइज डी3 कैप्सूल का सेवन कब कर सकते हैं?

    वैसे तो इस कैप्सूल (uprise d) का सेवन भोजन के बाद करना होता है लिकन अगर आप पहले करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।

    • क्या अपराइज डी3 कैप्सूल लेने के बाद इसकी आदत लग सकती है?

    जी नहीं, वैसे तो इस दवा का सेवन करने से इसकी आदत नहीं लगती है। लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह से ही इस दवा का सेवन करें।

    इस लेख से आपने अपराइज डी3 (uprise 60k) के फायदे, दुष्प्रभाव संबंधी कई जानकारियां प्राप्त की यदि आप किसी बीमारी का इलाज चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    अपराइज़ डी3 कैप्सूल(Uprise-D3 Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    जीरोडॉल एसपी टैबलेट(Zerodol Sp Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    यूनिएंजाइम टैबलेट(Unienzyme Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    फेब्रेक्स प्लस टैबलेट(Febrex Plus Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    Domstal Tablet(डोम्सटल टैबलेट) Uses Hindi-फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स