[gtranslate]

Domstal Tablet(डोम्सटल टैबलेट) Uses Hindi-फायदे, उपयोग और नुकसान

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

डॉमस्टाल क्या है? (What is Domstal in Hindi)

Domstal का इस्तेमाल आमतौर पर मतली, उलटी और सीने की जलन को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा (domstal 10mg) अपच और पेट दर्द में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। लेकिन कई बार इसके ज़्यादा इस्तेमाल से (domstal tablets) दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

कीमत – 23.09 रूपए में 10 टैबलेट

मैन्यूफ्रैक्चरर -Torrent Pharmaceuticals Ltd.

डोमस्टाल टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है डॉमस्टाल? (How does Domstal work in Hindi)
  2. डॉमस्टाल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Domstal in Hindi)
  3. डोमस्टाल टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Domstal tablet Uses in Hindi)
  4. डोमस्टाल टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Domstal tablet Related warnings in Hindi)
  5. डोमस्टाल टैबलेट की खुराक (Domstal tablet Dosage of in Hindi)
  6. डोमस्टाल टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Domstal tablet?)
  7. डोमस्टाल टैबलेट के फायदे (Benefits of Domstal Tablet in Hindi)
  8. डोमस्टाल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Domstal tablet in Hindi)

कैसे काम करती है डॉमस्टाल? (How does Domstal work in hindi)

डोमस्टाल टैबलेट (tablet domstal) डॉमाइन एंटागोनिस्ट्स ग्रुप का एक हिस्सा है जो पीड़ित लोगों में उल्टी और जी मचलना की प्रवृत्ति को रोकने का काम करता है। ये दवा मस्तिष्क के ‘उल्टी केंद्र’ को ब्लॉक कर देता है। डोमस्टाल टैबलेट भोजन में बैक रिफ्लक्स भोजन नली में रोकने के लिए डॉम्परिडोन की मदद करता है। और इस तरह उल्टी और पेट दर्द जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं।

डॉमस्टाल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Domstal in hindi)

डॉमस्टाल टैबलेट (domstal medicine) निम्न चीज़ों से मिलकर बनी है-

  • डॉम्परिडोन 10 मि.ग्रा.

डोम्परिडोन मस्तिष्क स्टेम में पर काम करता है जिससे मतली और उल्टी की समस्या खत्म हो जाती है। इसके अलावा डोमस्टाल टैबलेट के सेवन से अपच और डायरिया की शिकायत भी दूर होती है।

डोमस्टाल टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Domstal tablet Uses in Hindi)

आमतौर पर डोमस्टाल टैबलेट उपयोग (domstal used for) मतली, पेट दर्द, अपच और सीने में जलन आदि के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी डोमस्टाल का इस्तेमाल निम्न बीमारियों में भी किया जा सकता है।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    डोमस्टाल टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Domstal tablet Related warnings in hindi)

    हृदय रोग
    (असुरक्षित)
    हृदय से संबंधित बीमारी होने पर डोमस्टाल टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि इसका आपके शरीर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।
    शराब
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    इस बात की पुष्टी नहीं कि जा सकती की शराब व धुम्रपान करने वाले व्यक्ति को डोमस्टाल टैबलेट का सेवन करना चाहिए या नहीं। इसलिए इस तरह की असमंजस को दूर करने के लिए खुराक लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ड्राइविंग या कोई भारी मशीनों के इस्तेमाल के दौरान इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके उपयोग के बाद अधिकांश लोगों में नींद व चक्कर आने की शिकायत देखी गई है।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें क्योंकि गलत दवा व गलत खुराक का आपके बच्चे पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
    स्तनपान
    (सावधानी बरतें)
    स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। क्योंकि इसका प्रभाव दूध के ज़रिए बच्चे पर पड़ता। साथ ही अगर आप इस दवा का उपयोग कर भी रही हैं तो शरीर में किसी भी तरह का बदलाव दिखने पर डॉक्टर को ज़रूर सूचित करें।

    डोमस्टाल टैबलेट की खुराक (Domstal tablet Dosage of in Hindi)

    • डॉक्टर इस दवा की खुराक (domstal dosage) पीड़ित व्यक्ति की उम्र, ज़रूरत, मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर देते हैं। जिससे उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव ना पड़े।
    • 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों (domstal baby drops used for) के लिए डोमस्टाल की खुराक कंडीशन के अधार पर तय किए जाते हैं।
    • एक दिन में इसकी अधिकतम खुराक 80 मि.ग्रा. से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।<?li>

    डोमस्टाल टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Domstal tablet?)

    • ये दवा टैबलेट और सिरप दोनों ही रूपों में उपलब्ध है।
    • डोमस्टाल को आप भोजन से आधे घंटे पहले लें। क्योंकि भोजन के बाद इसकी शक्ति कम हो जाती है।
    • दवा के बारे में अच्छी और पूरी जानकारी पाने के लिए पैकैट के अंदर दिए गए लीफलेट को ज़रूर पढ़ें।
    • सिरप के रूप में डोमस्टाल के सेवन से पहले इसके अंदर की सामग्री को अच्छी तरह हिलाएं।
    • गोलियों को कुचलने और पाउडर बनाने से इसकी शक्ति खत्म हो जाती है इसलिए गोलियों को पानी के साथ निगलकर खाएं।
    • सुबह के समय इस दवा को लेना ज़्यादा फायदेमंद है।

    डोमस्टाल टैबलेट के फायदे (Benefits of Domstal Tablet in Hindi)

    डोमस्टाल ड्रग समूह का एक हिस्सा है जिसका इस्तेमाल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में भोजन के धीमे पारित का इलाज करता है। ये आमतौर पर गैस्ट्र्रिटिस और डायबिटीज़ से जुड़ी समस्या का समाधान करता है। इतना ही नहीं इस टैबलेट का इस्तेमाल (domstal tablet uses) आप सूजन, उल्टी, जी मचलना आदि में भी कर सकते हैं।

    डोमस्टाल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Domstal tablet in Hindi)

    पुरानी दवा लेने या डोमस्टाल टैबलेट के गलत तरीके से इस्तेमाल से इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। दवा के सेवन के बाद नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी संकेत आपको महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    • घबराहट।
    • एमेनोरिया।
    • शरीर पर चकत्ते।
    • यूरिन रिटेंशन।
    • डायरिया।
    • सिरदर्द
    • मुंह सूखना।
    • आंतों की ऐंठन।
    • एजीटेशन।

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए Domstal tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • डॉमस्टल छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है?

    आमतैर पर डॉमस्टल बच्चों को सिरप (domstal syrup dosage) के रूप में दिया जाता है। लेकिन बच्चों को देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें।

    • क्या मासिक धर्म के दौरान डॉमस्टल लिया जा सकता है?

    वैसे तो इस दवा का मासिक धर्म पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन इन दिनों में किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन ना करना ही सुरक्षित माना जाता है।

    • क्या डॉमस्टल के उपयोग के बाद ड्राइव किया जा सकता है?

    वाहन चलाने के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित नहीं है। क्योंकि इसको लेने के बाद नींद आना, चक्कर, और फोकस में कमी आ सकती है। आप दवा लेने के आधे या एक घंटे बाद ही ड्राइव करें।

    • स्तनपान कराने वाली महिला के लिए डॉमस्टल का सेवन करना सुरक्षित है? क्या इसका बच्चे पर किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़ेगा?

    गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान दवाइयों का सेवन करना सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि अगर आप किसी दवा के दुष्प्रभाव के शिकार होते हैं तो इसका असर आपके बच्चे पर पड़ सकता है। इसलिए खुद को और बच्चे को सुरक्षित करने के लिए अपने भरोसेमंद डॉक्टर से सलाह लें।

    • मैं डॉमस्टल का सेवन करती थी लेकिन मैं इसका एक खुराक लेना भूल गई हूं अब मुझे क्या करना चाहिए?

    अगर आप दवा का एक खुराक लेना भूल गई हैं तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है याद आने पर आप वो खुराक ले सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर दूसरे खुराक का समय हो गया है तो भूले हुए खुराक को लेना नज़रअंदाज़ करें।

    ऊपर दि गई जानकारी के अलावा आप इस दवा (domstal tab) के बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं या दवा का बहुत ज़्यादा मात्रा में सेवन कर लिया है तो इस स्थिति में तुरंत नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    क्लैवैम टैबलेट(Clavam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    मेफ्टाल स्पास टैबलेट(Meftal Spas Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    सिनारेस्ट टैबलेट(Sinarest Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    एल्डोपेर कैप्सूल(Eldoper Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    साइक्लोपाम टैबलेट(Cyclopam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स