[gtranslate]

सिनारेस्ट टैबलेट(Sinarest Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है सिनारेस्ट टैबलेट ( What is Sinarest Tablet in hindi)

Sinarest Tablet  एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल लगभग हर तीसरा व्यक्ति करता है। वैसे तो सिनारेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल आमतौर पर सर्दी-जुकाम (Sinarest for cold), बंद नाक, और बुखार आदि के लिए किया जाता है। लेकिन कई मायनों में सिनारेस्ट टैबलेट माइग्रेन और सिर दर्द में आराम पाने के लिए भी किया जाता है। ये एक ऐसी एलोपैथी दवा (Sinarest medicine) है जो रोगों पर बहुत जल्द असर दिखाती है।

कीमत – 50.71 रूपए में 10 टैबलेट (sinarest tablet price)

मैन्यूफ्रैक्चरर – Centaur Pharmaceuticals Pvt Ltd

सिनारेस्ट टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है सिनारेस्ट टैबलेट (How does Sinarest Tablet work in hindi)
  2. सिनारेस्ट की सामाग्री (Composition/Ingredients of Sinarest Tablet in hindi)
  3. सिनारेस्ट टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Sinarest Tablet uses in hindi)
  4. सिनारेस्ट टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Sinarest Tablet Related Security Warnings in Hindi)
  5. सिनारेस्ट टैबलेट की खुराक (Dosage of Sinarest Tablet in Hindi)
  6. सिनारेस्ट टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Sinarest)
  7. सिनारेस्ट टैबलेट के फायदे (Benefits of Sinarest Tablet in Hindi)
  8. सिनारेस्ट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Sinarest Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है सिनारेस्ट टैबलेट (How does Sinarest Tablet work in hindi)

सिनारेस्ट टैबलेट ( Sinarest tablet in hindi) के काम करने के तरीकों के बारे में बात करें तो ये दवा माइग्रेन और वायरल के लिए बहुत फायदेमंद है। माइग्रेन जीसे हम अधकपारी भी कहते हैं ये रोग सिर में रक्त वाहिकाओं के फैलने के कारण होता है ऐसे में सिनारेस्ट टैबलेट सिर के भीतर रक्त वाहिकाओं को संकुचित करके अपना असर दिखाता है। जिससे माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है।

सर्दी-जुकाम की बात करें तो सर्दी-जुकाम व वायरल में सिनारेस्ट टैबलेट रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ता है जिसके बाद जुकाम के कारण हुए नाक का जमाव खत्म होता है।

सिनारेस्ट की सामाग्री (Composition/Ingredients of Sinarest Tablet in hindi)

सिनारेस्ट टैबलेट में निम्न चीज़ें शामिल हैं-

  • फीनिलफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड (क्लोरफिनेरामाइन) – 10 मिलीग्राम
  • पैरासिटामॉल (एसिटामिनोफेन) – 500 मिलीग्राम
  • कैफीन(anhydrous) – 30 मिलीग्राम
  • क्लोरपेनिरामाइन मेलएट (एंटीहिस्टामाइन antihistamine) – 2 मिलीग्राम

सिनारेस्ट टैबलेट (Tablet Sinarest uses) का सेवन करने से सर्दी-जुकाम और माइग्रेन का दर्द खत्म होता है क्योंकि ये दवा रक्त वाहिकाओं को फैलने से रोकता है। जिससे दर्द में आराम मिलता है।

सिनारेस्ट टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Sinarest Tablet uses in hindi)

सिनारेस्ट टैबलेट का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों को ठिक करने के लिए किया जाता है जैसे-

  • सर्दी/जुकाम (Cold and cough)
  • एलर्जी (Allergies)
  • त्वचा का लाल होना (Skin redness)
  • कब्ज (Constipation)
  • माइग्रेन/अधकपारी (Migraine)
  • लीवर डैमेज (liver damage)
  • चक्कर आना (dizziness)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    सिनारेस्ट टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Sinarest Tablet Related Security Warnings in Hindi)

    गुर्दे
    (असुरक्षित)
    गुर्दे की कमज़ोरी के मामले में ये दवा शरीर पर दुष्प्रभाव डाल सकती है।
    शराब
    (सावधानी बरतें)
    शराब धूम्रपान या का सेवन करते हैं तो इस स्थिति में इस दवा का दुष्प्रभाव आपके शरीर पर एलर्जी के रूप में हो सकता है।

    सिनारेस्ट टैबलेट की खुराक (Dosage of Sinarest Tablet in hindi)

    जैसे किसी भी दवा की खुराक पीड़ित व्यक्ति की हालात के अनुसार तय किए जाते हैं वैसे ही सिनारेस्ट (sinarest syrup uses in hindi) की खुराक भी डॉक्टर, मरीज की ज़रूरत के हिसाब से ही तय करते हैं। इसलिए डॉक्टर जैसी सलाह दें उसके अनुसार ही इस टैबलेट का सेवन करें।

    सिनारेस्ट टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Sinarest)

    • सिनारेस्ट टैबलेट किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
    • दवाई खरीदते समय ध्यान रखें कि सिनारेस्ट टैबलेट का पैक (Sinarest new tablet) पहले से खुला ना हो।
    • टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर ना खाएं। इसे पूरी तरह से निगल कर ही खाएं।
    • सिनारेस्ट टैबलेट कभी भी खाने के बाद लें खाली पेट इसका सेवन ना करें।
    • सिनारेस्ट आमतौर पर टैबलेट और सिरप (sinarest Syrup) दोनों रूपों में मिलता है।
    • दो खुराक के बीच में समान समय का अंतर रखें।
    • इस दवा को पानी के साथ लें।

    सिनारेस्ट टैबलेट के फायदे (Benefits of Sinarest Tablet in Hindi)

    • सिनारेस्ट टैबलेट किसी भी दवाई की दुकान पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
    • ये दवा सर्दी-जुकाम के साछ-साथ जोड़ों के दर्दऔर मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
    • यह दवाई हिस्टामिन के एफेक्ट को कम करता है।
    • ये पीड़ित व्यक्ति के शरीर में 30 मिनट से 1 घंटे में ही असर दिखाता है।
    • सिनारेस्ट टैबलेट नाक में रक्त कोशिकाओं को पतला करता है। जिससे बंद नाक की समस्या खत्म होती है।

    सिनारेस्ट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Sinarest Tablet in Hindi)

    सिनारेस्ट टैबलेट (Sinarest tablet uses in hindi ) कई तरीके से फायदा तो पहुंचाती है लेकिन ओवरडोज़ करने पर या कुछ लोगों में पहली बार इसके सेवन से भी शरीर पर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। अगर आप इन साइड इफेक्ट (sinarest side effects) को नज़रअंदाज करते हैं
    तो ये खतरनाक साबित हो सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको पहले ही सिनारेस्ट टैबलेट (sinarest tablet) के कुछ साइड इफेक्ट बताने जा रहे हैं जिससे आपको ये पता लग जाए की आपके शरीर पर ये किस तरह दुष्प्रभाव डाल सकती है।

    • त्वचा का लाल होना।
    • उलटी आना।
    • कब्ज़ होना।
    • चेहरे पर सूजन आ जाना।
    • त्वचा पर लाल चकत्ते दिखाई देना।
    • चक्कर आना।
    • खुजली महसूस होना।
    • सरदर्द बढ़ जाना
    • घबराहट महसूस होना।

    शिवानी गोयल ने दिए Sinarest tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मैं ग्लूकोमा का रोगी हूं। क्या मैं Sinarest का सेवन कर सकता हूं?

    ग्लूकोमा के रोगियों को सिनारेस्ट टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

    • मेरे भाई को मिरगी की समस्या है। क्या उसे Sinarest tabet देनी चाहिए?

    मिर्गी के रोगियों को भी सिनारेस्ट टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

    • सिनारेस्ट माइग्रेन में कैसे मदद करता है?

    सिनेरेस्ट में कैफीन पाया जाता है। जो सिर में रक्त वाहिकाओं को फैलने से रोकता है। जिससे सिरदर्द कम हो जाता है।

    • मैंने Sinarest दवा की एक समाप्त खुराक ले ली है, अब मुझे क्या करना चाहिए?

    सिनेरेस्ट की एक समाप्त खुराक हानिकारक नहीं होता है। लेकिन अपने आप को सुरक्षित करने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।

    तो इस आर्टिकल से आपको Sinarest Tablet के बारे में पूरी जानकारी मिली। लेकिन अगर आप अपनी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे डॉक्टर्स से आज ही इस फॉर्म को भरकर सलाह लें।

    People Also Viewed

    एल्डोपेर कैप्सूल(Eldoper Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    साइक्लोपाम टैबलेट(Cyclopam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    कॉम्बिफ्लैम टैबलेट(Combiflam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    डोलो 650 टैबलेट(Dolo 650 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    निसिप प्लस टैबलेट(Nicip Plus Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स