[gtranslate]

Combiflam Tablet(कॉम्बिफ्लैम टैबलेट) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है कॉम्बिफ्लेम? (What is Combiflam Tablet in hindi)

Combiflam Tablet भारत में मिलने वाली एक ऐसी दवा है जिसका सेवन आप या आपके जानने वाले अकसर ही करते हैं। यूं तो कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल ज़्यादातर दर्द से निजात पाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके साथ ही लोग इस टैबलेट को बुखार में राहत दिलाने के लिए भी खा लेते हैं। तीसरे इस्तेमाल की बात करें तो Combiflam सूजन को कम करने में भी काम आती है।

कीमत– 34.62 (20 टैबलेट के पत्ते के लिए)
मैन्यूफ्रैक्चरर– Sanofi india

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है कॉम्बिफ्लेम? (How does Combiflam Tablet work in hindi)
  2. कॉम्बिफ्लेम की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Combiflam in hindi)
  3. कॉम्बिफ्लेम का सेवन/इस्तेमाल (Combiflam Uses in hindi)
  4. कॉम्बिफ्लेम की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां(Combiflam Related security warnings in hindi)
  5. कॉम्बिफ्लेम की खुराक (Dosage of Combiflam in hindi)
  6. कॉम्बिफ्लेम का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?(kept in mind while taking Combiflam Tablet)
  7. कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के फायदे (Benefits of Combiflam Tablet in hindi)
  8. कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Combiflam Tablet in hindi)

कैसे काम करती है कॉम्बिफ्लेम? (How does Combiflam Tablet work in hindi)

कॉम्बिफ्लेम के क्रिया की बात की जाए तो ये आपके शरीर में बनने वाले साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइम में रूकावट डालती है जिससे प्रोस्टाग्लैंडिंस की रूकावट में बाधा डालता है। बता दें कि प्रोस्टाग्लैंडिंस दर्द को पैदा करने की मुख्य वजह है। इसके अलावा प्रोस्टाग्लैंडिंस सूजन और लालिमा को भी पैदा करता है। ऐसे में कॉम्बिफ्लेम के सेवन से साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइम के बनने में रूकावट होती है जिसके परिणाम स्वरूप प्रोस्टाग्लैंडीन के बनने में भी रूकावट आ जाती है। इस ही वजह से मरीज़ का दर्द को कम होने लगता है।

कॉम्बिफ्लेम की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Combiflam in hindi)

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट दो टैबलेट्स से मिलकर बनी है-

  • Ibuprofen
  • Paracetamol

जब भी पीड़ित व्यक्ति Combiflam का सेवन करता है तो वह उसके शरीर के उन केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक कर देती है जो फीवर, दर्द या सूजन व लालपन जैसी दिक्कतों को पैदा करते हैं।

कॉम्बिफ्लेम का सेवन/इस्तेमाल (Combiflam Uses in Hindi)

आप कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • बुखार (Fever)
  • दर्द और सूजन (Pain and Swelling)
  • घुटनों का दर्द (Knee Pain)
  • गाउट (Gout)
  • अर्थराइटिस (Arthritis) के दोनों प्रकार- ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) और रूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) में फायदेमंद है कॉम्बिफ्लेम
  • दांतों (Toothache)
  • मासिक धर्म का दर्द (Menstruation Pain)

कॉम्बिफ्लेम की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां(Combiflam Related security warnings in hindi)

अस्वस्थ दिल
असुरक्षित
अगर आपको दिल से संबंधित कोई बीमारी है या पहले कभी आपको हार्ट अटैक पड़ चुका है तो Combiflam का सेवन न करें।
शराब
डॉक्टर से सलाह लें
शराब का सेवन करने वाले paracetamol लेने से बचें|
अस्थमा
सावधानी बरतें
अस्थमा से पीड़ित मरीज़ भी इसका सेवन करने से बचें। इसके साथ अगर आफको अल्सर की शिकायत है तो इसको खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
गर्भावस्था
असुरक्षित
प्रेगनेंट होने के 6 महीने बाद Combiflam या किसी अन्य दवा के सेवन से बचें।
स्तनपान
डॉक्टर से सलाह लें
स्तनपान कराने वाली महिलांए Combiflam के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लें|
ड्राइविंग
सावधानी बरतें
ड्राइविंग करनी है तो कॉम्बीफ्लेम खाने से बचें। इसका सवेन करने से आपके नींद आ सकती है।
किडनी
डॉक्टर से सलाह लें
अगर किसी व्यक्ति को किडनी संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी कॉम्बीफ्लेम की खुराक में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर किडनी की बीमारी होती है उन्हें कॉम्बीफ्लेम लेने के सलाह नहीं दी जाती है।
लिवर
डॉक्टर से सलाह लें
अगर किसी व्यक्ति को लिवर संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी कॉम्बीफ्लेम की खुराक में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर लिवर की बीमारी होती है उन्हें कॉम्बीफ्लेम लेने के सलाह नहीं दी जाती है।

कॉम्बिफ्लेम की खुराक (Dosage of Combiflam in Hindi)

क्या होती है कॉम्बिफ्लेम की खुराक

कॉम्बिफ्लेम की खुराक डॉक्टर मरीज़ की उम्र, मेंटल कंडीशन, वज़न के मुताबिक ही तय करता है।

अगर कॉम्बिफ्लेम की सामान्य खुराक की बात करें तो बता दें कि दर्द की तीव्रता के अनुसार ही ये तय किया जाता है। आमतौर पर डॉक्टर दिन में 2 बार इसकी खुराक लेने की सलाह देता है। लेकिन ध्यान रहे कि दोनों खुराक के सेवन के बीच में कम से कम 4 का अंतर होना चाहिए।

कॉम्बिफ्लेम का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Combiflam Tablet)

  • ध्यान रखें कि कॉम्बिफ्लेम की गोलियों का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
  • कॉम्बिफ्लेम को पानी के साथ ही लें।
  • कॉम्बिफ्लेम के सेवन तब ही करें जब आप भोजन कर रहे हों या कर चुके हों।
  • इसका सेवन खाली पेट करने से बचें।
  • कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को खाते वक्त न ही इसको कुचलें और न ही चबाएं।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के फायदे (Benefits of Combiflam Tablet in hindi)

  • जब आप कॉम्बिफ्लेम का सेवन करते हैं तो आपको इसका असर 30 से 60 मिनट के अंदर ही देखने को मिल जाता है|
  • इसके सेवन के बाद आपके शरीर में इसका असर 4 से 6 घंटो तक रहता है।
  • ये आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल सकती है।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Combiflam Tablet in Hindi)

यूं तो कॉम्बिफ्लेम टैबलेट कई तरीके से फायदे पहुंचाती है लेकिन हर दवा के जैसे इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं जो आप सबको पता होने चाहिए। हालांकि इन दुष्प्रभावों के होने की संभावना काफी कम होती है लेकिन कई केसज़ में यह साइड इफेक्ट गंभीर भी हो सकते हैं। अगर आप नीचे दिए गए साइड इफेक्ट्स में से किसी एक का सामना ज़्यादा दिनों तक कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें।

  • कब्ज की परेशानी।
  • पेट में दर्द की समस्या।
  • गैस का बार-बार बनना।
  • चेहरे में सूजन आना
  • खुजली होना।
  • सिर में दर्द का होना।
  • त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना।
  • ब्लड प्रेशर का हाई होना
  • पेट में सूजन आना।
  • उल्टी का एहसाल होना।
  • चक्कर आना।
  • किसी तरह की एलर्जी का महसूस होना।

डॉक्टर अनस से लें मुफ्त सलाह

    डॉक्टर अनस ने दिए Combiflam से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQs)

    • Combiflam लेने के लिए क्या ये ज़रूरी है कि मेडिकल कोर्स पूरा किया जाए?

    ये आपकी स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपका बुखार और दर्द पूरी तरह से गायब हो जाते है आप तो दवा का सेवन धीरे-धीरे बंद कर सकते हैं।

    • क्या बच्चों को कॉम्बीफ्लेम का सेवन करना चाहिए?

    मेरी आपको ये सलाह है कि आप डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों को Combilfam न दें। वैसे तो जिन बच्चों की उम्र 1 साल से कम हैं उन्हें Combilfam tablet से दूर रहना चाहिए। अगर बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है तो ज़्यादातर डॉक्टर्स कॉम्बिफ्लेम सिरप का सेवन करने सलाह देते हैं। सिरप के डोस की बात करें तो 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए रोज़ की अधिकतम खुराक 40-60 मि.ग्रा. / कि.ग्रा होती है।

    • किन लक्षणों को ध्यान में रखकर कॉम्बिफ्लेम का सेवन करना चाहिए?

    अगर आपको गैस, जलन या दिल संबंधित समस्याएं हैं तो तो आपको ध्यान रखना चाहिए|

    • क्या कॉम्बिफ्लेम से पीरियड्स पर असर पड़ता है?

    आप अपने रेगुलर डॉक्टर से या मुझसे इन समस्याओं के मामले में सलाह ले सकते हैं।

    तो इस आर्टिकल में आपने जानी Combiflam के बारे में पूरी जानकारी। लेकिन आप अगर अपनी समस्या से परमानेंट और बिना किसी दुष्प्रभाव राहत चाहते हैं तो हमारे डॉक्टर्स से आज ही इस फॉर्म को भरकर सलाह लें।

    People Also Viewed

    निसिप प्लस टैबलेट(Nicip Plus Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    रेगेस्ट्रोने टैबलेट(Regestrone Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    बिफिलैक कैप्सूल(Bifilac Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ट्राइप्टोमेर टैबलेट(Tryptomer Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    लेवोलिन सिरप(Levolin Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स