[gtranslate]

रेगेस्ट्रोने टैबलेट(Regestrone Tablet)- Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Poonam Hooda B.A.M.S

@ B.A.M.S

रेजेस्ट्रोन क्या है? (What is Regestrone in Hindi)

Regestrone का इस्तेमाल मुख्य रूप से मासिक धर्म से जूड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है। इसके अलावा (regestrone tablet uses in hindi) गर्भनिरोधक में भी ये बहुत फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रहे इसे खुराक से ज़्यादा लेने पर वज़न बढ़ सकता है साथ ही इसका शरीर पर दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है।

कीमत – 180 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Torrent Pharmaceuticals Ltd.

रेजेस्ट्रोन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है रेजेस्ट्रोन? (How does Regestrone work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है रेजेस्ट्रोन? (Composition of Regestrone in Hindi)
  3. रेजेस्ट्रोन का सेवन/इस्तेमाल (Regestrone uses in Hindi)
  4. रेजेस्ट्रोन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Regestrone Related security warnings in Hindi)
  5. रेजेस्ट्रोन की खुराक (Dosage of Regestrone in Hindi)
  6. रेजेस्ट्रोन का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Regestrone)
  7. रेजेस्ट्रोन टैबलेट के फायदे (Benefits of Regestrone Tablet in Hindi)
  8. रेजेस्ट्रोन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Regestrone Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है रेजेस्ट्रोन? (How does Regestrone work in Hindi)

रेजेस्ट्रोन नोरिथिस्टरोन के नाम से भी जाना जाता है। ये हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए काम (regestrone tablet uses) करता है। इससे गर्भाशय के एस्ट्रोजन की मात्रा में बदलाव करती है। इतना ही नहीं ये मासिक धर्म को प्रेरित करके गर्भावस्था को रोकने का काम करती है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है रेजेस्ट्रोन? (Composition of Regestrone in Hindi)

ये दो चीज़ों से मिलकर बनी है-

  • नॉरएथिस्टोन
  • प्रोजेस्टोजन

आमतौर पर ये दवा (regestrone 5mg uses) गर्भनिरोधक के लिए उपयोग में लाया जाता है। अच्छे परिणाम के लिए इस दवा की पूरी खुराक लें।

रेजेस्ट्रोन का सेवन/इस्तेमाल (Regestrone uses in Hindi)

  • एंडोमेट्रियोसिस (endometriosis)
  • मेंसुरेशन (Mensuration)
  • प्रीमेन्स्ट्रुअल टेंशन (Premenstrual tension)
  • स्तन का कैंसर (breast cancer)
  • गर्भनिरोधक (contraception)
  • डिसमेनोरिया (dysmenorrhea)
  • एंडोमेट्रियोसिस (endometriosis)
  • मेनोरेजिया (menorrhagia)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    रेजेस्ट्रोन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Regestrone Related security warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (असुरक्षित)
    गर्भावस्था के मामले में रेजेस्ट्रोन सुरक्षित नहीं है। क्योंकि अगर आप किसी दवाई के दुष्प्रभाव (regestrone 5mg side effects) का शिकार होते हैं तो इसका सीधा प्रभाव आपके आने वीले नवजात पर पड़ सकता है।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    किडनी रोग व कैंसर के रोगियों की दवाइयां नॉरमल दवाइयों से अलग होती हैं इसलिए इस स्थिति में किडनी रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए ये दवा असुरक्षित है।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान कराने वाली महिला को किसी भी तरह की दावाइयों का सेवन (sandoz regestrone tablet used for)अपने भरोसेमंद डॉक्टर की सलाह से ही करें।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    आमतौर पर सभी दवाइयों में थोड़ा नशा होता है जिसके सेवन (regestrone 5mg tablet uses) के बाद नींद आ सकती है। कई बार तो चक्कर तक भी आ जाता है। इसलिए ड्राइविंग के दौरान दवाइयों का सेवन ना करें।

    रेजेस्ट्रोन की खुराक (Dosage of Regestrone in Hindi)

    • चिकित्सक रेजेस्ट्रोन सलाह रोगी की आयु, वज़न, और एलर्जी को ध्यान में रखकर तय करते हैं।
    • रेजेस्ट्रोन की खुराक (regestrone dosage) मासिक धर्म के पांचवें दिन से ली जाती है।
    • वयस्क लोगों में रेजेस्ट्रोन खुराक 10 दिनों के लिए तय की गई है।
    • बिना डॉक्टर की सलाह से खुराक में फेरबदल ना करें।

    रेजेस्ट्रोन का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Regestrone)

    • रेजेस्ट्रोन आमतौर पर टैबलेट रूप में उपलब्ध है जिसे पानी के साथ निगलकर खाएं।
    • डॉक्टर द्वारा (regestrone tablet dosage) तय की गई पूरी खुराक लें।
    • टैबलेट को कुचलकर ना खाएं।
    • दवा के बारे में पूरी जानकारी के लिए पैकेट के अंदर दि गई लीफलेट को ज़रूर पढ़ें।
    • यदि दवा का कोई साइड इफेक्ट दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

    रेजेस्ट्रोन टैबलेट के फायदे (Benefits of Regestrone Tablet in Hindi)

    • रेजेस्ट्रोन का इस्तेमाल (regestrone tablet benefits) आमतौर पर गर्भनिरोधक के साधन के रूप में किया जाता है।
    • कई बार डॉक्टर स्तन कैंसर के कुछ मामलों में भी इस दवा की सलाह देते हैं।
    • इस दवा के सेवन से मासिक धर्म (regestrone dosage to get periods) के दौरान होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है।
    • इसके अलावा स्तन में दर्द, सिरदर्द, वाटर रिटेंशन, माइग्रेन आदि में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

    रेजेस्ट्रोन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Regestrone Tablet in Hindi)

    किसी भी दवा (regestrone tablet side effects) अगर आप जानकारी के अभाव में लेते हैं या अनियमित ढ़ंग से लेते हैं तो इसका दुष्प्रभाव पड़ना लज़मी है। जैस की रेजेस्ट्रोन दवा गर्भ से संबंधित है इसलिए शरीर पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट (side effects of regestrone) दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    • मुंहासे
    • फ्लूइड रिटेंशन।
    • उर्टिकेरिया।
    • स्तनों में बेचैनी।
    • कामेच्छा में परिवर्तन।
    • वज़न बढ़ना।
    • माइग्रेन
    • डिप्रेशन।
    • चक्कर आना।
    • अनिद्रा।
    • बेचैनी।
    • शरीर पर लाल चकत्ते।

    डॉक्टर पूनम हूडा ने दिए Regestrone से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या शराब के साथ रेजेस्ट्रोन लिया जा सकता है?

    रेजेस्ट्रोन (regestrone 5mg tablet) आपना प्रभाव लिवर पर डालता है। इसलिए शराब के साथ इसके सेवन से आपकी स्थिति और खराब हो सकती है।

    • मैं गर्भवती हूं क्या मैं रेजेस्ट्रोन ले सकती हूं?

    गर्भावस्था के दौरान रेजेस्ट्रोन का सेवन करना ठिक नहीं है। इसके अलावा गर्भावस्था में हर एक दवा डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।

    • मैंने Regestrone टैबलेट की तय खुराक से ओवरडोज़ कर लिया है अब मुझे क्या करना चाहिए?

    अगर आपने रेजेस्ट्रोन (regestrone tab) का सेवन तय खुराक से ज़्यादा कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें और अपनी स्थिति को ठिक करें।

    • मैनें रेजेस्ट्रोन टैबलेट का सेवन किया है तब से मैं थका हुआ महसूस कर रहा हूं ऐसा क्यों?

    इस स्थिति में हो सकता है रेजेस्ट्रोन का दुष्प्रभाव (regestrone side effects) हुआ हो। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और सारी बातें बताएं।

    • क्या रेजेस्ट्रोन टैबलेट का सेवन करने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?

    हां रेजेस्ट्रोन के सेवन के बाद ड्राइव किया जा सकता है लेकिन जहां तक कोशिश करें ड्राइविंग को कुछ देर के लिए नज़रअंदाज़ करें। क्योंकि इस दवा के सेवन के बाद नींद आ सकती है।

    आमतौर पर रेजेस्ट्रोन टैबलेट (regestrone tablet dosage to get periods) माहवारी और भारी मासिक-धर्म प्रवाह के दौरान दिया जाता है। इस लेख में आपने रेजेस्ट्रोन से जूड़ी सारी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    बिफिलैक कैप्सूल(Bifilac Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ट्राइप्टोमेर टैबलेट(Tryptomer Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    लेवोलिन सिरप(Levolin Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    डुल्कॉलेक्स टैबलेट(Dulcoflex Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स