[gtranslate]

बिफिलैक कैप्सूल(Bifilac Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है बिफिलैक? (What is Bifilac in hindi)

Bifilac का मुख्य काम पेट से संबंधित समस्याओं को ठीक करना होता है। इन परेशानियों (bifilac capsule uses) में डायरिया,गैसट्रोइंटेस्टिनल जैसी स्थितियां शामिल हैं। (tablet bifilac)बच्चों में होने वाली दस्त की समस्याएं और चिड़चिड़ा पन को दूर करने में भी कारगर है

कीमत – 18.2 रुपये (10 मि.ली. की बोतल)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd.

बिफिलैक दवा के प्रकार – Types of Bifilac medicine

बिफिलैक दवा (bifilac medicine) मार्केट में कई प्रकार में उपलब्ध है। निम्नलिखित इसके प्रकार हैं-

  • बिफ्लेक कैप्सूल
  • बिफ्लेक लोजेंजेस
  • बिफ्लेक ड्राय सिरप – बच्चों के लिए
  • बिफ्लेक एचपी (cap bifilac hp) कैप्सूल
  • बिफ्लेक शेशे

बिफिलैक दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है बिफिलैक? (How does Bifilac work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है बिफिलैक? (Composition of Bifilac in Hindi)
  3. बिफिलैक का सेवन/इस्तेमाल (Bifilac Tablet uses in Hindi)
  4. बिफिलैक संबंधित सुरक्षित चेतावनियां ( Bifilac related security warning in Hindi)
  5. बिफिलैक की खुराक (Bifilac Tablet Dosage of in Hindi)
  6. बिफिलैक दवा सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Bifilac)
  7. बिफिलैक के फायदे (Benefits of Bifilac Tablet in Hindi)
  8. बिफिलैक के नुकसान (Side Effects of Bifilac Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है बिफिलैक? (How does Bifilac work in hindi)

बिफिलैक (bifilac tablet uses) लैक्टोबैसिलस स्पोरजेंस, क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायरियम, बेसिलस मेसेन्टेरिकस, स्ट्रेप्टोकोकस फैकलस से मिलकर बनी है। अच्छे बैक्टीरिया और खमीर का मेल होने की वजह से यह अंदर के वातावरण को संतुलित करने में मददगार है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स (probiotics) पाचन क्रिया को सुधारते हैं और उसकी क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है बिफिलैक? (Composition of Bifilac in Hindi)

बिफिलैक चार चीज़ों (bifilac composition) से मिलकर बनी है।

  • लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन 50 मिलियन स्पोर्स
  • स्ट्रेप्टोकोकस फैकलिस 30 मिलियन स्पोर्स
  • क्लॉस्ट्रिडियम ब्यूटिरिक 2 मिलियन स्पोर्स
  • बैसिलस मेसेन्टेरिकस 1 मिलियन स्पोर्स

बिफिलैक का सेवन/इस्तेमाल (Bifilac Tablet uses in Hindi)

बिफिलैक के इन परेशानियों में पहुंचाता है फायदा –

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    बिफिलैक सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Bifilac related security warning in hindi )

    शराब
    (असुरक्षित)
    शराब के सेवन के साथ बिफिलैक को न खाएं। ऐसा करना नुकसानदेह हो सकता है।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें।)
    स्तनपान के दौरान बिफिलैक का सेवन तब ही करें जब आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ ऐसा करने को कहें। आमतौर पर स्तनपान के दौरान इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर इसका फायदा और नुकसान देखकर इसको लेने की अनुमति दे सकती है।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    बिफिलैक का सेवन करने से कुछ लोगों को उनींदापन या अनिद्रा हो सकता है। इसलिए ड्राइविंग करते वक्त इसे नहीं खाना चाहिए।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति को किडनी संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी बिफिलैक की खुराक (bifilac dosage) में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर किडनी की बीमारी होती है उन्हें बिफिलैक लेने के सलाह नहीं दी जाती है।
    लिवर
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति को लिवर संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी बिफिलैक की खुराक में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर लिवर की बीमारी होती है उन्हें बिफिलैक लेने के सलाह नहीं दी जाती है।

    बिफिलैक की खुराक (Bifilac Tablet Dosage of in Hindi)

    डॉक्टर रोगी (bifilac tablet use) की स्थिति को देखते हुए ही खुराक तय करता है। आमतौर पर डॉक्टर इसको दिन में एक बार खाने की ही सलाह देता है लेकिन किसी-किसी केस में ये खुराक दो भी हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर खुराक दो हैं तो 4 से 6 घंटे का अंतर रखें।

    • बता दें कि मार्केट में बिफिलैक कैप्सूल, सिरप और और लोज़ेंग के रूप में मिलता है।
    • बिफिलैक कैप्सूल का सेवन खाने के साथ या खाने के बाद करना चाहिए।
    • अगर आप एक दिन में बिफिलैक टैबलेट की 1 से ज़्यादा खुराक ले रहे हैं तो दोनों खुराकों के बीच बराबर अंतर रखें।
    • बिफिलैक को आप अगर सिरप के रूप में ले रहे हैं तो बोतल को अच्छी तरह हिला लें

    बिफिलैक दवा सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Bifilac)

    • मार्केट में बिफिलैक कैप्सूल, सिरप और और लोज़ेंग के रूप में मिलता है।
    • बिफिलैक कैप्सूल का सेवन खाने के साथ या खाने के बाद करना चाहिए।
    • अगर आप एक दिन में बिफिलैक टैबलेट की 1 से ज़्यादा खुराक ले रहे हैं तो दोनों खुराकों के बीच बराबर अंतर रखें।
    • बिफिलैक को आप अगर सिरप के रूप में ले रहे हैं तो बोतल को अच्छी तरह हिला लें

    बिफिलैक के फायदे (Benefits of Bifilac Tablet in hindi)

    पेट संबंधित परेशानियों में बिफिलैक काफी फायदेमंद है। बिफिलैक (bifilac capsules used for) के सेवन के एक हफ्ते के अंदर ही इसका असर दिखने लगता है। दिन में एक खुराक से ही इसका असर होने लगता है। डायरिया जैसी समस्या में बिफिलैक काफी फायदेमंद है।

    बिफिलैक के नुकसान (Side Effects of Bifilac Tablet in Hindi)

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए Bifilac Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • अगर मैंने बिफिलैक की ओवरडोज़ ले ली तो क्या कोई परेशानी होगी?

    हां। अगर आप डॉक्टर के परामर्श को न मानते हुए बिफिलैक (bifilac dosage for adults) की ओवरडोज़ ले लेते हैं तो आपको नुकसान पहुंच सकता है। आपने अगर बताई गई खुराक से ज़्यादा इसका सेवन कर लिया और कोई रिएक्शन देखने को मिल रहा है तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।

    • डॉक्टर के बताए गए परामर्श के हिसाब से अगर मैं डोस लेना भूल जाऊं तो क्या होगा?

    आपको जब भी याद आए कि आप दवा की खुराक भूल चुके हैं उसी वक्त आप दवा ले लें। लेकिन अगर अगली खुराक लेने के समय के आस पास आपको भूली हुई डोस के बारे में याद आए तो डॉक्टर ऐसा करने की सलाह नहीं देता है।

    • क्या बच्चे बिफिलैक का सेवन कर सकते हैं?

    बच्चों को बिफ्लेक खिलाने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले लें। जिससे इसका कोई साइड इफेक्ट न हो ।

    • अगर मुझे बिफिलैक की मौजूद सामाग्री से एलर्जी है तो क्या करना चाहिए?

    आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

    इस लेख से आपने (bifilac in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। इसके अलावा आप किसी और बीमारी के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    ट्राइप्टोमेर टैबलेट(Tryptomer Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    लेवोलिन सिरप(Levolin Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    डुल्कॉलेक्स टैबलेट(Dulcoflex Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    विकोरील टैबलेट(Wikoryl Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स