[gtranslate]

डुल्कॉलेक्स टैबलेट (Dulcoflex Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

डल्कोफ्लेक्स क्या है? (What is Dulcoflex in Hindi)

इस दवा का इस्तेमाल (dulcoflex uses in hindi) मुख्य रूप से आंतो की समस्याओं जैसे इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन इसके ज़्यादा इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

कीमत – 10.53 रूपए (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Recipharm Pharmaservices Pvt. Ltd.

डल्कोफ्लेक्स दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करता है डल्कोफ्लेक्स (How does Dulcoflex work in Hindi)
  2. डल्कोफ्लेक्स की सामाग्री (Composition/Ingredients of Dulcoflex in Hindi)
  3. डल्कोफ्लेक्स टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Dulcoflex Tablet uses in Hindi)
  4. डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dulcoflex Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Dulcoflex Tablet in Hindi)
  6. डल्कोफ्लेक्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Dulcoflex Tablet)
  7. डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Dulcoflex Tablet Tablet in Hindi)
  8. डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Dulcoflex Tablet in Hindi)

कैसे काम करता है डल्कोफ्लेक्स (How does Dulcoflex work in Hindi)

डल्कोफ्लेक्स (dulcoflex tablet usage) में बिसाकोडिल पाया जाता है। जो आंतों के अंदर उत्तेजना पैदा करता है जिसके बाद आंतों की मांसपेशियों से मल को बाहर निकालने का काम करता है। और आंत से जूड़ी परेशानियां दूर होती हैं।

डल्कोफ्लेक्स की सामाग्री (Composition/Ingredients of Dulcoflex in Hindi)

डल्कोफ्लेक्स नीचे दिए गए तत्व से मिलकर बना है-

  • बिसकोडिल 5 मि.ग्रा.

इस दवा (dulcoflex in hindi) में मौजूद बिसकोडिल मल को नरम करने और कब्ज़ की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

डल्कोफ्लेक्स टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Dulcoflex Tablet uses in Hindi)

डल्कोफ्लेक्स टैबलेट (dulcoflex uses) का इस्तेमाल आंत की परेशानियों को दूर करने के अलावा निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

  • कब्ज़ (Constipation)
  • रेडियोग्राफ (Radiograph)
  • मल को नरम करने के लिए (To soften the stool)
  • आंत की समस्याएं (intestinal problems)
  • सर्जरी से पहले (before surgery)
  • सर्जरी के बाद (after surgery)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dulcoflex Tablet Related security warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    यदि आप गर्भवती हैं या 6 साल से कम उम्र के बच्चे (dulcoflex for children)की मां है तो इस टैबलेट के सेवन से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    वैसे तो धुम्रपान करना सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है खासकर आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो धुम्रपान को नज़रअंदाज़ न करें।
    स्तनपान
    (सावधानी बरतें)
    स्तनपान कराने वाली महिला को डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के सेवन से पहले काफी सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    नहीं, क्योंकि डल्कोफ्लेक्स (dulcoflex for adults) से नींद आ सकती है। इसलिए इस दवा को खाने के बाद ड्राइविंग व भारी मशीनरी चलाने से बचें।

    डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Dulcoflex Tablet in Hindi)

    • डॉक्टर हमेशा डल्कोफ्लेक्स की सलाह मरीज (dulcoflex tablet dosage)की वज़न, आयु, एलर्जी आदि को ध्यान में रखकर देते हैं।
    • इसे रोज़ाना रात में 5 से 10 मि.ग्रा. की एक गोली लेनी चाहिए।
    • 10 साल से ज़्यादा आयु के बच्चों के लिए सर्जरी से पहले की तैयारी के लिए इस दवा की आम खुराक 16 से 20 मि.ग्रा. का होता है।
    • डल्कोफ्लेक्स टैबलेट (dulcoflex syrup) का इस्तेमाल 5 साल से नीचे की उम्र के बच्चों और गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए।
    • बच्चों को दवा खिलाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें।
    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।

    डल्कोफ्लेक्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Dulcoflex Tablet)

    • अगर आपके आंतों में सूजन है तो इस दवा के सेवन से बचें।
    • डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का सेवन रात में सोने से पहले ही करें।
    • ल्कोफ्लेक्स का सेवन करने के बाद 1 घंटे तक दूध का सेवन ना करें।
    • टैबलेट को कुचले नहीं पानी के साथ निगलने की कोशिश करें।
    • डॉक्टर से पूछताछ के बाद ही दवा की खुराक (dulcoflex dosage for adults) में फेरबदल करें।

    डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Dulcoflex Tablet Tablet in Hindi)

    डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का इस्तेमाल इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम जैसी आंतों की समस्याओं का इलाज (dulcoflex tablet benefits) करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा अदि आपको कब्ज़ की शिकायत है तो इस स्थिति में भी आप डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। इससे कब्ज़ की समस्या दूर होगी और खाना आसानी से डाइजेस्ट होगा।

    डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Dulcoflex Tablet in Hindi)

    वैसे तो डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं लेकिन फिर भी कई बार गलत तरीके से इस्तेमाल (dulcoflex tablet uses)के बाद इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ दुष्प्रभाव बताने जा रहे हैं जो इस दवा के इस्तेमाल के बाद हो सकता है। यदि आपको नीचे दिए गए दुष्प्रभावों में से कसी भी एक का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    डॉक्टर मनीषा ने दिए Dulcoflex Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या Dulcoflex का सेवन करते समय किसी विशेष खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए?

    ऐसा नहीं है कि आपको किसी विशेष खाद्य पदार्थ से बचना है लेकिन डल्कोफ्लेक्स का सेवन (dulcolax tablet uses in hindi) करने के बाद 1 घंटे तक दूध लेने से बचना चाहिए।

    • मैं स्तनपान करवाती हूं मुझे डल्कोफ्लेक्स टैबलेट की ज़रूरत है क्या मैं इस दवा को ले सकती हूं?

    स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डल्कोफ्लेक्स का सेवन करने से पहले सावधानी रखने की ज़रूरत होती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।

    • डल्कोफ्लेक्स कैसे काम करती है?

    यह एक उत्तेजक रोचक है जो आंतों के एंजाइम और एंटरिक बैक्टीरिया को हाइड्रोलाइज करता है और आंतों को खाली करने और कब्ज़ दूर करने में मदद करता है।

    • क्या अल्कोहल के साथ डल्कोफ्लेक्स टैबलेट लिया जा सकता है?

    नहीं, शराब सेहत के लिए बहुत हानिकारक है खासकर डल्कोफ्लेक्स (dulcoflax)के साथ धुम्रपान व शराब आदि का सेवन ना करें।

    • डल्कोफ्लेक्स टैबलेट क्या है?

    इसे एक मल सॉफ़्नर कहा जा सकता है। इसका इस्तेमाल सूखी और कठोर मल को पतला करने व कब्ज़ की समस्या को खत्म करने के लिए किया जाता है।

    इस लेख की सहायता से आपने डल्कोफ्लेक्स टैबलेट (dulcoflex tablet uses in hindi) की पूरी जानकारी प्राप्त की है यदि आप इसके अलावा कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    विकोरील टैबलेट(Wikoryl Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ज़ीनेतक टैबलेट(Zinetac Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    नेक्सप्रो फास्ट 40 टैबलेट(Nexpro Fast 40 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    बीकोसूल कैप्सूल(Becosules Capsules)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स