[gtranslate]

ज़ीनेतक टैबलेट(Zinetac Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है ज़िनटैक? (What is Zinetac in hindi)

ज़िनटैक टैबलेट (zintec tablet uses) का सेवन पेट में बनने वाले एसिड को कम करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल दिल में जलन, पाचन क्रिया में दिक्कत या एसिड की वजह से होने वाली समस्याओं में राहत पहुंचाने के लिए भी करते हैं। इसके साथ ज़िनटैक (zinetac tab)पेट के अल्सर, रिफलक्स डिसीज़ जैसी दिक्कतों में भी राहत पहुंचाती है।

कीमत – 17.70/22.62 रूपए में (30 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd

ज़िनटैक दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है ज़िनटैक? (How does Zinetac work in hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है ज़िनटैक? (Composition of Zinetac in Hindi)
  3. ज़िनटैक का सेवन/इस्तेमाल (Zinetac uses in Hindi)
  4. ज़िनटैक की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zinetac Related security warnings in hindi)
  5. ज़िनटैक की खुराक (Zinetac Dosage of in Hindi)
  6. ज़िनटैक का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Zinetac)
  7. ज़िनटैक के फायदे (Benefits of Zinetac in hindi)
  8. ज़िनटैक के नुकसान (Side Effects of Zinetac in Hindi)

कैसे काम करती है ज़िनटैक? (How does Zinetac work in hindi)

जैसा की हमने ऊपर बताया कि मुख्य रूप से ज़िनटैक (zintec medicine) रेनीटिडिन से मिलकर बनी है। रेनीटिडिन H2 ब्लॉकर्स के ग्रुप से जुड़ा हुआ है और गैस्ट्रिक H2 रिसेप्टर हिस्टामाइन की क्रिया को रोकता है जिसकी वजह से गैस्ट्रिक एसिड के का डिसचार्ज रोकता है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है ज़िनटैक? (Composition of Zinetac in Hindi)

  • रेनीटिडिन 150 मि.ग्रा.

ज़िनटैक का सेवन/इस्तेमाल (Zinetac uses in Hindi)

निम्नलिखित स्थितियों में आप ज़िनटैक (zintec) का सेवन कर सकते हैं-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ज़िनटैक की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zinetac Related security warnings in hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    शराब के साथ ज़िनटैक का सेवन (zinetac tablet usage) करवे पर भोजन की नली में एसिड रीफ्लक्स का खतरा बढ़ जाता है और दवा का असर भी कम हो जाता है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    यदि आप लिवर से जुड़ी हुई किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो ज़िनिटैक के सेवन से बचें या डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन करें।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी की समस्याओं में डॉक्टर के परामर्श के बाद ही ज़िनटैक (zinetac 300) का सेवन करें।
    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    नहीं। अगर आप प्रेगनेंट हैं या कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो ज़िनटैक सेवन से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि रिसर्च के अनुसार में पशुओं की कोख में इसके साइड इफेक्ट दिखाई दिए हैं। इसलिए इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें |
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    जो महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवाती हैं वह ज़िनटैक (zintac) के सेवन से पहले डॉक्टर को सूचित करें |
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    हालांकि ज़िनटैक ड्राइविंग पर असर नहीं डालता है लेकिन अगर आपको जिनटैक के सेवन के बाद चक्कर उनींदापन जैसे लक्षण दिखाई दें तो ड्राइविंग न करें।

    ज़िनटैक की खुराक (Zinetac Dosage of in Hindi)

    • डॉक्टर रोगी की स्तिथि को देखकर दवा की खुराक तय करता है।
    • आमौतर पर डॉक्टर जिनटैक (zinetac 300 mg tablet uses) को सुबह ब्रेकफास्ट से पहले की खुराक सुबह नाश्ते 150 मि.ग्रा. या 300 मि.ग्रा. की एक टैबलेट लेने की सलाह देता है|
    • आईवी के ज़रिए इसे लेने पर रोज़ाना 50 मि.ग्रा. 6 से 8 घंटे में इंजेक्ट किया जाता है।

    ज़िनटैक का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Zinetac)

    • जिनटैक मार्केट में टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
    • जिनटैक को खाली पेट न लें।
    • जिनटैक (zinetac 150 mg tablet uses) का सेवन सुबह ब्रेकफास्ट के पहले करें।
    • जिनटैक टैबलेट्स को चबाकर या कुचलकर न खाएं। इनको सीधा निगल लें।
    • असर देखेन के लिए डॉक्टर द्वारा बताया गया दवा का कोर्स पूरा करें।

    ज़िनटैक के फायदे (Benefits of Zinetac in hindi)

    जिनटैक (zinetac tablet uses in hindi) पेट से जुड़ी हुई हर समस्या में राहत पहुंचाता है। इसके सेवन का फायदा ये है की यह अपना असर 30 मिनट से 1 घंटे के अंदर ही दिखा देता है। इतना ही नहीं 2 घंटे के अंदर-अंदर ये अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाता है।

    ज़िनटैक के नुकसान (Side Effects of Zinetac in Hindi)

    डॉक्टर अनस रईस ने दिए Zinetac से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या ज़िनटैक का सेवन लंबे समय तक कर सकते हैं?

    इस बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस दवा से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचता है। हालांकि आपको इसका सेवन तब तक ही करना चाहिए जब तक डॉक्टर ने आपको इसे खाने को कहा हो। कोशिश करें कि इसका सेवन 2 हफ्ते से ज़्यादा तब तक न करें जब कर डॉक्टर आपको ऐसा करने के लिए न कहें।

    • क्या मैं ज़िनटैक को खाली पेट खा सकता हूं?

    आप ज़िनटैक (zinetac medicine is used for) को खाने के साथ या खाने के बाद खा सकते हैं। आप इसे साने के पहले एक बार या दिन में दो बार नाश्ते के पहले और सोने से पहले खा सकते हैं

    • क्या ज़िनटैक का असर होता है?

    आपको ज़िनटैक (zintac) का असर तब ही देखने को मिलेगा जब आप इसकी सही खुराक लेंगे और डॉक्टर द्वारा बताया गया कोर्स पूरा करेंगे। अगर इसका सेवन सहीं ढंग से करने के बाद भी आपको कोई बदलाव न दिखे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। बिना डॉक्टर की सलाह के न ही खुराक में बदलाव करें न ही इसका सेवन बंद करें।

    • ज़िनटैक का सेवन करते वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

    ज़िनटैक (zinetac 150 uses) के सेवन के साथ एसप्रिन या अन्य कोई भी पेन किलर लेने से बचें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी हालत और भी ज़्यादा खराब हो सकती है। आप दर्द को दूर करने के लिए डॉक्टर से किसी और दवा की सलाह ले सकते हैं। इस दवा के सेवन के साथ कॉफी, चाय या कोल्ड ड्रिंक न पिएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें मौजूदा सामाग्री से पेट में परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

    इस लेख में आपने ज़िनटैक से जूड़ी सारी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    एस्कोरिल एलएस सिरप(Ascoril Ls Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    कारसिसाइड सिरप(Carmicide Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नेक्सिटो टैबलेट(Nexito Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    रिफागट टैबलेट(Rifagut Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मेको ओडी टैबलेट(Meco Od Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स