[gtranslate]

कारसिसाइड सिरप(Carmicide Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

3 मिनट में जानें
Written by Dr. Danish B.U.M.S

@ B.U.M.S

कार्मिसाइड सिरप क्या है? (What is Carmicide Syrup in Hindi)

कर्मिसाइड सिरप (carmicide) का इस्तेमाल आमतौर पर पेट खराब, जठर-संबंधी समस्याएँ, कब्ज, अम्लरोग, आंत्र गैस, उल्टी, भूख में कमी, आंतों में ऐंठन, मतली आदि में किया जाता है। इस सिरप की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगें।

कीमत- ₹79
मैन्यूफ्रेक्चरर- Indoco Remedies Ltd.

कार्मिसाइड सिरप दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है कार्मिसाइड सिरप? (How does Carmicide Syrup work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है कार्मिसाइड सिरप? (Composition of Carmicide Syrup in Hindi)
  3. कार्मिसाइड सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Carmicide Syrup uses in Hindi)
  4. कार्मिसाइड सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Carmicide Syrup Related security warnings in Hindi)
  5. कार्मिसाइड सिरप की खुराक (Dosage of Carmicide Syrup in Hindi)
  6. कार्मिसाइड सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Carmicide Syrup)
  7. कार्मिसाइड सिरप के फायदे (Benefits of Carmicide Syrup in Hindi)
  8. कार्मिसाइड सिरप के नुकसान (Side Effects of Carmicide Syrup in Hindi)

कार्मिसाइड सिरप कैसे काम करता है? (How does Carmicide Syrup work in Hindi)

कार्मिसाइड (carmicide syrup) आपके पेट की समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। ये आपके शरीर में प्रोटीन और विटामिन की कमी को पूरा करता है।

कार्मिसाइड सिरप की सामाग्री (Composition of Carmicide Syrup in Hindi)

  • Cardamom Tinct – 0.04 ML
  • Cinnamon Tinct – 0.04 ML
  • Citric Acid – 35 MG
  • Sodium Citrate – 70 MG
  • Zingiber Tinct – 0.04 ML

कार्मिसाइड सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Carmicide Syrup uses in Hindi)

  • अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप इसे दिन में दो से तीन बार ले सकते हैं।
  • छोटे बच्चों को ये सिरप केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही दें।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    कार्मिसाइड सिरप से जुड़ी सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Carmicide Syrup Related security warnings in Hindi)

    हृदय
    (डॉक्टर की सलाह)
    अगर आपको दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी है तो आप इस सिरप का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    इस सिरप (carmicide drops) के सेवन के बाद अगर आपको चक्कर या नींद नहीं आती है तो आप आराम में ड्राइव कर सकते हैं।
    गर्भावस्था
    (असुरक्षित )
    अगर आप गर्भवती है तो कार्मिसाइड का प्रयोग ना करें क्योंकि इससे पेट में पल रहे भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है।

    कार्मिसाइड सिरप की खुराक (Dosage of Carmicide Syrup in Hindi)

    • इस सिरप को दिन में दो बार पानी के साथ ले सकते हैं।
    • डॉक्टर की सलाह के बिना इस सिरप का इस्तेमाल ना करें।

    कार्मिसाइड सिरप लेते समय किन-किन बातों का रखें ध्यान (Kept in mind while taking Carmicide Syrup)

    • डॉक्टर की सलाह के बिना इस सिरप का इस्तेमाल ना करें।
    • अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो कार्मिसाइड के सेवन से बचें।

    कार्मिसाइड सिरप के फायदे (Benefits of Carmicide Syrup in Hindi)

    इस सिरप का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं में किया जाता है।

    • पेट खराब
    • जठर-संबंधी समस्याएँ
    • कब्ज
    • अम्लरोग
    • आंत्र गैस
    • उल्टी
    • भूख में कमी

    कार्मिसाइड सिरप के नुकसान (Side Effects of Carmicide Syrup in Hindi)

    इस सिरप के प्रयोग के बाद इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं जैसे-

    • पेट खराब
    • अत्यधिक मात्रा के कारण पित्ताशय की पत्थरीआँ
    • तंद्रा
    • दस्त
    • चक्कर आना
    • पेट में दर्द
    • खांसी
    • साँसों की कमी
    • गले में ख़राश

    डॉक्टर दानिश ने दिए कार्मसाइड सिरप से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या कार्मिसाइड आदत या लत्त बन सकता है?

    नहीं, इस दवा (carmicide syrup uses) की आदत नहीं लगती है।

    • क्या कार्मिसाइड सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

    हां, अगर आपको नींद या चक्कर नहीं आ रहे हैं तो आप ड्राइव कर सकते हैं।

    • क्या Carmicide का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

    आप इस सिरप का सेवन कर सकते हैं लेकिन बेहतर होगा अगर आप इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।

    हमने आपको इस आर्टिकल में कार्मिसाइड सिरप (carmicide adults) की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इसके अलावा इस दवा को लेकर किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    नेक्सिटो टैबलेट(Nexito Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    रिफागट टैबलेट(Rifagut Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मेको ओडी टैबलेट(Meco Od Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नेक्सप्रो फास्ट 40 टैबलेट(Nexpro Fast 40 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेनफ्लोक्स 200 एमजी टैबलेट(Zenflox 200 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स