[gtranslate]

मेको ओडी टैबलेट(Meco Od Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

मेको ओडी क्या है? (What is Meco OD in Hindi)

मेको ओडी (meco od tablet) एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से विटामिन बी 12 की कमी से होने वाली बीमारियों को रोकती है। इसके ज़्यादा सेवन से भूख में कमी जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

कीमत – 105 रुपये में (meco od price) (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – FOREGEN HEALTHCARE LTD.

मेको ओडी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है मेको ओडी टेबलेट? (How does Meco OD work in Hindi)
  2. मेको ओडी टैबलेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Meco OD in Hindi)
  3. मेको ओडी टेबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Meco OD tablet Uses in Hindi)
  4. मेको ओडी टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Meco OD tablet Related warnings in Hindi)
  5. मेको ओडी टेबलेट की खुराक (Dosage of Meco OD in Hindi)
  6. मेको ओडी टेबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Meco OD)
  7. मेको ओडी टेबलेट के फायदे (Benefits of Meco OD Tablet in Hindi)
  8. मेको ओडी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Meco OD Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है मेको ओडी टेबलेट? (How does Meco OD work in Hindi)

मेको ओडी टेबलेट (meco-od tablet) शरीर के विभिन्न अंगों में महत्वपूर्ण काम करता है। साथ ही ये पूरे शरीर की रखरखाव में भी मदद करता है। इस दवा में पाया जाने वाला मेकोबालामिन बॉन मेरो से रेड ब्लड सेल्स को बनाने में सहायता करता है। प्रोटीन के संश्लेषण में मेको ओडी टेबलेट मदद करता है।

मेको ओडी टैबलेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Meco OD in hindi)

मेको ओडी टैबलेट (MECO OD TAB) नीचे दिए गए सामाग्री से मिलकर बनी है-

  • मेकोबालिन 1500 मि.ग्रा.

मेकोबालिन न्यूरोपैथियों और पोषण से जूड़ी कमियों के इलाज में सहायता करता है।

मेको ओडी टेबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Meco OD tablet Uses in Hindi)

मेको ओडी (meco-od) टेबलेट निम्म बीमारियों में बहुत फायदेमंद है।

  • पेर्निशियस एनीमिया (Pernicious anemia)
  • मेगालोब्लास्टिक एनीमिया (megaloblastic anemia)
  • पेरीफेरल न्यूरोपैथी (Peripheral neuropathy)
  • डायबिटीज न्यूरोपैथी (diabetes neuropathy)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    मेको ओडी टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Meco OD tablet Related warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था में मेको ओडी टैबलेट लेने से पहले अपने भरोसेमंद डॉक्टर से सलाह लें।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    ड्राइविंग के दौरान दवाइयों का सेवन (meco od tablet uses) करने से नींद आने की संभावनाएं रहती हैं इसलिए दवा का सेवन करने के बाद कुछ देर तक ड्राइविंग को नज़रअंदाज़ करें।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर से जूड़ी कोई बीमारी हो तो इस स्थिति में मेको ओडी टेबलेट लेने से बचें। इसका आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

    मेको ओडी टेबलेट की खुराक (Dosage of Meco OD in Hindi)

    • मेको ओडी (meco od) टेबलेट का खुराक डॉक्टर की सलाह से लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर द्वारा टैबलेट की खुराक मरीज़ की उम्र, ज़रूरत व मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर तय किया जाता है।
    • बड़े लोगों में मेको ओडी की खुराक एक दिन में 1500 मि.ग्रा. तीन भाग में तय की गई है।
    • दवा को समाना अंतराल पर लिया जाना चाहिए।

    मेको ओडी टेबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Meco OD)

    • टैबलेट की पूरी जानकारी पाने के लिए पैकेट पर दी गई सारी जानकारी पढ़ें।
    • टैबलेट (meco -od) को तोड़ने व कुचलने की कोशिश ना करें।
    • दवा की 3 खुराक के बिच सामान अंतर रखें।
    • यदि दवा में मौजूद किसी सामग्री से आपको एलर्जी है तो दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    • दवा की आवश्कता से अधिक इस्तेमाल से बचें।

    मेको ओडी टेबलेट के फायदे (Benefits of Meco OD Tablet in Hindi)

    मेको ओडी टैबलेट (meco od in hindi) विटामिन बी-12 की कमी से होने वाले रोगों का इलाज करता है। इस दवा के इस्तेमाल से पेर्निशियस एनीमिया, पेर्निशियस एनीमिया आदि जैसी बीमारियों का इलाज होता है। यदि आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो मेको ओडी के सेवन से इस कमी को पूरी की जा सकती है।

    मेको ओडी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Meco OD Tablet in Hindi)

    मेको ओडी टैबलेट (meco od tablet in hindi) कई बीमारियों का इलाज करती तो है लेकिन इसके गलत व ज़्यादा इस्तेमाल से इसके कुछ दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है जैसे-

    • मतली।
    • अतिसार।
    • अंगों पर प्रभाव।
    • सिरदर्द
    • पसीना।
    • सांस की तकलीफ।
    • भूख न लगना।
    • चकत्ते।
    • जलन।
    • रक्तचाप में गिरावट।

    डॉक्टर मनीषा ने दिए Meco OD से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या एक गर्भवती महिला भी मेको ओडी ले सकती है?

    मेको ओडी (meco od use) को गर्भावस्था के दौरान पूरी तरह नदज़रअंदाज़ करना चाहिए अगर आपको ज़्यादा ज़रूरत है तो इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

    • मेको ओडी टैबलेट लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं?

    हां, आप ड्राइव करते समय इस दवा को ले सकते हैं ये आपके ड्राइविंग क्षमता को कम नहीं करती है लेकिन कई बार कुछ दवाइयों के सेवन से नींद आने का खतरा रहता है। तो सावधानी बरतें।

    • क्या मेको ओडी शराब के साथ भी ले सकते हैं?

    नहीं, मेको (meco od in hindi) ओडी शराब के साथ लेना उचित नहीं है क्योंकि इसका आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

    • मेको ओडी का सेवन करते समय किसी विशेष खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए?

    नहीं, आप इस दवा के साथ सभी खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं।

    • क्या इस सिरप को लेने के बाद मुझे इसकी लत पड़ सकती है?

    नहीं, इस सिरप को अगर आप डॉक्टर की सलाह से लेते हैं तो आपको इसकी आदत नहीं पड़ेगी।

    इस आर्टिकल में आपने मेको ओडी टैबलेट (meco od tablet uses in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। लेकिन इसके अलावा आप कुछ और जानना चाहते हैं तो इस स्थिति में नीचे दिए गए फॉर्म को फरकर प हमारे डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    नेक्सप्रो फास्ट 40 टैबलेट(Nexpro Fast 40 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेनफ्लोक्स 200 एमजी टैबलेट(Zenflox 200 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ऐस्थैलिन एक्स्पेक्टोरान्ट प्लस(Asthalin Expectorant Plus) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अल्ट्राडे कैप्सूल(Altraday Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    सैपोडेम 200 एमजी टैबलेट(Cepodem 200 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स