[gtranslate]

नेक्सिटो टैबलेट(Nexito Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है नेक्सिटो टैबलेट ( What is Nexito Tablet in Hindi)

नेक्सिटो टैबलेट (nexito) का सेवन वह लोग करत हैं जो अवसाद (डिप्रेशन) के शिकार होते हैं या ज़रूरत से ज़्यादा चिंता करते हैं।

कीमत – 88.82 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Sun Pharmaceutical Industries Ltd.

नेक्सिटो दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है नेक्सिटो? (How does Nexito work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है नेक्सिटो? (Composition of Nexito in Hindi)
  3. नेक्सिटो का सेवन/इस्तेमाल (Nexito uses in Hindi)
  4. नेक्सिटो की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Nexito Related security warnings in Hindi)
  5. नेक्सिटो की खुराक (Dosage of Nexito in Hindi)
  6. नेक्सिटो का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Nexito)
  7. नेक्सिटो टैबलेट के फायदे (Benefits of Nexito Tablet in Hindi)
  8. नेक्सिटो टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Nexito Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है नेक्सिटो (How does Nexito Tablet work in Hindi)

नेक्सिटो (nexito 5 mg) एंटीडिप्रेसेंट टैबलेट है। यह दिमाग में मौजूद सेरोटोनिन नामक केमिकल मैसेंजर का स्तर बढ़ाकर अपना असर दिखाती है। डिप्रेशन में होने वाले मूड और शारीरिक गतिविधियों में नेक्सिटो सुधार लाता है। इसके अलावा यह घबराहट के लक्षणों में भी राहत देता है।

नेक्सिटो की सामाग्री(Composition/Ingredients of Levocet in hindi)

  • Escitalopram Oxalate

नेक्सिटो टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Nexito Tablet uses in Hindi)

  • डिप्रेशन (Depression)
  • अधिक से ज़्यादा चिंता (Anxiety)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    नेक्सिटो की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Nexito Related security warnings in Hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    नेक्सिटो के सेवन के दौरान शराब नहीं पीनी चाहिए। ऐसा करने पर खतरा बढ़ सकता है और आपको नींद और चक्कर आने की संभावना होती है| शराब पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    प्रेगनेंसी के दौरान नेक्सिटो (nexito forte) का सेवन न करें। अगर आप प्रेगनेंट हैं या कंसीव करने का प्लान कर रही हैं तो डॉक्टर से सलाह लें। अगर आप इस गर्भावती होने पर इसका सेवन कर रहे हैं तो नेक्सिटो अचानक से बंद न करें।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    अगर आप स्तनपान करवाती हैं तो आपको नेक्सिटो टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है।

    नेक्सिटो टैबलेट की खुराक (Dosage of Nexito Tablet in Hindi)

    डिप्रेशन को दूर करने के लिए इसकी तय की गई खुराक 10Mg रोज़ाना लेनी चाहिए। अगर खुराक बढ़ानी हो तो डॉक्टर इसकी प्रति दिन ज़्यादा से 20Mg तक बढ़ा सकता है।

    नेक्सिटो टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?(Things to Remember while taking Nexito)

    • इसके सेवन के बाद आपको बेहतर होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं। ऐसे में ये सलाह दी जाती है कि नेक्सिटो का सेवन करना तब तक न बंद करें जब तक आपको अपने अंदक सुधार न दिखे।
    • इसको पूरी तरह से निगलकर खाएं। आप इसका सेवन किसी भी तरल पदार्थ के साथ कर सकते हैं।
    • खाते वक्त न तो इसे चबाएं न हीं तोड़ें।
    • अपने आप से खुराक ने बदलें।
    • हो सकता है आप कुछ हफ्तों में बेहतक महसूस करने लगें लेकिन तब भी कम से कम 6 महीने तक इसका सेवन जारी रखें।

    नेक्सिटो टैबलेट के फायदे (Benefits of Nexito Tablet in Hindi)

    आजकल के समय में काफी लोग ऐसे हैं जो डिप्रेशन जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह इस समस्या से बाहर नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में नेक्सिटो (benefits of nexito 10 mg) आपको कुछ ही हफ्तों में डिप्रेशन और अधिक चिंता करने जैसी समस्याओं से बाहर निकालता है और आपको फायदा पहुंचाता है।

    नेक्सिटो के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Nexito in Hindi)

    • वीर्य का देर से आना
    • इरेक्टाइल डिसफंक्शन,
    • अनिद्रा यानी नींद में कठिनाई
    • सेक्स की इच्छा न होना
    • मतली होना
    • पेट का खराब होना
    • उल्टी होना
    • वजन का बढ़ना

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए Nexito MR से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • नेक्सिटो अपना असर कितनी देर में दिखाती है?

    डिप्रेशन एक ऐसी अवस्था है जिससे निकलने में पीड़ित व्यक्ति को काफी समय लग जाता है लेकिन अगर इस दौरान नेक्सिटो (nexito 5mg) को सेवन किया जाए तो आपको 2-4 हफ्तों में इसका असर देखने को मिल जाएगा। हालांकि पूरी तरह से फायदा मिलने में आपको समय लग सकता है लेकिन इसका असर आपको ज़रूर देखने को मिलेगा। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि बिना डॉक्टर से परामर्श लिए इसका सेवन बंद न करें। आप डॉक्टर के उस केस में भी बात कर सकते हैं जब आपको नेक्सिटो का असर इसका लगातार सेवन करने के बाद भी न दिखाई दे।

    • नेक्सिटो सेवन करना खतरनाक है?

    बता दें कि बच्चों, नौजवानों और युवाओं में नेक्सिटो के सेवन से सुसाइड यानी आत्महत्या होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि इसके सेवन से पहले डॉक्टर से नेक्सिटो (side effects of nexito) के नुकसान और फायदों की चर्चा कर लें। इस बात को भी याद रखें कि जिन बच्चों की उम्र 12 साल से कम है वह नेक्सिटो का सेवन न करें।

    • Nexito का सेवन कब करना ज़्यादा बेहतर है?

    ज़्यादातर डॉक्टर्स नेक्सिटो को दिन में एक बार लेने की सलाह देते हैं। आप इसका सेवन खाने के साथ या खाने के बाद कर सकते हैं। कोशिश करें कि रोज़ाना इसके एक ही समय पर खांए।

    • क्या मैं नेक्सिटो का सेवन अपने आप बंद कर सकता हूं।

    नहीं नेक्सिटो (nexito 10 uses) का सेवन अचानक नहीं बंद करना चाहिए। ऐसा करने से डिप्रेशन के लक्षण दोबारा दिख सकते हैं। हालांकि फिर से होने वाले लक्षण पहले को मुकाबले हल्के हो सकते हैं और 2 हफ्ते के अंदर चले भी जाते हैं लेकिन फिर भी बिना डॉक्टर की सलाह इसका सेवन बंद न करें।

    • अगर मैं नेक्सिटो की खुराक ओवरडोज़ ले लूं तो क्या होगा?

    गलती से ऐसा करने पर नज़दीकी हॉस्पिटल में जाकर दिखाएं या तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बता दें कि ओवरडोज़ करने से कंपन, ऐंठन, मतली और उल्टी के लक्षण देखने को मिल सकते हैं

    यदि आप कुछ और (flexon mr dosage) जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    रिफागट टैबलेट(Rifagut Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मेको ओडी टैबलेट(Meco Od Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नेक्सप्रो फास्ट 40 टैबलेट(Nexpro Fast 40 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेनफ्लोक्स 200 एमजी टैबलेट(Zenflox 200 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ऐस्थैलिन एक्स्पेक्टोरान्ट प्लस(Asthalin Expectorant Plus) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स