[gtranslate]

बीकोसूल कैप्सूल(Becosules Capsules)- फायदे, उपयोग और नुकसान

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है बीकोसूल ? (What is Becosules capsule in Hindi)

बीकोसूल (becosules capsules in hindi) कई समस्याओं से निजात दिलाना वाला वह कैप्सूल है। जिसका इस्तेमाल आम इंसान कई तरह की समस्याओं में करता है। इसका मुख्य कार्य एनीमिया को रोकना या उसका इलाज करना के लिए उपयोग में लाया जाता है। वहीं, इसके अधिक सेवन से लोगों को गाउट, त्वचा और नज़र संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई ऐसी अन्य बीमारियां है जिसके दौरान बीकासूल (cap becosules) का सेवन खतरनाक हो सकता है। बीकासूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। जिसको मुँहासे, बालों का झड़ना, विटामिन बी की कमी, मांस पेशियों में अकड़न एंव दस्त लगने पर इसको लिया जाता है।

कीमत – 34.33 रुपये में (becosules price) 20 कैप्सूल
मैन्यूफ्रैक्चरर – Pfizer Pharmaceutical company

बीकोसूल दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करता है बीकोसूल ? (How does becosules capsule work in Hindi)
  2. बीकोसूल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of becosules in Hindi)
  3. बीकोसूल का सेवन/इस्तेमाल (becosules Uses in Hindi)
  4. बीकोसूल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( becosules Related security warnings in Hindi)
  5. बीकोसूल की खुराक (Dosage of becosules in Hindi)
  6. बीकोसूल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking becosules)
  7. बीकोसूल टैबलेट के फायदे (Benefits of becosules capsule in Hindi)
  8. बीकोसूल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of becosules capsule in Hindi)

कैसे काम करता है बीकोसूल ? (How does Regestrone work in Hindi)

बीकासूल (capsule becosule) शरीर में विटामिन्स की कमी को दूर करता है। बीकासूल दुकानों पर आसानी से मिल जाती है, लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

बीकोसूल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of becosules in Hindi)

बीकासूल कैप्सूल (becosules capsules composition) तीन टैबलेट्स से मिलकर बनी है-

  • Vitamin B Complex (विटामिन बी कॉम्प्लेक्स)
  • Vitamin C (विटामिन सी)
  • Calcium Pantothenate (कैल्शियम पैंटोथेनेट)

बीकासूल (cap becosule) शरीर में विटामिन्स की कमी को दूर करता है। बीकासूल दुकानों पर आसानी से मिल जाती है, लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

बीकोसूल का सेवन/इस्तेमाल (becosules Uses in Hindi)

आप बीकासूल का इस्तेमाल (becosules uses) कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • गर्भावस्था (Pregnancy)
  • कैल्शियम की कमी (Calcium deficiency)
  • मुंहासे (Acne)
  • बालों का झड़ना (Hair fall)
  • मुंह की स्थिति (Position of mouth)
  • एनीमिया (Anemia)
  • डायरिया (Diarrhea)
  • विटामिन और जिंक की कमी (Vitamin and zinc deficiency)
  • अल्सर और पकी हुई जीभ (Ulcers and ripe tongue)
  • बालों की समस्याएं (Hair problems)
  • विटामिन और खनिज की कमी (Vitamin and mineral deficiency)
  • कोलेस्ट्रॉल की समस्याएं (Cholesterol problems)
  • नर्व रोग (Nerve disease)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    बीकोसूल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (becosules Related security warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (सुरक्षित)
    बीकोसूल (becosules capsules uses) गर्भावस्था के दौरान लिया जा सकता है, क्योंकि इसका प्रभाव कम पड़ता है।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    बीकासूल का सेवन आप डॉक्टर की सलाह लेकर कर सकते हैं, क्योंकि इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता।
    लिवर
    (सुरक्षित)
    इस दवा का असर आपके लिवर पर बिल्कुल नहीं पड़ता। फिर भी संतुष्टि के लिए डॉक्टर से पूछकर लेना बेहतर होगा।
    ह्दय
    (असुरक्षित)
    ह्दय पर बीकासूल अपना साइडडिफेक्ट्स दिखा सकती है, लेकिन इसका प्रभाव मामूली होता है। इससे अधिक परेशानी नहीं होती।
    किडनी
    (सुरक्षित)
    किडनी की समस्या वाले व्यक्तियों को इसका सेवन (becosule capsule dosage) करने से कोई हानि नहीं होगा। इसका प्रभाव बेहद कम होता है।

    बीकोसूल की खुराक (Dosage of becosules in Hindi)

    डॉक्टर चेकअप करने के बाद ही रोगी की आयु, वजन, मानसिक स्थिति, एलर्जी की स्थिति देखकर ही बीकासूल कैप्सूल (becosules capsules dosage) खाने की राय देता है।
    बीकासूल कैप्सूल (becosules dosage) को डॉक्टर दिन में दो बार लेने को कहता है, लेकिन रोगी की जरूरत के अनुसार भी इसकी खुराक को बढ़ाया घटाया जा सकता है, इसलिए डॉक्टर के बताए गए शेड्यूल के मुताबिक ही दवा का सेवन करें। दोनों खुराक के बीच समान समय का अंतराल होना अवश्य होना। इसको लंबे समय तक नहीं खाना चाहिए।

    बीकोसूल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

    • गर्भधारण की प्लानिंग करने वाले लोगों को बीकासूल का सेवन (becosules capsules used for) करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
    • बीकासूल का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।
    • दवा की अंतिम तिथि की जांच करके ही इसका सेवन करें।
    • पैकिंग से की गई छेड़छाड़ वाली टेबलेट का इस्तेमाल ना करें।
    • बीकासूल (becosules tablet) का अधिक मात्रा में सेवन करना आपके लिए हानिकारक होगा।

    बीकोसूल टैबलेट के फायदे (Benefits of becosules capsule in hindi)

    • जो लोग सही तरह से आहार नहीं खाते हैं उन लोगों की भूख बढ़ने में यह दवा लाभकारी (becosules capsules benefits) साबित होती है।
    • शरीर में विटामिन की कमी होने पर इसका सेवन करना अच्छा होता है। इससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता।
    • बीकासूल बी-12 के मिश्रण से बनता है। इसमें विटामिन बी1, बी2, बी3, बी6, फोलिक एसिड, विटामिन – सी तथा कैल्शियम पैंटोथेनाट मौजूद होता है। जिसकी वजह से इसे मल्टी विटामिन कैप्सूल भी कहा जाता है।
    • इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं, क्योंकि इसके साइडडिफेक्ट (becosules side effects) होने की संभावना काफी कम होती है।
    • इस दवा का असर कुछ ही दिनों मे देखने को मिल जाता है।
    • यह मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाती है, इसके लिए डॉक्टर से लिखवाना भी जरूरी नहीं होता, लेकिन फिर भी किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछ लें।

    बीकोसूल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of becosules capsule in hindi)

    इस कैप्सूल से मरीज़ को कई तरह के फायदे होते हैं, लेकिन कम ही संभावना होती है कि इससे स्वास्थ्य पर (becosules capsules side effects) बुरा असर पड़े। अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से आपको कई दिक्कतें हो सकती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    • सिरदर्द
    • कम समय के दस्त
    • रक्तसंलयी ह्रदय का रुक जाना
    • रक्त विकार
    • बार – बार पेशाब आना
    • ऐंठन
    • ख़रास
    • रक्त वाहिकाओं में थक्का
    • पैर दर्द
    • सीने में दर्द
    • चक्कर आना
    • मांसपेशियों में कमजोरी
    • खुजली
    • पूरे शरीर में सूजन
    • फेंफडों में सूजन
    • ट्रांजिटरी ऐक्सेंथेमा (त्वचा का फटना)

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए बीकोसूल टैबलेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • बीकासूल (becosules) का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है, क्योंकि मुझे शराब की लत है?

    यदि आपको शराब की लत है तो आप इसका सेवन शराब के साथ भूलकर भी ना करें, क्योंकि शराब के साथ इसका सेवन करने से विटामिन बी 12 में रूकावट डाल सकता है।

    • मेरी बीवी गर्भवती है उसको विटामिन की कमी और वह खाना भी ठीक से नहीं खाती है। तो इसके लिए मैं उसे यह दवा खिला सकता हूं?

    गर्भवती को कुछ भी खिलाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि इसका असर सीधा बच्चे पर पड़ता है। हालांकि, इस दवा का कोई साइडडिफेक्ट्स तो नहीं होता। डॉक्टर्स इसको खाने की सलाह भी देते हैं, लेकिन फिर भी पूछकर दें।

    • ड्राइविंग के दौरान बीकासूल का ले सकते हैं?

    कई लोगों को मशीनरी या गाड़ी चलाने के दौरान सिर दर्द होने लगता है। ऐसे में बीकासूल (becosules composition) का सेवन करना हानिकारक नहीं होता।

    • बीकासूल का असर कब तक रहता है?

    रोगियों के लक्षणों के मुताबिक ही इसका असर देखने को मिलता है। यह रोगी की शरीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। आराम ना मिलने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

    • यदि गलती से एक्सपायरी बीकासूल खा लिया जाए तो क्या होगा?

    वैसे तो बीकासूल (bikasul) किसी भी तरह का साइडडिफेक्ट्स नहीं करता, लेकिन फिर भी एक्सपायरी दवा का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं होता, यदि दवा के सेवन के पश्चात आपको किसी तरह का लक्षण नज़र आए तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

    अभी आपने इस लेख से बीकासूल (becasules) से जूड़ी सारी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    कोलिकेड ड्रॉप(Colicaid Drops)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ओकासेट टैबलेट(Okacet Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    नाइस टैबलेट(Nise Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ग्रिलिंक्टस सिरप(Grilinctus Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    मोनोसेफ इंजेक्शन(Monocef Injection)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स