[gtranslate]

मोनोसेफ इंजेक्शन(Monocef Injection)- फायदे, उपयोग और नुकसान

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

मोनोसेफ़ इंजेक्शन क्या है? (What is Monocef Injection in Hindi)

मोनोसेफ़-एसबी 1 जीएम इंजेक्शन का इस्तेमाल कई तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किया जाता है जैसे गोनोरिया, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज और फेफड़ों, स्किन, जोड़ों, पेट और ब्लड इन्फेक्शन आदि। हम आपको मोनोसेफ इंजेक्शन (monocef) की पूरी जानकारी देंगें और साथ ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी जानने को मिलेंगें।

कीमत – 47.27 रूपए में (10 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चररAristo Pharmaceuticals Pvt Ltd

मोनोसेफ़ इंजेक्शन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है मोनोसेफ़ इंजेक्शन ? (How does Monocef Injection work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है मोनोसेफ़ इंजेक्शन ? (Composition of Monocef Injection in Hindi)
  3. मोनोसेफ़ इंजेक्शन का सेवन/इस्तेमाल (Monocef Injection uses in Hindi)
  4. मोनोसेफ़ इंजेक्शन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Monocef Injection Related security warnings in Hindi)
  5. मोनोसेफ़ इंजेक्शन की खुराक (Dosage of Monocef Injection in Hindi)
  6. मोनोसेफ़ इंजेक्शन का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Monocef Injection)
  7. मोनोसेफ़ इंजेक्शन टैबलेट के फायदे (Benefits of Monocef Injection in Hindi)
  8. मोनोसेफ़ इंजेक्शन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Monocef Injection in Hindi)

मोनोसेफ़ इंजेक्शन कैसे काम करता है? (How does Monocef Injection work in Hindi)

इस दवा में सेफलोस्पोरिन नामक एंटीबायोटिक पाया जाता है जो बैक्टीरिया को खत्म करता है। इससे आपके शरीर में बढ़ रहा इन्फैक्शन रूकने लगता है। मोनोसेफ 1gm इन्जेक्शन (monocef injection) एक हर्बलायोटिक है। यह बैक्टीरिया को बैक्टीरिया से सुरक्षा कवच (कोशिका भित्ति) बनाने से रोककर मारता है जो उनके जीवित रहने के लिए आवश्यक है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन की सामाग्री (Composition of Monocef Injection in Hindi)

मिलीलीटर समाधान के एक ampoule में 0.85 मिलीग्राम टेरलिप्लसरीन के बराबर 1 मिलीग्राम टेरलिप्रेसिन एसीटेट होता है। प्रत्येक मिलीलीटर में 0.12 मिलीग्राम टेरिलप्रेसीन एसीटेट होता है, जो 0.1 मिलीग्राम टेरलिप्लसरीन से संबंधित होता है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन का सेवन/ इस्तेमाल (Monocef Injection uses in Hindi)

  • इसे केवल डॉक्टर या नर्स से ही लगवाएं।
  • मोनोसेफ इंजेक्शन जीवाणु संक्रमण और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Monocef Injection Related security warnings in Hindi)

    हृदय
    (असुरक्षित)
    अगर आपको दिल से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप मोनोसेफ 1एम जी का इस्तेमाल (monocef injection use) ना करें। इससे आपको परेशानी हो सकती है।
    शराब
    (असुरक्षित)
    मोनोसेफ़ इंजेक्शन को शराब के सेवन के बाद ना लगवाएं , इससे शरीर पर रिएक्शन होने का डर हो सकता है।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    मोनोसेफ़ इंजैक्शन (monocef 1gm) लगने के बाद ड्राइविंग करना सेफ नहीं होगा। कोशिश करें कि आप खुद से ड्राइव ना करें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    अगर आप गर्भवती हैं तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए किसी भी दवा या इंजैक्शन (monocef inj) का प्रयोग ना करें। ऐसा करने से आपके पेट में पल रहे बच्चे को खतरा हो सकता है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    लिवर केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस इंजैक्शन का (monocef uses) प्रयोग करें।

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन की खुराक (Dosage of Monocef Injection in Hindi)

    यह इंजेक्शन केवल इन्फैक्शन होने पर ही दिया जाना चाहिए। अगर इसके अलावा मोनोसेफ़-एसबी 1जीएम इंजेक्शन (monocef injection dosage) किसी नॉर्मल व्यक्ति को दिया जाएगा तो इसका शरीर पर रिएक्शन हो सकता है। साथ ही इस इंजैक्शन को केवल एक डॉक्टर के विशेषज्ञ की देखरेख में ही लें।

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें? (Things to Remember while taking Monocef Injection)

    • दस्त या उल्टी के दौरान इसका इस्तेमाल ना करें।
    • इस इंजैक्शन को केवल डॉक्टर या नर्स द्वारा ही लगाएं।
    • पित्ताशय का रोग है तो मोनोसेफ़ का प्रयोग से बचें।
    • पेट या आंतो की समस्या में इस इंजैक्शन का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।
    • मधुमेह
    • ब्लड क्लॉट
    • विटामिन K की कमी

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन के फायदे (Benefits of Monocef Injection in Hindi)

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन (monocef uses)आपके शरीर में उत्पन्न बैक्टीरिया को खत्म करता है और साथ ही इंफैक्शन या एलर्जी जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

    मोनोसेफ़ इंजेक्शन नुकसान (Side Effects of Monocef Injection in Hindi)

    • उल्टी या चक्कर आना
    • पैनिक अटैक
    • चैस्ट पेन
    • भूख ना लगना
    • सुस्ती
    • पेट दर्द
    • मल में खून
    • पेशाब में जलन

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए Monocef sb 1mg से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के लिए मोनोसेफ़ का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

    देखिए सबसे पहली बात यह इंजैक्शन शारीरिक रूप से होने वाले इंफैक्शन के लिए इस्तेमाल (monocef injection use)किया जाता है। अगर आप इसका प्रयोग मानसिक रूप से ग्रस्त रोगी के लिए करना चाहते हैं तो इसका कोई असर नहीं होगा।

    • क्या मोनोसेफ़ को लेना सुरक्षित है ?

    हां, मगर डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका प्रयोग करें।

    • क्या मोनोसेफ़ इंजैक्शन के दौरान किसी चीज़ का परहेज़ भी करना पड़ता है ?

    वैसे तो इसमें किसी परहेज़ की ज़रूरत नहीं होती लेकिन अगर आपका डॉक्टर आपको किसी चीज़ का परहेज़ बताए तो उसे ज़रूर करें।

    • क्या शराब के सेवन के बाद मोनोसेफ़ इंजैक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

    नहीं, अगर आप ऐसा करेंगें तो इससे आपके शरीर पर (monocef side effects) रिएक्शन हो सकता है।

    हमने इस आर्टिकल में आपको मोनोसेफ़-एसबी 1जीएम इंजेक्शन (injection monocef) से जुड़ी जानकारी दी है और इसके साथ ही मोनोसेफ़ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी आपको जानने को मिलेंगें। यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं

    People Also Viewed

    डेक्सोरेंज सिरप(Dexorange Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ज़ेरोडोल-पी टैबलेट(Zerodol P Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    चेस्टन कोल्ड टैबलेट(Cheston Cold Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मॉन्टेयर-एलसी टैबलेट(Montair Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डिस्प्रिन टैबलेट(Disprin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स