[gtranslate]

चेस्टन कोल्ड टैबलेट(Cheston Cold Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है चेस्टन कोल्ड? (What is Cheston Cold in Hindi)

चेस्टन कोल्ड टैबलेट का इस्तेमाल ज़ुकाम के सामान्य लक्षणों के दिखने पर किया जाता है। इन लक्षणों में बहती नाक, बंद नाक, आंखों में पानी आना और घुटन जैसा महसूस होना शामिल है। इसके अलावा चेस्टन कोल्ड (cheston cold) बुखार और दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं में भी राहत पहुंचाती है।

कीमत – 39 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd.

चेस्टन कोल्ड दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है चेस्टन कोल्ड? (How does Cheston Cold work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है चेस्टन कोल्ड? (Composition of Cheston Cold in Hindi)
  3. चेस्टन कोल्ड का सेवन/इस्तेमाल (Cheston Cold uses in Hindi)
  4. चेस्टन कोल्ड की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Cheston Cold Related security warnings in Hindi)
  5. चेस्टन कोल्ड की खुराक (Dosage of Cheston Cold in Hindi)
  6. चेस्टन कोल्ड का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Cheston Cold)
  7. चेस्टन कोल्ड टैबलेट के फायदे (Benefits of Cheston Cold Tablet in Hindi)
  8. चेस्टन कोल्ड टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Cheston Cold Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है चेस्टन कोल्ड? (How does Cheston Cold Tablet work in Hindi)

चेस्टन कोल्ड में एड्रेनेरजिक रिसेप्टर एगोनिस्ट ( Adrainezic receptor agonist) होने की वजह से बॉडी सीकरेशंस होने से रूकते है। यही वजह है कि चेस्टन कोल्ड टैबलेट (cheston) आंखों में पानी, बंद नाक ज़ुकाम, बहती हुई नाक जैसी समस्या का इलाज करती है।
चेस्टन कोल्ड का सेवन (cheston cold uses) करने से शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिंस रिलीज़ नहीं होता है। बता दें कि प्रोस्टाग्लैंडिंस चोट वाली जगह पर दर्द लालिमा और सूजन पैदा करता है। आपके लिए ये भी जानना ज़रूरी है कि जब दर्द रूकता है तो खून का बहाव बढ़ जाता है और शरीर में हीट और पसीने की कमी होती है जिसकी वजह से चोट की वजह से आया हुआ बुखार कम हो जाता है।
बता दें कि यह स्वभाव से एंटी-हिस्टामाइन है जो एलर्जी के लक्षणों को पैदा होने से रोकता है।

चेस्टन कोल्ड की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Cheston Cold in Hindi)

चेस्टन कोल्ड टैबलेट (cheston cold composition) तीन टैबलेट्स से मिलकर बनी है-

  • सीट्रीज़िन (cetirizine)
  • पेरासिटामोल (Paracetamol)
  • फिनाइलफ्राइन (Phenylephrine)

चेस्टन कोल्ड का सेवन/इस्तेमाल? (Cheston cold uses in Hindi)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    चेस्टन कोल्ड संबंधित सुरक्षित सावधानियां (Chestan Cold Related security warnings in Hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    शराब के साथ चेस्टन कोल्ड को नहीं लेना चाहिए।
    प्रेगनेंसी
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भावस्था के दौरान चेस्टन कोल्ड (cheston tablet) का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। इसलिए चेस्टन कोल्ड लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    स्तनपान स्तनपान के साथ चेस्टन कोल्ड लेना सुरक्षित है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    इससे ड्राइविंग पर कोई असर नहीं पड़ता है ।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति को किडनी संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी चेस्टन कोल्ड की खुराक (cheston cold dosage) में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर किडनी की बीमारी होती है उन्हें चेस्टन कोल्ड लेने के सलाह नहीं दी जाती है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति को लिवर संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी चेस्टन कोल्ड की खुराक (cheston cold medicine) में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर लिवर की बीमारी होती है उन्हें चेस्टन कोल्ड लेने के सलाह नहीं दी जाती है।इसकी खुराक चिकित्सक रोगी की आयु, वजन, मानसिक स्थिति, एलर्जी के इतिहास के अनुसार तय करता है।चेस्टन कोल्ड की सामान्य खुराक लक्षणों की गंभीरता के अनुसार तय की जाती है और दोनों खुराक के बीच कम से कम 4 से 6 घंटे का अंतर होना चाहिए।

    चेस्टन कोल्ड की खुराक (Dosage of Cheston Cold in Hindi)

    डॉक्टर रोगी की स्वास्थ्य के स्थिति के अनुसार दवा (cheston cold tablet) देता है। जैसे रोगी के लक्षण होते हैं उसी के अनुसार खुराक तय की जाती है। आमतौर पर दिन में दो खुराक लेनी चाहिए। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि दोनों खुराकों में 4 से 6 घंटे का गैप होना चाहिए।

    चेस्टन कोल्ड का सेवन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember while taking Cheston Cold)

    • इसका सेवन पानी के साथ करें।
    • ध्यान रखें कि इसका सेवन या तो खाने के साथ करें या उसके बाद।
    • टैबलेट (cipla cheston cold) को कुचलकर या चबाकर नहीं खांए।

    चेस्टन कोल्ड के फायदे (Benefits of Cheston Cold)

    • चेस्टन कोल्ड (cheston syrup) नाक की एलर्जी, आंखों से आने वाले पानी और शरीर के दर्द के लिए भी फयदेमंद है।
    • चेस्टन कोल्ड लेने का फायदा ये है कि इसे खाने के 1 घंटे बाद ही ये अपना असर दिखाना शुरू कर देती है।

    चेस्टन कोल्ड टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Cheston Cold Tablet in Hindi)

    • नींद का न आना
    • कमज़ोरी महसूस होना
    • उल्टी जैसा लगना
    • सांस लेने और छोड़ने में परेशानी
    • पेट का खराब होना

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए चेस्टन कोल्ड से संबंधी कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • Cheston Cold के लगातार सेवन से इसकी आदत पड़ जाती है?

    चेस्टन कोल्ड (cheston cold in hindi) की आदत नहीं पड़ती है क्योंकि यह एडिक्टिव नहीं है।

    • क्या आप चेस्टन कोल्ड टोटल के बारे में बता सकते हैं?

    जी हां, चेस्टन कोल्ड टोटल Ambroxol, Levocetirizine, Paracetamol / Acetaminophen और Phenylephrine का से मिलकर बनी है। यह कॉमन कोल्ड को ठीक करने में काम आती है।

    • मेरी प्रेगनेंसी को 1 महीना हुआ है क्या मैं ज़ुकाम के लिए चेस्टन कोल्ड का सेवन कर सकती हूं?

    आप इसके सेवन से बचें। चेस्टन कोल्ड (cheston cold syrup) की जगह आप Amrutarista की 2 टेबल स्पून रोज़ खाने के बाद पानी के साथ ले सकती हैं।

    • कुछ समय से मेरी नाक में खुजली और गले में खुजली हो रही है। मुझे ऐसा लग रहा की मुझे ज़ुकाम होने वाला है। क्या मैं चेस्टन कोल्ड ले सकता हूं?

    ऐसा हो सकता है कि आपके गले में कोई एलर्जी हो । इसको दूर करने के लिए आप हल्दी वाला दूध पी सकते हैं। आप एंटीएसिड और एंटीएलर्जिक टैबलेट खा सकते हैं। कोशिश करें कि तैलीय और तीखा खाना न खांए।

    • क्या चेस्टन कोल्ड से मेरे पीरियड्स प्रभावित होंगे?

    नहीं इसके सेवन से मासिक धर्म चक्र पर असर नहीं पड़ता है।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    मॉन्टेयर-एलसी टैबलेट(Montair Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डिस्प्रिन टैबलेट(Disprin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नोर्मैक्सीन टैबलेट(Normaxin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एन्ट्रोक्विनोल टैबलेट(Enteroquinol Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डेरिफीलिन टैबलेट(Deriphyllin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स