[gtranslate]

एन्ट्रोक्विनोल टैबलेट(Enteroquinol Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

एंटरोक्विनोल क्या है? (Enteroquinol in Hindi)

एंटरोक्विनोल (enteroquinol tablet) एक एलोपैथी एंटी-अमीबिक दवा है। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर दस्त और परजीवी कीड़े के संक्रमण को खत्म करने के लिए किया जाता है।

कीमत -36.80 रूपए में (20 tablet टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चररEast India Pharmaceutical Works Ltd.

एंटरोक्विनोल दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है एंटरोक्विनोल? (How does Enteroquinol work in Hindi)
  2. एंटरोक्विनोल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Enteroquionol in hindi)
  3. एंटरोक्विनोल का सेवन/इस्तेमाल (Enteroquinol uses in Hindi)
  4. एंटरोक्विनोल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Enteroquinol Related security warnings in Hindi)
  5. एंटरोक्विनोल की खुराक (Dosage of Enteroquinol in Hindi)
  6. एंटरोक्विनोल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Enteroquinol)
  7. एंटरोक्विनोल टैबलेट के फायदे (Benefits of Enteroquinol Tablet in Hindi)
  8. एंटरोक्विनोल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Enteroquinol Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है एंटरोक्विनोल? (How does Enteroquionol work in Hindi)

एंटरोक्विनोल (enteroquinol) डीएनए टॉपोइसोमेरेज़ नाम के एंजाइम को बढ़ने से रोकता है। एंटरोक्विनोल वयस्क परजीवियो को मारकर उन्हे आगे बढ़ने से रोकने के लिए सिस्टका उत्पादन बंद करता है। जिससे दस्त और संक्रमण की समस्या खत्म होती है।

एंटरोक्विनोल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Enteroquionol in Hindi)

एंटरोक्विनोल निम्न तत्वों से मिलकर बना है-

  • Quiniodochlor – 250 MG

एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Enteroquionol tablet Uses in Hindi)

एंटरोक्विनोल टैबलेट का इस्तेमाल (enteroquinol tablet for loose motion) केवल दस्त के लिए ही नहीं नीचे दि गई बीमारियों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

  • गियाराडायसिस (giardiasis)
  • रूसी (Dendruff)
  • आंतों के अमीबिया (Intestinal amoebias)
  • परजीवी कीड़े संक्रमण (Parasitic worm infection)
  • फफूंद संक्रमण (Fungal infections)
  • एक्जिमा (eczema)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एंटरोक्विनोल टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Enteroquionol tablet Related warnings in Hindi)

    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    धुम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है। खासकर यदि आप एंटरोक्विनोल टैबलेट (enteroquinol uses) का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे मे शराब व धुम्रपान को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    यदि आप गर्भवती हैं तो एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    लिवर
    (सावधानी बरतें)
    एंटरोक्विनोल टैबलेट (enteroquinol tablet use) का इस्तेमाल लिवर की बीमारी में किया जा सकता है। लेकिन किसी भी दवा का सेवन सावधानी से करें।

    एंटरोक्विनोल की खुराक (Dosage of Enteroquionol in Hindi

    • एंटरोक्विनोल टैबलेट की खुराक (enteroquinol tablet dosage) चिकित्सक द्वारा रोगी की स्थिति के आधार पर तय किया जाता है।
    • बच्चों को ये दवा देने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    • वयस्कों में एंटरोक्विनोल टैबलेट की खुराक 250 मिलीग्राम रोज़ाना तय की गई है जो की तीन बार लेना होता है।
    • इस दवा (enteroquinol use) को भोजन के बाद या भोजन के पहले भी लिया जा सकता है।

    एंटरोक्विनोल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Enteroquionol)

    • टैबलेट (enteroquinol medicine) को कुचलने और तोड़ने की कोशिश ना करें। इससे दवा की शक्ति कम हो जाती है।
    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में बदलाव करें।
    • एंटरोक्विनोल की दो खुराक में सामान समय का अंतर रखें।
    • यदि आपको दवा में मौजूद तत्व से एलर्जी है तो इसकी जानकारी डॉक्टर को दें।
    • दवा को साबुत ही पानी के साथ निगलकर खाएं।

    एंटरोक्विनोल टैबलेट के फायदे (Benefits of Enteroquionol Tablet in hindi)

    एंटरोक्विनॉल टैबलेट (enteroquinol tablet uses in hindi) एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल अनेक प्रकार के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है ये रूसी, सिर में खुजली, गियार्डियासिस, फंगल इन्फेक्शन, शरीर में यीस्ट इन्फेक्शन, एमीबिक इन्फेक्शन और अनेकों प्रकार के त्वचा संबंधित विकारों के इलाज में मदद करती है।

    एंटरोक्विनोल टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Enteroquionol Tablet in Hindi)

    वैसे तो एंटरोक्विनोल टैबलेट (enteroquinol tablet uses) के कुछ खास दुष्प्रभाव नहीं हैं। लेकिन फिर भी कुछ रोगियों में इसके साइड इफेक्ट देखे जा सकते हैं। यदि आपको टैबलेट लेने के बाद नीचे दिए गए लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो तुरंत समझ जाएं की आपके शरीर पर एंटरोक्विनोल दवा का साइड इफेक्ट हुआ है। इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना बिल्कुल ना भूलें।

    • पेट दर्द।
    • चक्कर आना।
    • खुजली।
    • बाल झड़ना
    • हरा रंग का मल।
    • सरदर्द।
    • जी मिचलाना।
    • सिर चक्कराना।

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए Enteroquionol से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मैं एंटरोक्विनोल टैबलेट की खुराक भूल गया हूं अब मुझे क्या करना चाहिए?

    जैसे ही आपको दवा की खुराक याद आए तुरंत ही खुराक पूरी करें। लेकिन दूसरी खुराक लेने का समय हो गया हो तो पहली वाली खुराक को नज़रअंदाज़ करें।

    • Enteroquionol की अधिक खुराक लेने से क्या होता है?

    अगर एंटरोक्विनोल (tab enteroquinol) की अधिक मात्रा लें तो इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    • क्या एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन करने के बाद ड्राइव कर सकते हैं?

    हां, आप एंटरोक्विनोल टैबलेट लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं क्योंकि ये हमारी ड्राइविंग क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको नींद या चक्कर आए तो इस स्थिति में ड्राइविंग ना करें।

    • एंटरोक्विनोल टैबलेट के साथ किसी भी विशेष खाद्य पदार्थ से बचने की ज़रूरत है?

    नहीं इस दवा के साथ किसी खास खाद्य पदार्थ से परहेज करने की ज़रूरत नहीं है।

    • क्या एंटरोक्विनोल लेने से मुझे इसकी लत लग सकती है?

    नहीं एंटरोक्विनोल (entroquinol) टैबलेट का सेवन करने से इसकी आदत नहीं होती है। लेकिन फिर भी अधिक जानकारी के लिए दवा पर लिखी जानकारी को ज़रूर पढ़ें।

    इस लेख से आपने एंटरोक्विनोल टैबलेट (enteroquinol tablets) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है लेकिन यदि आप किसी अन्य बीमारी के इलाज चाहते हैं तो इस स्थिति में नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    डेरिफीलिन टैबलेट(Deriphyllin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोन्टेक एलसी टैबलेट(Montek Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोन्टीकोप टैबलेट(Monticope Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    क्रैमाफीन सिरप(Cremaffin Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वासोग्रेन टैबलेट(Vasograin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स