[gtranslate]

मोन्टेक एलसी टैबलेट(Montek Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें

मोंटेक एलसी टेबलेट ( What is Montek lc tablet in hindi)

मोंटेक एलसी (montek lc) हिस्टमीन रोधी गुणों वाली एक दवा है जो हिस्टामाइन नामक एक रसायन के कारण होने वाली एलर्जी को कम करने में मदद करती है। यह आमतौर पर चिकित्सक द्वारा निर्धारित किया जाता है जब आप बहती नाक, चक्कर आना, सिरदर्द या बुखार से पीड़ित होते हैं। यदि आप सामान्य सर्दी के लक्षणों से पीड़ित हैं तो यह सलाह दी जाती है कि आप मोंटेक एलसी टैबलेट का सेवन करें।

कीमत– 130.8
मेन्यूफ्रैक्चरर– Sun Pharmaceutical Industries Ltd.

मोंटेक एलसी टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है मोंटेक एलसी? (How does Montek lc works in hindi?)
  2. मोनटेक एलसी की सामाग्री(Ingredients of Montek lc in hindi)
  3. मोनटेक एलसी का सेवन/इस्तेमाल(Montek lc uses in hindi)
  4. मोनटेक एलसी की खुराक( Dosage of Montek lc in hindi)
  5. मोनटेक एलसी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां( Montek lc related security warnings in hindi)
  6. मोनटेक एलसी के फायदे( Benefits of Montek lc in hindi)
  7. मोनटेक एलसी लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान( Precautions before taking Montek lc)

कैसे काम करती है मोंटेक एलसी? (How does Montek lc works in Hindi?)

मोंटेक एलसी (montek lc tablet) टैबलेट चुनिंदा रूप से परिधीय एच 1 रिसेप्टर्स को रोकता है जिससे शरीर में हिस्टामाइन का स्तर कम होता है। यह विशेष रूप से पेट और आंत, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग के कारण होने वाली एलर्जी पर को ठीक करने का काम करता है। यह एक अन्य रासायनिक संदेशवाहक (ल्यूकोट्रिन) को भी अवरुद्ध करता है, इस प्रकार नाक और स्वांसनली में सूजन को कम करता है। इसलिए पूरी तरह से लक्षणों से छुटकारा दिलाता है।

मोनटेक एलसी की सामाग्री(Ingredients of Montek lc in Hindi)

मोनटेक एलसी दो टेबलेट से मिलकर बनी है।

  • Levocetirizine (2.5 mg)
  • Montelukast (4 mg)

मोनटेक एलसी का सेवन/इस्तेमाल(Montek lc uses in Hindi)

मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल काफी बीमारियों से बचने के लिए किया जाता है। हम आपको बताएंगें कि मोंटेक एलसी का प्रयोग कब किया जाता है।

  • एलर्जी
  • रिनिथिस पित्ती
  • अस्थमा
  • फीवर या सामान्य जुकाम

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    मोनटेक एलसी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Montek lc related security warnings in Hindi)

    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    अगर आप किसी भी प्रकार की दिल की बीमारी से गुज़र रहें हैं तो आप मोनटेक एलसी का सेवन ना करें।
    शराब
    (असुरक्षित)
    अगर आप रोज़ाना शराब का सेवन करते हैं तो केवल मोनटेक एलसी ही नहीं बल्कि किसी भी दवा का असर आपके शरीर पर नहीं होगा। शराब के साथ दवा का रिएक्शन हो सकता है जिसके कारण शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है।
    अस्थमा
    (डॉक्टर की सलाह)
    अस्थमा इस रोग में आप मोनटेक एलसी (montek) का सेवन कर सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे डॉक्टर की सलाह से ही लें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भवती महिला इस दवा का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    मोनटेक एलसी के सेवन के बाद नींद आने की संभावना रहती है तो बेहतर होगा कि इसे खाने के बाद आप ड्राइविंग ना करें।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    मोनटेक एलसी के सेवन से लिवर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है तो अगर आप लिवर रोग से ग्रस्त है तो इसका सेवन ना करें।

    मोनटेक एलसी की खुराक( Dosage of Montek lc in Hindi)

    मोनटेक एलसी (montek tablet) की खुराक कई प्रकार के कारणों पर निर्भर करती है जैसे व्यक्ति की आयु, शारीरिक और मानसिक स्थिति आदि।कुछ कारणों जैसे गर्भावस्था, एलर्जी, या अन्य बीमारी के चलते डॉक्टर की सलाह के बिना ना लें। अगर आप किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं तो बिना सलाह के इस दवा के सेवन ना करें। मोंटेक एलसी का सेवन रात में सोने से पहले लेंगें तो ज़्यादा असर करेगी।

    मोनटेक एलसी के फायदे( Benefits of Montek lc in Hindi)

    • अस्थमा और एलर्जी – एलर्जी जैसी समस्याओं में मोनटेक एलसी (montek lc uses) का प्रयोग किया जाता है। यह फेंफडों में सूजन को कम करने में मदद करता है और खांसी, सीने में दर्द जैसी परेशानियों को दूर करता है।
    • पित्ती – इस रोग से त्वचा पर लाल धब्बे पड़ने लगते हैं। खुजली और जलन जैसी समस्या से निजात पाने के मोनटेक एलसी (montec lc) का प्रयोग किया जाता है।

    मोनटेक एलसी के नुकसान( Side effects of Montec lc in Hindi)

    • 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कब्ज, दस्त और उल्टी जैसी परेशानी हो सकती है।
    • 6 से 11 साल तक के बच्चों को बुखार, खांसी और नाक से खून आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
    • 12 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों को शुष्क मुंह, गले में खराश, गले या नाक की सूजन, थकान और नींद का सामना करना पड़ सकता है।

    मोनटेक एलसी लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान( Precautions before taking Montek lc)

    • इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
    • इसे दूध या पानी के साथ भी ले सकते हैं।
    • मोनटेक एलसी (tab montek lc) के सेवन के दौरान तले हुए खाने से परहेज़ करें।
    • इस दवा के सेवन के बाद उल्टी या दस्त जैसी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

    डॉक्टर ने दिए मोनटेक एसली से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या मोनटेक एलसी 5 साल के बच्चे को दे सकते हैं?

    वैसे तो मोनटेक एसली (montek lc side effects) 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ही दी जाती है। लेकिन अपने बच्चें को डॉक्टर से जांच करवाने के बाद ही कोई दवा खिलाएं।

    • मोनटेक एलसी को खाने के बाद नींद आती है?

    जी बिल्कुल, ज्यादातर दवाओं के सेवन से नींद आना आम बात है क्योंकि लोग अक्सर दवा खाने के बाद शरीर को आराम नहीं देते हैं जिसके कारण दवा अपना पूरा असर नहीं दिखा पाती। इसलिए शरीर को पूरी तरह आराम मिल सके इसके लिए नींद का आना एक तरह से अच्छा भी है।

    • क्या मोनटेक एलसी के सेवन के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं ?

    नहीं, जैसा कि ऊपर वाले सवाल के जवाब में ये बताया गया है कि इस दवा के सेवन के बाद नींद आती है तो बेहतर होगा इसे खाने के बाद आप शारीरिक रूप से कोई भी कार्य करें। यह खतरनाक साबित हो सकता है।

    • क्या गर्भवती होने के दौरान मोनटेक एलसी का सेवन किया जा सकता है?

    जब महिला गर्भवती होती है तो उसके शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं ऐसे में किसी भी दवा ते सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के लेना ठीक नहीं होगा।

    हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा (montek lc tab) की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा अगर आपके मन में इस दवा को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    यदि आप (montek lc composition) कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    मोन्टीकोप टैबलेट(Monticope Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    क्रैमाफीन सिरप(Cremaffin Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वासोग्रेन टैबलेट(Vasograin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नूरोकाइंड-एलसी टैबलेट(Nurokind Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    बैंडी-प्लस टैबलेट(Bandy Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स